यूपीएस क्या हैं ? यूपीएस कैसे काम करता हैं UPS Kya Hai

क्या आपको पता हैं ( What Is UPS) यूपीएस क्या हैं ? ( UPS Kya Hai ), यूपीएस कैसे काम करता हैं ?, यूपीएस कितने प्रकार के होते हैं ?, यूपीएस का इस्तेमाल ज्यादतर कंप्यूटर के लिए किया जाता हैं। अगर आप कंप्यूटर यूजर हैं, तो आपको इसके बारे में पहले से ही पता होगा। क्योकि यूपीएस का इस्तेमाल बिजली जाने पर कंप्यूटर चानक से बंद ना हो इसके लिए किया जाता हैं।

अगर आपको UPS Kya Hai के बारे में सही और पूरी जानकारी नहीं हैं, तो आपको आज के इस लेख में सही और पूरी जानकारी मिलेगी। हम आपको बता दे की यूपीएस का इस्तेमाल लाइट (बिजली) जाने पर किया जाता हैं। UPS का इस्तेमाल Fan, Laptop, Light, Tv, Fridge, Computer के लिए करते हैं। क्योकिं लाइट जाने पर ये बंद ना हो।

यूपीएस का इस्तेमाल उस चीज़ के लिए करते है, जो काफी महवपूर्ण हो जैसे की कंप्यूटर, फाइबर आदि। किसी को भी यूपीएस से कनेक्ट कर सकते हैं। यूपीएस में एक बैटरी लगी होती हैं, जो लाइट जाने पर पॉवर सप्लाई का कार्य करती हैं। जैसे ही लाइट के चले जाने पर यूपीएस एक्टिव हो जाता हैं और पॉवर सप्लाई करता हैं जिससे आपका कार्य बिच में बंद ना हो या आपको कोई समस्या ना हो सके।

यदि आप यूपीएस कैसे काम करता हैं ?, यूपीएस कितने प्रकार के होते हैं?, यूपीएस का आविष्कार किस ने किया था ? आदि के बारे में और भी जानना चाहते हैं, तो UPS Kya Hai इस लेख को पूरा जरुर पढ़े। आज हम आपको यूपीएस के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

UPS क्या हैं ? UPS Kya Hai

यूपीएस एक विद्युत उपकरण है, जो मुख्य शक्ति स्रोत के चले जाने पर आपातकालीन शक्ति देता है। जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को शक्ति मिलती रहे और वह चलते रहे एक यूपीएस सिस्टम एक बैटरी, एक चार्जर और एक इन्वर्टर से बना होता है। यूपीएस में बैटरी लगी होती हैं जिससे लाइट जाने पर वह चलता रहता हैं और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पॉवर सप्लाई करता रहता हैं।

चार्जर द्वारा बैटरी को लगातार चार्ज किया जाता है, इसलिए ही जरूरत पड़ने पर बैकअप पावर देने के लिए यह हमेशा तैयार रहता है। इन्वर्टर डीसी बैटरी पावर को एसी पावर में परिवर्तित करने के लिए ज़िम्मेदार है, जो कि अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों का उपयोग करने वाली शक्ति का रूप है।

जैसे ही लाइट चली जाती हैं, वह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपनी पॉवर देता हैं। यूपीएस संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का नुकसान होने से बचाता हैं और उन्हें लाइट जाने पर पूरी पॉवर देता हैं।

UPS का Full Form क्या है?

The Full Form Of UPS Is “Uninterruptible Power Supply”. आसन भाषा में बात करें तो लाइट जाने पर लाइट की आपूर्ति करना होता हैं। जिससे आपका सिस्टम निरंतर चलता रहे।

Benefits Of UPS

अब हम यूपीएस के क्या क्या लाभ हैं। इसके बारे में जानेंगे जिससे आप को और भी अच्छे से समझ में आ सके यूपीएस का इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे होते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और डेटा की सुरक्षा

यूपीएस इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और डेटा की सुरक्षा करता हैं जैसे ही बिजली जाने पर यूपीएस डेटा हानि, महंगे इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप सर्वर, फाइबर जैसे उपकरण को नुकसान बैकअप पावर (बिजली ) की सप्लाई करता है।

पावर सर्जेस से नुकसान को रोकना

पावर सर्जेस से नुकसान को रोकता हैं। पावर सर्ज संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन यूपीएस मुख्य बिजली आपूर्ति और जुड़े उपकरणों के बीच एक अवरोध प्रदान करता है, जिससे उन्हें सर्जेस से बचाया जा सके।

बिजली की गुणवत्ता में सुधार

बिजली की गुणवत्ता में सुधार एक यूपीएस बिजली की आपूर्ति को पूरा करने में मदद करता है, जो जुड़े हुए इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों को निरंतर बिजली की आपूर्ति करता है जिससे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का नुकसान ना हो सके।

सही यूपीएस का चुनाव करना

अगर आप भी अपने लिए यूपीएस खरीदना चाहते हैं, तो आपको कुछ महवपूर्ण बातो को ध्यान में रखना चाहिए। जिससे आप सही यूपीएस खरीद सको जो काफी वर्षो तक आपके काम में आ सके। सही यूपीएस का चुनाव करने के लिए हमने निचे की तरह कुछ महवपूर्ण बिंदु बताये हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

