क्या आप भी Youtube पर Ads से परेशान हैं ? क्या आप भी Youtube Par Ads बंद करना चाहते हैं ? क्या आप Youtube Adblock Extension Download करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिये बहुत फायदेमंद साबित हो सकता हैं। इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े क्योकिं आज हम आपको Youtube Ad Blocker Apk & Youtube Par Ads Kaise Band Kare के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे। जिसे सीखकर के आप यूट्यूब वीडियोस में एड्स को ब्लाक कर सकते हैं।
जब भी हम यूट्यूब पर कोई पढने वाली विडियो, मूवी, वेब सीरीज, गाने सुन रहे होते हैं तब विडियो के बिच में कुछ मिनट का Ad आता हैं। जिसके कारण हमें गुस्सा आने लग जाता है और हमारा ध्यान दूसरी तरफ चला जाता हैं। लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकिं आज हम आपके लिए यूट्यूब विज्ञापन को बंद कैसे करें ? के बारे में बतायेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़कर के Youtube Ads Ko Kaise Band Kare के बारे में आप जान सकते हैं हम उन सभी तरीको को अपने फ़ोन या कंप्यूटर में अपना सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं यूट्यूब पर एड्स बंद कैसे करें ?
यूट्यूब एड्स क्या होता हैं ?
यूट्यूब विज्ञापन, जिसे हम यूट्यूब एड्स भी कहते हैं। यूट्यूब पर विज्ञापनकर्ता अपने उत्पाद का विज्ञापन करते हैं जिसे लाखो लोगो द्वारा देखा जाता हैं। यूट्यूब एड्स गूगल द्वारा चलाया जाता है। यूट्यूब पर वीडियो देखते समय, वीडियो की शुरुआत में, बीच में या अंत में, जो विज्ञापन आपको दिखाई देते हैं, जिन्हें ‘यूट्यूब एड्स’ कहते है।
How To Delete Youtube Search History On Phone
हम आपको बता दे की यूट्यूब विज्ञापन (Youtube Ads) तीन तरह के होते हैं:- डिस्प्ले विज्ञापन, ओवरले विज्ञापन, और स्किपेबल और गैर-स्किपेबल वीडियो विज्ञापन। ये एड्स वीडियो की शुरुआत में, बीच में या अंत में दिखाई देते हैं। जब कोई भी यूट्यूब पर विडियो देखता हैं तो विडियो में उन्हें इन एड्स को देखना ही होता हैं इन एड्स के कारण यूट्यूब की कमाई होती हैं। यूट्यूब एड्स से यूट्यूब तिन हफ्ते में लग भग 12 हजार करोड़ रूपये कमाता हैं।
Youtube Par Ads Kaise Band Kare
यूट्यूब पर एड्स को बंद करने के बहुत सारे तरीके हैं। उन सभी तरीको को हम निचे की तरफ बताये हैं जिन्हें आप पढ़कर व अपनाकर के आप यूट्यूब एड्स को बंद कर सकते हैं।
Youtube प्रीमियम सदस्यता
अगर आप यूट्यूब पर विडियो एड्स को बंद करना चाहते हैं तो आप यूट्यूब प्रीमियम सदस्यता ले सकते हैं। यूट्यूब की प्रीमियम सदस्यता लेकर के आप यूट्यूब विज्ञापन को हमेशा हेमशा के लिए बंद कर सकते हैं और एक्सक्लूसिव सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं।
ब्राउज़र एक्सटेंशन का उपयोग
Youtube Ads Blocked करके के लिए आपको ब्राउजर एक्सटेंशन्स का इस्तेमाल करना चाहिए। जो यूट्यूब विज्ञापनों को ब्लॉक करते हैं। आपको सिर्फ अपने ब्राउज़र के एक्सटेंशन स्टोर में जाकर, ‘youtube Ads Blocker’ लिखर के सर्च करना है और अपने पसंदीदा एक्सटेंशन को इंस्टॉल करना है। इनस्टॉल करने के बाद में आपको Youtube पर एड्स दिखना बंद हो जायेंगे।
वीडियो को स्किप करें
जब भी हम Youtube पर कोई विडियो देखते हैं तब Youtube Ads को स्किप करने का विकल्प होता है। विज्ञापन को स्किप करने के लिए एक काउंटडाउन टाइमर 5 सेकेण्ड तक चलता रहता है, और पांच सेकण्ड पुरे हो जाने के बाद आप विडियो को स्किप कर सकते हैं स्किप करने के बाद में आप विडियो को देख सकते हैं।
मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करके
आप अपने Youtube Ad को ब्लॉक करने के लिए मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करके भी आप यूट्यूब विज्ञापनों को ब्लॉक कर सकते हैं। Youtube Ad Block करने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर के ‘youtube Ads Blocker’ लिखकर के सर्च करना है और अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
यूट्यूब ऐड बंद करने का ऐप
आपको इन्टरनेट पर यूट्यूब एड्स बंद करने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन मिल जाएगी। जिनकी मदद से आप Youtube Ads Block कर सकते हैं। उन्ही एप्लीकेशन के बारे में हमने निचे की तरफ बताया हैं जिन्हें अपने मोबाइल में डाउनलोड करके एड्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलना हैं।
- अब आपको सर्च बॉक्स में Skip Ad लिखकर के सर्च करके इनस्टॉल कर लेना हैं।
- इनस्टॉल कर लेने के बाद में आपको स्किप एड्स एप्लीकेशन को खोलना हैं।
- अब आपको Accessibility Service का एक पॉपप आएगा उसमें Agree बटन पर क्लिक करके Okk करना हैं।
- अब आपको निचे की तरफ स्किप एड्स लिखा हुआ मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं।
- इतना करने के बाद Skip Ads को On कर देना हैं।
अब जब भी आप यूट्यूब पर विडियो देखोगे तब आपके सामने एड्स नहीं आयेंगे और ना ही आपको किसी भी एड्स को स्किप करने की जरूरत होगी एटोमेटिक ऐड स्किप हो जायेगा।
Youtube Adblock Extension
अगर आप कंप्यूटर या किसी ब्राउजर में एड्स ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको Youtube Adblock Chrome Extension को डाउनलोड करना होगा। उस एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लेने के बाद में आपको ब्राउजर में कभी भी कोई भी एड्स दिखाई नहीं देगा तो चलिए। अब जानते हैं वह कौन सी Youtube Adblock Extension हैं। जिसकी मदद से एड्स को बंद किया जा सकता हैं और उस एक्सटेंशनको डाउनलोड कैसे करते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम को खोल लेना हैं।
- अब आपको क्रोम पर Chrome Extensions लिखर के सर्च करके पहली लिंक पर क्लिक कर लेना हैं।
- अब आपको सर्च बॉक्स में Adguard Adblocker लिखकर के Search करना हैं।
- अब आपको Adguard Adblocker लिंक पर क्लिक करना हैं।
- अब आपको Add To Chrome बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना हैं।
- जब भी आप Youtube चलाओगे तब आपके पास Youtube पर कोई भी Ad नहीं आयेंगे।
इस तरह से आप Youtube Adblock Extension को डाउनलोड करने Youtube Ads Blocked कर सकते हैं हमने उम्मीद हैं, की आपको आपके प्रश्न Youtube Adblock Extension कौन सी हैं ? का उत्तर मिल गया होगा अगर फिर भी आपको Youtube Extension Adblock डाउनलोड करने में कोई भी समस्या आती हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
यूट्यूब में ऐड क्यों आती है?
आय का स्रोत
यूट्यूब सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म है जो एक दम फ्री हैं। जिसे देखने के लिए उपयोगकर्ताओं को कुछ भी पैसे नहीं देना पड़ता हैं। ऐसे में Youtube खुद को विकसित करने के लिए और खुद की आय करने के लिए विज्ञापनों का सहारा लेता हैं जिससे Youtube की आय होती हैं और फिर वह खुद को विकसित करता हैं।
वीडियो निर्माताओं की आय
Youtube यूट्यूबर्स को अच्छी विडियो बनाने के लिए पैसे देता हैं यूट्यूबर्स को प्रोत्साहित करता है, जिससे उनका चैनल बढ़ता है यूट्यूबर्सकी आय Youtube पर आने वाली Ad के कारण ही होती हैं। जितनी ज्यादा एड्स उनकी वीडियोस पर आएगी उनको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे और Youtube अपने यूट्यूबर्स को उन एड्स के पैसे उनके बैंक अकाउंट में देता है।
विज्ञापनकर्ताओं के लिए फायदेमंद
ज्ञापनकर्ताओं के लिए, यूट्यूब उन्हें उनके उत्पादों और सेवाओं की जानकारी लोगो तक लाता हैं। जिन्हें देखकर के लोग उनके उत्पाद को खरीदते हैं।
Youtube Par Ads Kaise Band Kare FAQS:-
यूट्यूब एड्स को बंद कैसे करें ?
यूट्यूब पर एड्स बंद करने के लिए आपको Youtube Adblock Extension या ऐप्स को अपने मोबाइल फ़ोन व कंप्यूटर में डाउनलोड करके एड्स को बंद कर सकते हैं।
क्या यूट्यूब एड्स ब्लॉक करने वाली एक्सटेंशन को डाउनलोड कर सकते हैं
जी हाँ, आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में Youtube Adblock Extension को डाउनलोड करके यूट्यूब पर एड्स बंद कर सकते हैं।
क्या यूट्यूब प्रीमियम लेने के बाद एड्स नहीं दिखेंगे
जी हाँ, यूट्यूब की सदस्यता लेने के बाद आपको यूट्यूब पर Ad दिखाई नहीं देंगे।