Whatsapp Call Recording Kaise Kare:- हम सभी जानते ही हैं, की व्हाट्सएप हमारी रोज्मरा की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया हैं। व्हाट्सएप का इस्तेमाल छोटे से बच्चे से लेकर के बड़े बुजुर्ग तक करने लगे हैं। व्हाट्सएप की मदद से हम परिवार से दूर रहकर के भी विडियो कॉल, ऑडियो कॉल पर बचतचित कर सकते हैं। इस्तना ही नहीं हम व्हाट्सएप की मदद से किसी को भी विडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि शेयर कर सकते हैं।
व्हाट्सएप का बहुत सारे लोग बिज़नेस के लिए भी इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग पर्सनल इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार परिस्थिथि ऐसी आ जाती हैं की हमें व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग (Whatsapp Call Recording) करना होता हैं। लेकिन कुछ लोगो को इसके बारे में पता नहीं होता हैं, और व गूगल पर Whatsapp Call Recording Kaise Kare, Whatsapp Call Recording App के बारे में सर्च करते रहते हैं।
लेकिन उनको सही जानकारी मिल नहीं पाती हैं। इसलिए आज हम आप सभी के लिए व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें ? के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे इसके अलावा व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग ऐप के बारे में भी बतायेंगे जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकोगे।
व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग क्यों करें ?
सबसे पहले हम व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग क्यों करनी चाहिए के बारे में जानते हैं। व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने के कई कारण हो सकते हैं हमने कुछ कारणों के बारे में निचे की तरफ बताया हैं।
- डॉक्युमेंटेशन: बहुत बार हम व्हाट्सएप कॉल पर हम कुछ जरूरी बातें करते हैं। जो हम बाद में भूल जाते हैं। व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग से आप बाद में उस जानकारी देख सकते हैं। जिससे आपको बाते याद आ जायेगी।
- प्रूफ: जब भी हम व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल के तहत बात करते हैं, तो उस समय व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने से आप सामने वाले की बाते भी रिकॉर्ड हो जाती हैं जिससे रिकॉर्डिंग प्रूफ के रूप में काम आ सकती है।
- ट्रेनिंग और विकास: कॉल रिकॉर्डिंग ट्रेनिंग और व्यक्तिगत विकास में भी काम में आती है।
- सुरक्षा: व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कुछ लोग अपनी सुरक्षा के लिए रिकॉर्ड करते हैं, खासकर जब वे अनजान लोगों से बात कर रहे होते हैं।
Whatsapp Call Recording Kaise Kare ?
व्हाट्सएप में कॉल रिकॉर्डिंग करने का कोई भी ओपसन नहीं होता हैं। जिसके कारण हम महत्वपूर्ण कॉल्स की रिकॉर्डिंग कर नहीं पाते हैं लेकिन हमने आप सभी के लिए Whatsapp Call Recording App के बारे में निचे की तरफ बताया हैं आप उन्हें डाउनलोड करके व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
हमने निचे की तरफ कुछ स्टेप में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें के बारे में सारी डिटेल्स बताई हैं। आप उन सभी स्टेप को ध्यान से फॉलो करके व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करना सिख सकते हैं।
- स्टेप 1. व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
- स्टेप 2. फिर आपको सर्च बॉक्स के अंदर Call Recorder – Cube ACR लिखकर के सर्च करना हैं।
- स्टेप 3. अब आपके सामने Cube ACR App आ जायेगा आपको Install बटन पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 4. क्लिक करने के कुछ समय बाद Whatsapp Call Recording App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।
- स्टेप 5. अब आपको Call Recorder Cube ACR App को ओपन करना हैं।
- स्टेप 6. अब आपको निचे की तरफ Next का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 7. अब आपके पास Permission मांगेगा आपको निचे की तरफ Grant Permissions बटन पर क्लिक करके Allow करना हैं।
- स्टेप 8. अब आपको Add Cube To Autostart बटन पर क्लिक करके Cube ACR App पर क्लिक करके On करना हैं।
- स्टेप 9. इसके बाद यह आपसे Geo Tagging की परमिशन मांगेगा। Yes पर क्लिक करके आपको परमिशन दे देनी है।
- स्टेप 10. अब आपका Cube ACR App तैयार हो गया हैं जब भी आपको Recording करनी हो तब आपको Cube ACR App ओपन करना हैं और निचे की तरफ माइक का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।
इतना करने के बाद आपकी Call Recording चालू हो जाएगी आप बाद में इसी एप्लीकेशन में आकर के सुन सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं।
Whatsapp Call Recording App डाउनलोड करें।
आपको Whatsapp Ki Call Recording करने वाले ऐप्स इन्टरनेट पर बहुत सारे मिल जायेंगे। जिनको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं लेकिन आज हम आपको बेस्ट व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाले ऐप्स के बारे में बतायेंगे जो आपकी प्राइवेसी की भी सुरक्षा करेंगे।
अगर आप Whatsapp Ki Call Recording करने वाले ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो निचे दिए गए एप्स में से आप कोई सा भी ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके व्हाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Call Recorder – Auto Recording App
कॉल रिकॉर्डर ऐप भी एक व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने वाला ऐप हैं इस ऐप के माध्यम से आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग को अच्छी क्वालिटी के साथ कॉल रेकॉर्ड कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डर ऐप ऑटो रिकॉर्डिंग ऐप हैं। जो ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्ड करता हैं जैसे ही आपके पास कभी कॉल आयेगा तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर कॉल रिकॉर्डिंग का एक ओपसन आ जायेगा।
जिस पर क्लिक करके आप व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फिचेर्स भी मिलेंगे। जिनका आप इस्तेमाल पर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको डार्क थीम का भी ओपसन मिलेगा जिससे आप थीम को ब्लैक कर सकते हैं।
कॉल रिकॉर्डर ऐप की मदद से आप किसी भी ऐप को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उस रिकॉर्डिंग को आप किसी और को भी शेयर कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डर ऐप बहुत ही पॉपुलर व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग एप्लीकेशन हैं।
App Name | Call Recorder – Auto Recording App |
Rating | 4.0* |
MB | 15 |
Downloads | 1CR+ |
App Call Recorder App
अगर आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, App Call Recorder App एक शान्दार एप्लीकेशन हैं। जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। यह ऐप आपको Android और IOS प्लेटफॉर्म पर आसानी से मिल जायेगा इस ऐप की सहायता से आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप कॉल्स की ऑडियो क्वालिटी को भी सलेक्ट कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग को ऑटोमेटिक या मैन्युअल मोड में सेट कर सकते हैं इतना ही नहीं आप रिकॉर्डेड कॉल्स को क्लाउड पर अपलोड कर सकते हैं।
App Name | App Call Recorder App |
Rating | 3* |
MB | 17 |
Downloads | 10L+ |
CallApp: Caller Id & Block App
Callapp एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड फोन ऐप है जो न केवल कॉलर आईडी की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि अनचाहे कॉल्स को भी ब्लॉक करता है। Callapp भी Whatsapp Call Recording App हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
इतना ही नहीं CallApp में आपको बहुत सारे फिचेर्स भी मिलेंगे जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको कॉलर आईडी का भी ओपसन मिलेगा जिससे आप जान सकते हैं, की कौन कॉल कर रहा हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अनचाहे नंबर्स को आसानी से ब्लॉक भी कर सकते हैं और अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप सभी तरह की कॉल रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
App Name | CallApp: Caller Id & Block App |
Rating | 3.9* |
MB | 36 |
Downloads | 10CR+ |
Whatsapp Video Call Recording Kaise Kare
अगर आप Whatsapp Video Call Recording करना चाहते हैं, तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके आप Whatsapp Ki Video Call Recording आसानी से कर सकते हैं।
- स्टेप 1. सबसे पहले आपको आपके मोबाइल की Setting को खोलना हैं।
- स्टेप 2. अब आपको Screen Recorder लिखकर के सर्च करना हैं।
- स्टेप 3. फिर आपको Screen Recorder का ओपसन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 4. फिर आपको रेड बटन पर क्लिक करके Screen Recorder को चालू करना हैं।
- स्टेप 5. अब आपकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग ओन हो जाएगी आब आप Whatsapp Video Call Recording कर सकते हैं।
इस तरह से आप Whatsapp Video Call Recording कर सकते हैं। हमें उम्मीद हैं की आपको आपके प्रश्न Whatsapp Video Call Recording Kaise Kare का उत्तर मिल गया होगा।