Video App Banane Wala Download Kare 2023

Video App Banane Wala. अगर आप Best Video Editor & Maker App की तलाश में हैं, तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। क्योकि आज हम आपको अपने Mobile से Youtube Channel, Whatsapp Status या Social Media के लिए लिए Video Edit करने वाले Apps के बारे में बताने वाले हैं।

पहले Video Edit करने के लिए Laptop या Computer का इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन वर्तमान में Technology आने से इसकी जगह Smartphone ने ले ली हैं। अब आप अपने Android Phone के द्वारा Video को Professional तरीके से Edit कर सकते हैं। यदि आप भी अपने मोबाइल में Video App Banane Wala Download करना चाहते हैं, तो हमने निचे Best Video Banane Wala App कौन – कौन से हैं। के बारे में सारी जानकारी बतायी हैं।

Video App Banane Wala

Playstore पर Video Edit करने वाले बहुत सारे Apps मिल जायेंगे। जिसकी मदद से आप अपनी Videos को बहुत अच्छी तरह से एडिट कर सकते हैं। इसलिए हमने आपके लिए सबसे अच्छे Video App Banane Wala लेकर आये हैं। जिनकी सहायता से आप Photo से Video बना सकते हैं। और Photo पर कोई सा भी Song लगा सकते हैं।

#1. Kinemaster – Video App Banane Wala

Kinemaster Video App Banane Wala बनाने वाला सबसे अच्छा एप हैं। Kinemaster App से आप आसानी से और अच्छे तरीके से Video Edit कर सकते हैं। Kinemaster में आपको सभी Features देखने को मिलेंगे। जैसे की Blur, Image To Video, Short Movie बना सकते हैं।

Kinemaster Features

  • Blending Modes
  • Voice-over
  • Time Lapse
  • Sound Effects
  • Transitions
  • Slow Motion
  • Clip Graphics
  • Multi Layer
  • Text
  • Blending Modes

Kinemaster को Google Play पर 100000000+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। और इस एप की रेटिंग 4.4 हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं। Kinemaster Video बनाने वाला कितना अच्छा App हैं।

इस App को आप निचे दी गयी Link पर क्लिक करके या Google Play Store से भी Download कर सकते हैं।

#2. Filmorago Video Editor & Maker [Video बनाने का Apps]

Filmorago भी विडियो बनाने वाला एप हैं। Filmorago Apps से आप शानदार तरीके से अपने मोबाइल के द्वारा Video Edit कर सकते हैं। इस App में आपको बहुत सारे Function देखने को मिलेंगे Image To Video, Short Movie, Slideshow Video भी बना सकते हैं।

Filmorago Video Editor & Maker Features

  1. Cropping
  2. Rotating Videos
  3. Background Music Setting
  4. Trimming
  5. Time Lapse
  6. Sound Effects
  7. Transitions

Filmorago को Google Play Store पर 50000000+ (5 करोड़ ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। और इस एप की रेटिंग 4.4 हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं Filmorago Video बनाने वाला कितना अच्छा App हैं।

इस App को आप निचे दी गयी Link पर क्लिक करके या Google Play Store से भी Download कर सकते हैं।

#3. Actiondirector:- Video App Banane Wala

Actiondirector App के द्वारा Video Editing के लिए अच्छा App हैं। Actiondirector App के द्वारा आप Youtube Channel या Instagram के लिए Video बनाने के लिए सबसे अच्छा Professional Video Editor App हैं। Actiondirector App में आप नॉर्मली Video भी बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं।

Actiondirector Features:

  • Actiondirector App में आप Video को Cut और Trim भी कर सकते हैं।
  • Actiondirector App में आप Video की Speed को कम और ज्यादा भी कर सकते हैं।
  • Actiondirector App में Hd Video बनाने की सुविधा भी रहती हैं।
  • Actiondirector App के द्वारा आप Video में कोई सा भी साउंड लगा सकते हैं।

Actiondirector को Google Play Store पर 10000000+ ( 1 करोड़ ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। और इस एप की रेटिंग 4.4 हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं Actiondirector Video बनाने वाला कितना अच्छा App हैं।

इस App को आप निचे दी गयी Link पर क्लिक करके या Google Play Store से भी Download कर सकते हैं।

#4. Vivacut:- Video App Banane Wala

Vivacut विडियो बनाने वाला Apps में से एक हैं। इसमें आप Photo Slideshow Maker और Movies Editing बहुत आसानी से कर सकते हैं। इस App के द्वारा आप Slow Motion, Various Effects, Filters, Fast और भी बहुत कुछ Edit कर सकते हैं।

Vivacut को Google Play Store पर ( 5 करोड़+ ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। और इस एप की रेटिंग 4.7 हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं। Vivacut Video बनाने वाला कितना अच्छा App हैं।

इस App को आप निचे दी गयी Link पर क्लिक करके या Google Play Store से भी Download कर सकते हैं।

#5. Gopro Quik: Video Editor (Video बनाने के लिए Apps)

Gopro Quik Video Editor App की सहायता से आप Video को बहुत अच्छी तरह से Edit कर सकते हैं। इस App की मदद से आपकी Favourite Photos और Videos Clip को सिलेक्ट करके Short Video बना सकते है। और साथ ही आप इस App की सहायता से Professional Look दे सकते हैं।

Gopro Quik Video Banane Wala App को प्ले स्टोर पर 10000000+ ( 1 करोड़ ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। और इस एप की रेटिंग 4.5 हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं Quik Video Editor Video बनाने वाला कितना अच्छा App हैं।

इस App को आप निचे दी गयी Link पर क्लिक करके या Google Play Store से भी Download कर सकते हैं।

यह हैं, Best Video Banane Wala Apps इनकी सहायता से आप बहुत अच्छी तरह से और HD में Video बना सकते हैं। और साथ ही Facebook, Youtube के लिए भी Videos Editing कर सकते हैं।

Video App Banane Wala उपर बताये गए Apps में से आपको जो App अच्छा लगता हैं उस एप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके उस एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अपने मन पसंद Songs, Effect, Text, Title देकर Movie जैसे Professional Seen बना सकते है।

यह भी देखे :-

Conclusion:-

हमें उमीद हैं, Video App Banane Wala आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। उपर बताये गए एप्स में से आप कोई सा भी एप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। हमने सभी Best Video App Banane Wala के बारे में बताया हैं।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें। और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

Leave a Comment