वाट क्षमता

यूपीएस खरीदते समय यूपीएस की वाट क्षमता को देखना चाहिए। यूपीएस की वाट क्षमता वह अधिकतम शक्ति होती हैं। जो इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति कर सके।

बैकअप पावर

यूपीएस का रन टाइम अच्छा होना चाहिए। जिससे यूपीएस उससे कनेक्ट सभी उपकरणों को लम्भे समय तक बैकअप पावर दे सकते। चलने का समय यूपीएस की वाट क्षमता और जुड़े उपकरणों द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की मात्रा पर निर्भर करेगा।

यूपीएस कनेक्शन पोर्ट

यूपीएस खरीदते समय यूपीएस कनेक्शन पोर्ट का ध्यान रखना जरुरी होता हैं। यूपीएस में वह सभी पोर्ट होने चाहिए। जिनकी आपको जरूरत हैं जैसे की यूएसबी पोर्ट, सीरियल पोर्ट और अन्य प्रकार के कनेक्शन के साथ आते हैं जो कुछ प्रकार के उपकरणों के लिए उपयोगी हो सकते हैं।

यूपीएस की कीमत

यूपीएस की प्राइस में बहुत अंतर आ सकता हैं। यूपीएस का खरीदते समय अपने बजट के अनुसार ही यूपीएस का चुनाव करें।

Typs Of UPS

अब हम सीखेंगे यूपीएस के कितने प्रकार होते हैं। वैसे तो यूपीएस बहुत तरह के होते हैं जिनकी अपनी अपनी खासियत होती हैं।

  1. Standby UPS (SBU)
  2. Line Interactive UPS (LIU)
  3. Online UPS
  4. High-frequency Online UPS

Standby UPS (Sbu)

Standby UPS (SBU) सबसे नॉर्मल यूपीएस होता हैं जिसका इस्तेमाल कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए किया जाता हैं स्टैंडबाय यूपीएस, जिसे ऑफलाइन यूपीएस के रूप में भी जाना जाता है, स्टैंडबाय यूपीएस सबसे कम खर्चीला है। स्टैंडबाय यूपीएस पॉवर चले जाने पर खुद पॉवर सप्लाई करता है लेकिन यह यूपीएस लाइट के कम ज्यादा आपने पर कोई सुरक्षा नहीं देता हैं।

Line Interactive Ups (Liu)

Line Interactive UPS (Liu) Standby Ups (SBU) से काफी अच्छा हैं और फायदेमंद भी हैं Line Interactive Ups (LIU) पावर चले जाने के दौरान बैकअप पावर के अलावा पावर सर्ज और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा प्रदान करता है। यह उपकरण को जितनी आवश्यकता होती हैं उतना पॉवर देता हैं जिससे उपकरण बंद ना हो सके।

Standby Online Ups

“स्टैंडबाय ऑनलाइन यूपीएस” शब्द का उपयोग यूपीएस सिस्टम का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो स्टैंडबाय यूपीएस और ऑनलाइन यूपीएस की सुविधाओं को जोड़ता है। इस प्रकार का यूपीएस पावर आउटेज के दौरान बैकअप पावर और पावर सर्ज और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा दोनों प्रदान करता है।

स्टैंडबाय ऑनलाइन यूपीएस में बैटरी और इन्वर्टर दोनों लगातार चलते रहते हैं, जिससे पावर आउटेज की स्थिति में तुरंत बैटरी पावर पर स्विच किया जा सकता है। बिजली बाधित (चले जाने ) होने के बाद भी जुड़े उपकरणों को बिजली की आपूर्ति होती रहे।

High-frequency Online Ups

High-frequency Online Ups अधिक कुशल और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति देने के लिए उच्च-आवृत्ति तकनीक का इस्तेमाल करता है। इस प्रकार के यूपीएस का उपयोग अक्सर डेटा केंद्रों और अन्य मिशन-महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों में किया जाता है जहाँ विश्वसनीयता और दक्षता आवश्यक होती है।

यूपीएस का आविष्कार किसने किया ?

यूपीएस का आविष्कार विलियम ए पेरी ने 1957 में किया था। विलियम ए पेरी प्यूटर को एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण चाहिए था जो संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को विश्वसनीय बैकअप पावर प्रदान कर सके जिससे उनका डेटा सही रह सके जो बिजली आउटेज और उछाल के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरणों को विश्वसनीय बैकअप शक्ति प्रदान करता है।

आज के समय में यूपीएस सिस्टम कई कंपनियों द्वारा बनाये जाते हैं और कई प्रकार के आकारों और विन्यासों में उपलब्ध होते हैं।

यह भी जाने:-

Conclusion

आज हमने Ups Kya Hai और कैसे काम करता हैं यूपीएस के कितने प्रकार होते हैं यूपीएस खरीदते समय किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में विस्तार से सिखा हैं। आप इन सभी बातो को ध्यान में रख कर के UPS का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट UPS Kya Hai & What IS UPS पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको UPS Kya Hai, TYPS Of UPS के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट UPS Kya Hai के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment