एजुकेशन वीडियो कैसे बनाये 2023 – Teaching Video Kaise Banaye

Teaching Video Kaise Banaye:- क्या आपको पढ़ाना पसंद हैं ? अगर आपका जवाब हाँ हैं, तो आप ऑनलाइन टीचिंग विडियो बना कर के उसे यूट्यूब पर उपलोड कर सकते है और बच्चो को पढ़ा सकते हैं। जिससे आपको पैसे भी मिलेंगे साथ ही साथ आप पोपुलर भी हो जायेंगे। अगर आप Education Video Kaise Banaye और Youtube Par Video Kaise Banaye के बारे में सीखना चाहते हैं, तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज हम Teaching Video Kaise Banaye & टीचिंग एप्लीकेशन के बारे में सीखेंगे।

आजकल हर काम ऑनलाइन होने लग गया हैं। कोरोना के समय से ऑनलाइन एजुकेशन विडियो बहुत ज्यादा बनने लग गए हैं। आजकल स्टूडेंट ऑनलाइन टीचिंग विडियो देखकर के अपनी स्टडी करने लग गये हैं। यूट्यूब के अलावा लोग Teaching Application पर भी विडियो देखते हैं। आप यूट्यूब पर ऑनलाइन टीचिंग विडियो दो तरीको से उपलोड कर सकते हैं। पहला तरीका यह हैं, की आप अपना फेस दिखा कर के एजुकेशन विडियो बना सकते हैं और दूसरा तरीका यह हैं, की आप अपना चेहरा ना दिखा कर के सिर्फ अपनी आवाज से भी स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं।

यह भी जाने:-

हम आपको बता दे की टीचिंग विडियो बनाने के लिये आपको ज्यादा से ज्यादा अपने सब्जेक्ट में जानकारी होना जरुरी हैं। अगर आपको किसी भी एक विषय में नॉलिज्‌ नहीं हैं, तो आप ऑनलाइन एजुकेशन विडियो नहीं बना सकते हैं।

वीडियो बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

वीडियो बनाने के लिए आपको एक कैमरा, माइक्रोफोन, वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर, और एक विषय की आवश्यकता होगी।

Youtube Education Video Kaise Banaye

टीचिंग विडियो बनाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। जो हमने निचे की तरह बताया हैं। आप उन्हें ध्यान से पढ़े।

विषय चुने

टीचिंग विडियो बनाने के लिये सबसे पहले, आपको वीडियो का एक विषय चुनना होगा। आप किस विषय पर विडियो बनाना चाहते हैं यह विषय किसी भी विषय पर हो सकता है। विषय हमेशा वही चुनना जो आपको अच्छे से आ सके।

विषय का अध्ययन करना

विषय चुनने के बाद में आपको उस विषय के बारे में सारी जानकारी लेनी होगी। आपको विडियो में अच्छी से अच्छी जानकारी देनी होगी।

सामग्री तैयार करना

अब आपको अपने विडियो के लिये सामग्री तैयार करनी होगी जैसे की कब आपको कौन सी स्लाइड चलानी हैं कब क्या बोलना हैं, कौन सी स्टाइल का उपयोग करना हैं आदि की सामग्री तैयार करनी होगी।

वीडियो बनाये

इतनी सामग्री तैयार होने के बाद में आप अपने फ़ोन के कैमरे को खोलकर के अपनी विडियो बनाये ध्यान रहे की शुरू में विडियो ज्यादा लम्बी नहीं होनी चाहिए। विडियो बनाते समय शब्दों को ध्यान से बोले कोई भी गलत शब्द ना बोले।

विडियो को एडिट करें

अगर आपको लगता हैं, की विडियो में कुछ एडिटिंग करनी हैं, तो आप अपनी विडियो को एडिट कर सकते हैं। विडियो में आप कुछ भी स्टाइल लगा सकते हैं और स्टूडेंट्स को अच्छे से समझाने के लिये आप स्लाइड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

वीडियो को अपलोड करें

टीचिंग विडियो बनने के बाद में आपको अपनी विडियो को यूट्यूब पर उपलोड करना होगा और इसके अलावा आप अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर भी विडियो को उपलोड कर सकते हैं।

वीडियो को शेयर करें

एजुकेशन विडियो उपलोड होने के बाद में आपको अपनी विडियो को शेयर करना होगा। जिससे आपकी विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख सके और आपकी टीचिंग विडियो से विद्यार्थी सिख सके। इसलिए आपको अपनी विडियो को Whatsapp, Instagram, Facebook, ट्विटर जैसे अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर उपलोड करना होगा।

Teaching Video Kaise Banaye

ऑनलाइन टीचिंग वीडियोस बनाने के लिये आपके अंदर एक अच्छे अध्यापक के गुण होने चाहिए। उन गुणों के कारण ही आप एक अच्ची एजुकेशन विडियो बना सकते हैं।

साधारण भाषा का उपयोग करें

आपको अपने वीडियो में साधारण भाषा का उपयोग करना होगा। ताकि आपके छात्रों को आसानी से समझ में आ सके। भाषा एक दम सरल होनी चाहिये। किताबी भाषा का इस्लेमाल ना करें। ज्यादा से ज्यादा छात्रो की भाषा में समझाने की कोशिश करें।

छोटी वीडियोस बनाये

आपको अपने छात्रो को पढ़ाने के लिए छोटी-छोटी विडियो बनानी चाहिये। जिससे छात्र बोर ना हो और छात्र मन लगाकर के पढ़ सके।

उच्च गुणवत्ता वाला साउंड और वीडियो

अपने वीडियोस में अच्छी गुणवता वाला साउंड और विडियो का इस्तेमाल करें। जिससे छात्रो को सही से आवाज आ सके और विडियो में लिखा हुआ सही तरह से दिखाई दे सके ऐसी गुणवता का उपयोग करें।

छात्रों की समस्या का समाधान करें

टीचिंग विडियो बनाने के बाद में छात्रों की समस्या का समाधान करने के लिए उन्हें अपने नंबर बताये या और कोई दूसरा तरीका बताये। जिससे वह अपनी समस्या आप तक पंहुचा सके और आपको उनकी समस्या का समाधान करना होगा।

फीडबैक ले

छात्रों से अपनी विडियो के बारे में फीडबैक ले और उनमे सुधार करें। छात्रों से फीबैक लेने से आपको गलतियों के बारे में पता चलेगा। जिन्हें आप सुधार कर के अपने वीडियो को बेहतर बना सके हैं।

छात्रो को मोटीवेट करें

अपनी विडियो के बिच-बिच में छात्रों को मोटीवेट करते रहना चाहिये। जिससे छात्रो का मनोबल बना रहे और कभी-कभी छात्रो के साथ हंसी मजाक भी करें। जिससे वह बोर ना हो और उनका दिमाग सही तरह से काम करता रहे।

इन सभी बातो को अपना कर के आप अपनी टीचिंग विडियो बना सके हैं।

Teaching App के लिए Video Kaise Banaye

एजुकेशन विडियो आप मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर की मदद से बना सकते हैं। टीचिंग विडियो बनाने के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारी टीचिंग एप्लीकेशन हैं। जिनकी मदद से आप अपनी विडियो को एडिट कर सकते हैं और अपनी एजुकेशन विडियो को अच्छा बना सकते हैं। आज हम आपके लिये Best Teaching Application लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनट के अंदर पढ़ाने वाली विडियो बना सकते हैं।

एडोब प्रीमियर प्रो

यह एक प्रोफेशनल वीडियो बनाने वाली एप्लीकेशन हैं। जिसका इस्तेमाल बहुत सारे वीडियो बनाने के लिए किया जाता हैं। इस एप्लीकेशन से आप कितनी भी विडियो को एक साथ जोड़ सकते हैं या उन्हें कट कर सकेत हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप आवाज को बदल भी सकते हैं और आप अपनी विडियो में अलग अलग जगह पर कलर भी भर सकते हैं।

एडोब प्रीमियर प्रो से आप अपनी विडियो की क्वालिटी की बड़ा सकते हैं एडोब प्रीमियर प्रो एप्लीकेशन टीचिंग वीडियोस बनाने के लिये बहुत ही अच्ची एप्लीकेशन हैं।

वेगास प्रो

यह भी एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग सॉफ़्टवेयर है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपनी आवाज को एडिट भी कर सकते हैं। अपने कपड़ो का कलर बदल सकते हैं। अपनी विडियो में स्लाइड का इस्लेमाल भी कर सकते हैं। टाइमिंग ऐड कर सकते हैं वीडियोस में अदला बदली भी कर सकते हैं इसके साथ, आप वीडियो में ट्रांजिशन, एफेक्ट्स, और टेक्स्ट जोड़ सकते हैं।

कैम्टेशिया

यह एक बहुत सरल और सुविधाजनक टीचिंग वीडियो बनाने वाला ऐप हैं। जिसका उपयोग आप वीडियो एडिटिंग करने के लिए कर सके हैं। आप अपने विडियो में किसी की भी इमेज लगा सके हैं। इसमें आप वीडियो में टेक्स्ट, ट्रांजिशन, और एफेक्ट्स जोड़ सकते हैं।

Kinemaster

Kinemaster की मदद से आप Youtube के लिए टीचिंग विडियो या किसी भी अन्य प्लेटफार्म के लिए विडियो बना सकते हैं। Kinemaster से आप अपना चेहरा दिखाकर के और अपना चेहरा छुपकर अपनी आवाज के साथ विडियो बना सकते हैं हमने निचे अपनी आवाज से विडियो बनाने के बारे में बताया हैं उसके लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करना हैं।

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Kinemaster App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं या निचे दी गयी लिंक से भी आप Kinemaster Application को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • अब आपको टीचिंग विडियो बनाने के लिये Kinemaster में बैकग्राउंड पेपर को ओपन करें।
  • अब आप अपना प्रश्न लिखे और उसके निचे चार ऑप्शन भी लिखे।
  • चार ओप्सन लिखने के बाद उनमे Amination लगाये।
  • अब आपको अपनी आवाज में पहले प्रशन को बोलना हैं और उसके बाद उन चार ओप्सन को बोलकर के आखिरी में उनका उत्तर बोलना हैं।
  • इनमे आप अपने अनुसार Amination लगा सकते हैं और अपनी टाइमिंग भी सेट कर सकते हैं।

इस तरह से आप Kinemaster की मदद से Teaching Video बना सकते हैं।

Teaching Short Video Kaise Banaye

आज अपने Youtube में टीचिंग विडियो बनाने के लिए आप शोर्ट विडियो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जो की आजकल बहुत ज्यादा प्रचलित हैं Youtube Short Video 15 सेकंड की होती हैं। इन 15 से लेकर के 60 सेकिंड में आपको किसी भी एक विषय के बारे में बताना होगा तो चलिये अब जानते हैं यूट्यूब पर शॉर्ट्स विडियो कैसे उपलोड करते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब को खोलना हैं।
  • खलने के बाद में आपकी जिस Gamil Id से आपका यूट्यूब चैनल बना हुआ हैं। उसे खोले।
  • अब आपको निचे की तरह ( प्लस +) वाला आइकन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने चार ओप्सन आयेंगे। उनमे से आपको Create A Short पर क्लिक करना हैं।

  • अब Shorts विडियो उपलोड करने के लिये आपको Allow Access बटन पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपको इमेज जैसा आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने आपके मोबाइल में जितनी भी वीडियोस होगी वह सब दिखाई देगी।

  • इनमे से आपको जो टीचिंग के लिये विडियो उपलोड करनी हैं उसे सलेक्ट करें।
  • सलेक्ट करने के बाद में आप विडियो का टाइम कम भी कर सकते हैं उसके बाद Done बटन पर क्लिक करें।

  • Done बटन पर क्लिक करने के बाद आपको निचे की तरफ Sound, Text, Timeline, Filter का ओपसन दिखाई देगा। आप अपनी विडियो को एडिट करने के लिए इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं और फिर उपर की तरफ Next बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपको अपनी Video के लिए कैप्शन लिखा होगा और निचे की तरफ Upload Short बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप शोर्ट विडियोस बना सकते हैं। हमे उम्मीद हैं, की आपको अपने प्रशन Short Video Kaise Banaye का उत्तर मिल गया होगा। अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रशन हो या कोई समस्या हो तो आप अपने कमेंट करके अपनी समस्या बता सकते हैं। हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Teaching Video Kaise Banaye पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Teaching Video Kaise Banaye & Youtube Teaching Video Kaise Banaye के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट Education Video Kaise Banaye के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment