Visiting Card Kaise Banaye:- भारत देश में कई लोग नौकरी करते हैं तो कई लोग खुद का बिज़नेस करते हैं। जो लोग अपनी सेवा या व्यसाय करते हैं उनके लिए विजिटिंग कार्ड महत्वपूर्ण होता हैं। जिससे वह अपने व्यवसाय और सेवा को लोगो को बता सके जैसे की हम किसी शॉप, मोबाइल की शॉप या डॉक्टर के पास जाते हैं तो वह हमें एक कार्ड देते हैं जिसे विजिटिंग कार्ड कहते हैं उस कार्ड में उसके बारे में सब कुछ लिखा हुआ होता हैं।
अगर आप भी कोई बिज़नेस करते हैं और आप अपने बिज़नेस के लिए विजिटिंग कार्ड बनाना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये मोबाइल से तो आप एक दम सही जगह पर हैं। क्योकिं आज हम आपको विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये, बिज़नेस विजिटिंग कार्ड कैसे बनाये के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
विजिटिंग कार्ड एक प्रकार का बिज़नेस कार्ड होता हैं जिस प्रकार व्यक्ति को अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड या वोटर कार्ड की जरूरत होती हैं वैसे ही अपनी सेवा या व्यवसाय के बारे में बताने के लिए विजिटिंग कार्ड की जरूरत होती हैं। क्योकिं विजिटिंग कार्ड में आपके बिज़नेस के बारे में सारी जानकारी होती हैं। जिससे अलगले व्यक्ति को आपके कार्य के बारे में पता होता हैं।
Visiting Card Kya Hota Hai ?
विजिटिंग कार्ड एक कागज का कार्ड होता हैं जिसे बिज़नेस कार्ड भी कहते हैं। विजिटिंग कार्ड एक छोटा सा कार्ड होता हैं जिसमे नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, कंपनी का नाम, कंपनी का पता, ईमेल आईडी, किस तरह का बिज़नेस हैं आदि लिखा हुआ होता हैं। आप भी अपने बिज़नेस के बारे में विजिटिंग कार्ड में लिख सकते हैं।
- मेरा राशन कार्ड ऐप क्या हैं?
- शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स
- कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप
- मोबाइल में ऐप डाउनलोड कैसे करें
- किसी भी फोटो का स्केच कैसे बनाये ?
- मुब्बल ऐप क्या हैं ? डाउनलोड कैसे करें ?
विजिटिंग कार्ड बहुत तरफ के होते हैं। आप अपने मन पसंद डिज़ाइन का विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा आप उसकी साइज़ को भी कम ज्यादा कर सकते हैं जिससे की आप अपने बिज़नेस के बारे में लोगो को आसानी से बता सके।
विजिटिंग कार्ड की मदद से आप ग्राहकों को आपकी शॉप पर बुला सकते हैं विजिटिंग कार्ड में मोबाइल नंबर और पता होने के कारण ग्राहक उस शॉप पर आते हैं। क्योकिं उनको वह वस्तु या सेवा उस जगह पर मिल जाती हैं मानलीजिये की आपकी मोबाइल की शॉप हैं तो आप अपनी शॉप के विजिटिंग कार्ड में मोबाइल, ईरफ़ोन, चार्जर, बेक कवर आदि के बारे में उस विजिटिंग कार्ड में लिख सकते हैं। जिससे लोगो को पता चल सके की उस दुकान पर वह वस्तु भी मिलती हैं।
Online Visiting Card Kaise Banaye
आपको इन्टरनेट पर विजिटिंग कार्ड बनाने वाली बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो आपको ऑनलाइन बिज़नेस कार्ड बना कर के दे सकती हैं। विजिटिंग कार्ड बनाने से पहले हम आपको बता दे की आप अपने अनुसार बिज़नेस कार्ड बना सकते हैं और उसका साइज़ भी डिसाइड कर सकते हैं। लेकिन बिज़नेस कार्ड आप अपने बिज़नेस के अनुसार ही बनाये और उसे सिंपल ही रखे।
चलिए अब जानते हैं ऑनलाइन विजिटिंग कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन कौन सी हैं। जिससे आप अपने बिज़नेस के लिए विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं।
- सब से पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Vistaprint.In वेबसाइट पर जाना हैं।
- अब आपको उपर की तरफ Visiting Cards का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको बहुत सारे कार्ड्स दिखाई देंगे उनमे से आपको भी कार्ड अच्छा लगता हैं उस पर क्लिक करके उसे ओपन करें।
- आप जिस भी Visiting Card पर क्लिक किये थे वह खुल जायेगा और अब आप उसे एडिट कर सकते हैं इसमें आप अपना नाम, जॉब टाइटल, एड्रेस, मोबाइल नंबर बहुत कुछ लिख सकते हैं।
Visiting Card तेयार हो जाने के बाद में Next बटन पर क्लिक करके आप Visiting Card डाउनलोड कर सकते हैं।
Visiting Card Banane Ka App Download
क्या आपको पता हैं Mobile Se Visiting Card Kaise Banaye अगर आप ऑनलाइन वेबसाइट के अलावा अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से विजिटिंग कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप Visiting Card Banane Ka App Download कर सकते हैं। विजिटिंग कार्ड ऐप्स की मदद से आप आसानी से विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं और उस कार्ड को कभी भी एडिट भी कर सकते हैं।
- विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना हैं।
- अब आपको उपर की तरफ सर्च बॉक्स में Visiting Card Maker लिखकर के सर्च करना हैं।
- आपके सामने जो ऐप आएगा उसे इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके अपने फोन में डाउनलोड करें।
- अब आपको Visiting Card App को खोलना हैं।
- अब अपनी भाषा सलेक्ट करें।
- अब आपके सामने बहुत सारे ओपसन आ जायेंगे उनमे से आपको Create बटन पर क्लिक करना हैं।
- इतना करने के बाद में आपके सामने Name, Phone Number, Email, Job Titel, Company Name, Adress, Website, Company Tag Line में अपनी डिटेल्स भर सकते हैं और इनके पास में आपको Logos और Uplod का बटन मिलेगा आप इन पर क्लिक करके आपने विजिटिंग कार्ड में लोगो लगा सकते हैं।
- जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करोगे तब आपके सामने बहुत सारे विजिटिंग कार्ड आ जायेंगे उनमे से आप अपने मन पसंद विजिटिंग कार्ड पर क्लीक करें।
- इतना करने के बाद में आपका विजिटिंग कार्ड आपके सामने आ जायेगा अब आप चाहे तो इनमे एडिटिंग भी कर सकते हैं एडिटिंग हो जाने के बाद में उपर की तरफ डाउनलोड बटन मिलेगा उस पर क्लीक करें।
- अब आपका विजिटिंग कार्ड आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा।
इस तरह से आप विजिटिंग कार्ड ऐप की मदद से अपना विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Business Card Maker
Business Card Maker App की मदद से आप अपने बिज़नेस के लिए विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको अलग अलग तरह के विजिटिंग कार्ड मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बिज़नेस के लिए एक अच्छा कार्ड बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में में आपको अपने बिज़नेस का नाम मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि लिखने के ओपसन मिलेंगे उसके अलावा अपना खुद का टेम्पलेट भी उपलोड करके विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं। यह बहुत ही शनदार विजिटिंग कार्ड एप्लीकेशन हैं।
विजिटिंग कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ?
विजिटिंग कार्ड कई प्रकार के होते हैं, जो विभिन्न उद्देश्यों और व्यवसायों की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। हमने निचे कुछ विजिटिंग कार्ड के बारे में बताया हैं आप उन्हें देख सकते हैं।
- स्टैंडर्ड विजिटिंग कार्ड: स्टैंडर्ड विजिटिंग कार्ड सबसे सामान्य तरह के कार्ड होते हैं जो व्यक्ति का नाम, पद, मोबाइल नंबर, एड्रेस आदि की जानकारी देते हैं।
- पिक्चर विजिटिंग कार्ड: पिक्चर विजिटिंग कार्ड में व्यक्ति की फोटो भी शामिल होती है, ताकि लोग आसानी से पहचान सकें की यह किसका विजिटिंग कार्ड हैं।
- सोशल मीडिया विजिटिंग कार्ड: सोशल मीडिया विजिटिंग कार्ड व्यक्तिगत ब्रांडिंग और सोशल मीडिया पहुंच को बढ़ावा देने के लिए होते हैं।
- कॉर्पोरेट विजिटिंग कार्ड: इस तरह के विजिटिंग कार्ड बड़ी कंपनियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किये जाते हैं।
- व्यावसायिक विजिटिंग कार्ड: विशेष व्यावसायिक जैसे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर इत्यादि के लिए तैयार किए जाते हैं।
- व्यापारिक विजिटिंग कार्ड: व्यापारिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए जाने वाले कार्ड।
- प्रीमियम विजिटिंग कार्ड: प्रीमियम विजिटिंग कार्ड में अच्छी क्वालिटी, मटेरियल और खास प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग होता है।
- वर्चुअल विजिटिंग कार्ड: वर्चुअल विजिटिंग कार्ड के बारे में आपने कभी ना कभी तो जरुर सुना होगा यह कार्ड डिजिटल (ऑनलाइन) रूप में होते हैं और ईमेल, सोशल मीडिया, वेबसाइट इत्यादि के माध्यम से शेयर किए जाते हैं।
विजिटिंग कार्ड में क्या लिखना चाहिए ? (Visiting Card Ideas)
विजिटिंग कार्ड में आपको महत्वपूर्ण बाते ही लिखनी चाहिए। जो हमने निचे की तरफ बतायी हैं।
- नाम: व्यक्ति का पूरा नाम और उसकी उपाधि, अगर कोई हो।
- पद या डिजिगनेशन: व्यक्ति का व्यवसायिक पद या डिजिगनेशन।
- कंपनी का नाम: जिस संगठन में व्यक्ति काम करता है, उसका नाम।
- संपर्क जानकारी: फोन नंबर, ईमेल पता, फैक्स नंबर आदि।
- वेबसाइट: व्यावसायिक वेबसाइट या ब्लॉग अगर हो।
- कंपनी का पता: व्यावसायिक स्थान का पूरा पता।
- सोशल मीडिया हैंडल: ट्विटर, लिंक्डइन, फेसबुक आदि।
यह भी सीखे