दोस्तों क्या आप जानते हैं Whatsapp Par Full Dp Kaise Lagaye अगर आपका जवाब नहीं हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होने वाला हैं। क्योकिं आज हम इस लेख में व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाये ? के बारे में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं। इसलिए इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े ताकि आपको Whatsapp Dp Full Photo Kaise Lagaye ? के बारे में सही और सारी जानकारी प्राप्त हो सके।
दोस्तों व्हाट्सएप का इस्तेमाल हम सभी करते ही हैं और व्हाट्सएप पर DP भी लगाते ही हैं। जिससे मैसेज करने वाले को पता चल सकते की वह किस को मैसेज कर रहा हैं। कई बार हम Whatsapp DP यानी Whatsapp Profile Photo को समय समय पर बदलते रहते हैं।
लेकिन बहुत बार ऐसा होता हैं की Whatsapp Par Full DP लग नहीं पाती हैं। हम फोटो का कुछ हिस्सा ही प्रोफाइल फोटो के रूप में लगा सकते हैं। इसलिए बहुत सारे लोग गूगल पर How To Put A Full Picture On Whatsapp Profile & How Can I Put My Full Picture On Whatsapp लिखकर के सर्च करते रहते हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान मिल नहीं पता हैं।
इसलिए इसी समस्या को ध्यान में रखकर के आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक और एप्लीकेशन लेकर आये हैं। जिनकी मदद से आप Whatsapp Dp Me Full Photo लगा सकते हैं। हमने उन ट्रिक और व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने वाले ऐप के बारे में निचे की तरफ बताया हैं।
व्हाट्सएप डीपी क्या होती हैं ? DP Meaning In Whatsapp
दोस्तों हम डीपी व्हाट्सएप, Instagram, ट्विटर, फेसबुक आदि सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर लगाते हैं। जिसका मतलब “Display Picture” होता हैं, जिसे हिंदी में “प्रदर्शन चित्र” कहते हैं। डिस्प्ले पिक्चर को शॉट कट में डीपी कहते हैं Whatsapp पर जब कोई व्यक्ति अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो सेट करता है, तो उसे DP कहा जाता है।
आज जो भी फोटो या पिक्चर लगाते हैं वह आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई देती है। जिसे सिर्फ आपके कॉन्टेक्ट्स देख सकते हैं लोग अपने मूड, खुशियों, या किसी खास अवसर पर डीपी लगाते हैं या फिर बदलते रहते हैं।
Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye
Whatsapp में आपको Whatsapp Par Full DP लगाने का ओपसन कही पर भी दिखाई नहीं देगा। आपको गूगल प्ले स्टोर से Whatsapp Par Full DP Lagane Wala App Download करना होगा। तब ही आप व्हाट्सएप में फुल डीपी लगा सकते हैं। हमने निचे की तरफ उस एप्लीकेशन के बारे में बताया हैं। आप उस स्टेप को फॉलो करके उस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर को खोलना हैं।
- स्टेप 2. अब आपको Whatscropping App लिखकर के सर्च करना हैं।
- स्टेप 3. अब आपके सामने Whatscropping App आ जायेगा इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4. कुछ समय बाद आपके मोबाइल में Whatscropping App डाउनलोड हो जायेगा।
- स्टेप 5. फिर आपको Whatscropping App को खोलना हैं।
- स्टेप 6. अब आपके सामने दो ओपसन आयेंगे आपको दुसरे वाले ओपसन पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 7. क्लिक करने के बाद आपको जिस फोटो को Whatsapp Par Full DP लगाना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
- स्टेप 8. सलेक्ट करने के बाद में आपकी PIC सामने आ जाएँगी।
- स्टेप 9. आपको निचे की तरफ कुछ ओपसन दिखाई दे रहे होंगे। अगर आपको फोटो के बैकग्राउंड का कलर Blur करना हैं तो आपको दुसरे नंबर वाले बटन पर क्लिक करके Fast Blur वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 10. इतना करने के बाद आपकी फोटो का बैकग्राउंड Blur हो जायेगा।
- स्टेप 11. अब आपको शेयर वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ Whatsapp का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 12. अब आप Whatsapp की प्रोफाइल फोटो पर पहुच जाओगे अगर आपको यह फोटो आपकी Whatsapp DP में लगाना चाहते हैं, तो आपको Done बटन पर क्लिक करना होगा।
Done बटन पर क्लिक करने के बाद आप आपकी फोटो आपके Whatsapp DP में लग जाएगी इस तरह से आप से Whatsapp Par Full DP लगा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाये बिना ऐप के ?
अगर आप अपने मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड किये बिना व्हाट्सएप पर डीपी लगाना चाहते हैं, तो आपको निचे बताई गयी स्टेप को फ़ॉलो करना होगा।
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपनी फोटो को ओपन करना हैं जिसे आप व्हाट्सएप डीपी पर लगाना चाहते हैं।
- स्टेप 2. फिर आपको निचे की तरफ एडिट का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 3. अब आपको फ्रेम आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 4. इतना करने के बाद आपको 1:1 फ्रेम को सिलेक्ट करके Okk करना हैं।
अब आपकी फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगने को तैयार हो गयी हैं। अब आप इस फोटो को Whatsapp Dp में लगा सकते हैं।
Whatsapp Par Full DP Lagane Wala App
Whatsapp पर फुल DP लगाने वाले बहुत सारे एप्लीकेशन आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप Whatsapp Par Full DP लगा सकते हैं। लेकिन आज हम आपको बेस्ट व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने वाले एप्स के बारे में निचे की तरफ बताया हैं जिन्हें डाउनलोड करके आप कुछ ही मिनट के अंदर अपनी फुल फोटो व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं।
Whatscrop – Set Full Size DP
Whatscrop एक प्रकार का Whatsapp Par Full DP Lagane Wala App हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर फुल फोटो लगा सकते हैं यह एप्लीकेशन आपको किसी फोटो को क्रॉप किये बिना आपकी फोटो को फुल करके देता हैं। जो व्हाट्सएप की डीपी में लग सके।
इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.6* की रेटिंग मिली हुयी हैं इस एप्लीकेशन को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। अब आप सोच सकते हैं की कितना अच्छा Whatsapp Par Full DP Lagane Wala App हैं।
Wa Crop – Set Full Size DP
Wa Crop भी एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जो आपको Whatsapp Par Full DP लगाने की अनुमती देता हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप लाइव फोटो क्लिक करके भी व्हाट्सएप पर DP लगा सकते हैं और गैलरी में जाकर के भी फुल फोटो लगा सकते हैं यह बहुत ही शान्दार एप्लीकेशन हैं।
इस एप्लीकेशन में आप किसी भी फोटो और फोटो का बैकग्राउंड को Blur भी कर सकते हैं और उस फोटो को डाउनलोड भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप की सहायता से आप इस एप्लीकेशन से ही फोटो को सेट कर सकते हैं।
Wa Crop App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 3.9* की रेटिंग मिली हुयी है और 10 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। इस एप्लीकेशन को निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी देखे :-
- GB Whatsapp Update Kaise Kare
- Whatsapp Call Recording Kaise Kare
- How To Send PDF File On Whatsapp
- Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
- Whatsapp Message Padhne Wala Apps
- End To End Encrypted Meaning In Hindi
- Whatsapp Per English Me Chat Kaise Kare
Conclusion
आज हमने आपको इस पोस्ट मे बताया है की “Whatsapp Par Full DP Kaise Lagaye” या How To Put A Full Picture On Whatsapp Profile आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपको Whatsapp Par Full DP फोटो लगाने में कोई समस्या आती हैं, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद !