Whatsapp Message Padhne Wala Apps 2023

क्या आपको पता हैं Whatsapp Message Padhne Wala Apps कौन कौन से हैं। अगर आपको पता नहीं हैं, तो आज हम आपको Whatsapp Message Padhne Wala Apps के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे। जिसकी मदद से आपको व्हाट्सएप्प के मैसेज पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप्प मैसेज पढने वाले ऐप्स ही आपको मैसेज पढ़कर के बता देंगे आपको तो सिर्फ सुनना ही पड़ेगा।

दोस्तों हम सभी जानते ही हैं की Whatsapp एक मैसेजिंग ऐप हैं। जिसने हमारे जीवन को बदल दिया हैं Whatsapp से हम किसी को भी मैसेज, विडियो कॉल, ऑडियो कॉल, फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते हैं।

कभी कभी Whatsapp पर हमारे पास बड़े बड़े मैसेज आते हैं। जो की काफी महत्वपूर्ण होते हैं उनको पड़ना हमारे लिए जरुरी होता हैं। लेकिन इतने बड़े मैसेज को पड़ने में काफी ज्यादा समय लग जाता हैं और जोर भी आने लग जाता हैं इसलिए आज हम आप सभी के लिए Best Whatsapp Message Padhne Wala Apps लेकर के आये हैं।

जिनको आपको अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा और फिर वह ऐप मैसेज को पढ़कर के आपको सुनाएगा। आपको मैसेज पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए अब जानते हैं Whatsapp Message Padhne Wala Apps के बारे में

Whatsapp Message Padhne Wala Apps

इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे Whatsapp Message Padhne Wala App मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप Whatsapp मैसेज पढ़ सकते हैं। आज हम आपको उन्ही एप्स के बारे में बता रहे हैं जिनको आप निचे दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

T2S App : Read Aloud

टेक्स्ट-टू-स्पीच (T2S: Read Aloud) एक ऐसी एप्लीकेशन हैं। जो लिखे गए टेक्स्ट को ऑडियो में कन्वर्ट करता है, ताकि उसे सुना जा सके। यह आमतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होता है जो चाहते हैं, कि वे बिना पढ़े ही किसी टेक्स्ट को सुन सके यह बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप Whatsapp के मैसेज को आसानी से सुन सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपको किसी भी मैसेज को पढ़कर के सुनाएगी जिससे आपको लिखे हुए टेक्स्ट को पढने की जरूरत नहीं होगी।

टेक्स्ट-टू-स्पीच ऐप के फीचर्स

  • टेक्स्ट-टू-स्पीच ऐप को बैकग्राउंड में भी चला सकते हैं ताकि आप अन्य काम कर सकें।
  • टेक्स्ट-टू-स्पीच ऐप आपको Pdf, Epub इनको भी पढ़कर के सुनायेगा।
  • आप इसकी स्पीड और पिच को अपने अनुसार बदल भी सकते हैं।
  • टेक्स्ट-टू-स्पीच ऐप सभी भाषाओ में भी उपलब्ध हैं।
App NameT2S App : Text To Voice
App Size9.0 MB
App Rating4.1*
Downlods5 M

Message Reader For Whatsapp

Message Reader For Whatsapp भी Whatsapp के मैसेज पढने वाला ऐप है। जो Whatsapp के मैसेज को ऑडियो में कन्वर्ट करके उन्हें पढ़ कर सुनाता है। यह एप्लीकेशन भी बहुत पोपुलर हैं। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है जो ड्राइविंग करते हैं, जिन्हें मैसेज पढ़ने का समय नहीं होता है। या जिनको दिखाई नहीं देता हैं।

मैसेज रीडर फॉर Whatsapp के फीचर्स

  • इस ऐप में आपको विभिन्न भाषा देखने कोई मिलेगी।
  • नए मैसेज आते ही ऐप उन्हें ऑटोमैटिक आपको पढ़कर के सुनाएगा।
  • यह न केवल इंडिविजुअल चैट्स, बल्कि ग्रुप चैट्स के मैसेज को भी पढ़ सकता है।
  • आप इस एप्लीकेशन की सेटिंग कर सकते हैं आप चुन सकते हैं कि कौन से मैसेज पढ़े जाएं और कौन से नहीं।
App NameMessage Reader For Whatsapp
App Size3.6 MB
App Rating3.7 *
Downlods100 K

Text To Speech ( TTS )

Text To Speech App भी एक प्रकार का Whatsapp Message Padhne Wala Apps हैं जिसकी मदद से आपको मैसेज पढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एप्लीकेशन अपने आप ही मैसेज को पढ़कर के आपको सुनाएगी। इस एप्लीकेशन में आपको कण्ट्रोल ऑडियो आप ओपसन भी मिलेगा।

जिसकी मदद से आप ऑडियो को अपने अनुसार कण्ट्रोल कर सकते हैं इसके अलावा आप ऐप के बोलने की स्पीड को भी कम जयादा कर सकते हैं। इस Text To Speech App में आपको सभी देशो की भाषा देखने को मिलेगी। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल विदेशो में भी किया जाता हैं।

टेक्स्ट टू स्पीच ऐप पीडीएफ फाइल को भी सपोर्ट करता हैं जिनको आप अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं और आप उनको कभी भी सुन सकते हैं यह बहुत ही अच्छा मैसेज पढने वाला ऐप हैं।

App NameText To Speech ( TTS )
App Size3.9 MB
App Rating4.6*
Downlods1 M

टेक्स्ट टू स्पीक्ट ऐप फीचर्स

  • आप ऐप को बैकग्राउंड में भी चला सकते हैं।
  • TTS ऐप्स PDF, Epub, और अन्य फॉर्मेट्स को भी सपोर्ट करता हैं।
  • टेक्स्ट टू स्पीक्ट ऐप विभिन्न भाषाओं और उपभाषाओं में टेक्स्ट को पढ़कर के सुनाता हैं।
  • आप इस ऐप की स्पीड और पिच को अपने अनुसार बदल सकते हैं।

Accessibility से मैसेज कैसे पढ़े ?

अभी हमने Apps की सहायता से Whatsapp Message Padhne Wale Apps के बारे में जाना हैं अब हम बिना ऐप डाउनलोड किये बिना Whatsapp मैसेज पढने के बारे में जानेंगे आसान शब्दों में मोबाइल में बिना ऐप डाउनलोड किये बिना Whatsapp मैसेज पढ़कर सुनाने के तरीके को हमने निचे की तरफ बताया हैं आप उसे ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की Setting में जाना हैं।
  • अब आपको निचे की तरफ Additional Settings लिखा हुआ मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपको Accessibility लिखा हुआ मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।

  • फिर आपको उपर की तरफ Vision का ओपसन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।

  • इतना करने के बाद आपको Slect To Speak वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपको Shortcut बटन वाले ओपसन पर क्लिक करके On करना हैं।

  • अब आप जिस भी मैसेज को पढना चाहते हैं उसको सलेक्ट करना हैं फिर मैसेज अपने आप पढने लग जायेगा।

इस तरह से आप आप Accessibility की मदद से मैसेज पढ़ सकते हैं वो भी आसानी से।

Whatsapp Message Padhne Wala App Video

Leave a Comment