अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें – Speed Post Tracking Kaise Karte Hain

Speed Post Tracking Kaise Karte Hain:- क्या आप अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी का इंतजार करते-करते थक गए हैं। आपको स्पीड पोस्ट की स्थिति पता नहीं है ? जब भी हम स्पीड पोस्ट के द्वारा कोई सामान अपने दोस्तों या परिजन के पास भेजते हैं, तो हमारे मन में एक टेंशन ही रहती हैं। की यह सामान सही से पहुच जायेगा ना, कब तक पहुचेगा तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं।

क्योकिं आज हम आपको स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करते हैं, के बारे में सही और सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे जिससे आप भारत में अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी स्थिति को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

Speed Post क्या हैं ?

स्पीड पोस्ट भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली एक कूरियर सेवा है। और यह एक एक्सप्रेस डाक सेवा भी है। जो पत्रों, दस्तावेजों और पार्सल का वितरण करती है। स्पीड पोस्ट इन पार्सलो के वितरण पर कुछ पैसे लेती हैं और आपके पार्सल की डिलीवरी की गारंटी भी लेती हैं।

भारत में स्पीड पोस्ट सेवा 1986 में भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गई थी। स्पीड पोस्ट की स्थापना के बाद डाक सेवा बहुत ही लोकप्रिय बन गयी। स्पीड पोस्ट से आप आपना कोई भी पार्सल कुछ ही दिनों में कही पर भी भेज सकते हैं।

E Mulakat से जेल में वीडियो कॉल कैसे करें

स्पीड पोस्ट से पहले कभी भी सामान कही पर भेजने पर महीनो लग जाते थे। लेकिन अब स्पीड पोस्ट से आप कुछ ही दिन के अन्दर अपना पार्सल पा सकते है। वो भी बिना किसी टेंशन के पिछले कुछ वर्षों में, इंडिया पोस्ट ने अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए स्पीड पोस्ट सेवा को लगातार बेहतर बनाया है, और आज यह भारत में सबसे व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली कूरियर सेवाओं में से एक है।

How To Check Speed Post Status

Speed Post Tracking Location का पता आप दो तरीको से कर सकते हैं।

  1. Indian Post Official Website
  2. Speed Post App

इन दो तरीको के माध्यम से अपना Speed Post Tracking कर सकते हैं। आज हम आपको इन दोनों तरीको से आप आपना स्पीड पोस्ट को ट्रैक ( Speed Post Tracking No Check Status ) कर सकते हैं और उसकी रियल लोकेशन का भी पता लगा सकते हैं।

Speed Post Tracking Kaise Karte Hain

जब भी स्पीड पोस्ट करते हैं, तो हमें पोस्ट ऑफिस से एक Consignment Number मिलता है। जिसके अन्दर आपके पार्सल को ट्रैक करने का नंबर लिखा हुआ होता हैं। आप अपने सामान का पता लगा सकते हैं की आपका सामान कहाँ तक पंहुचा हैं। और कितना समय लगेगा सबसे पहले हम इंडियन पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट से स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के बारे में सीखेंगे।

India Post Website

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को खोल ले।
  • अब इंडिया पोस्ट की वेबसाइट (Www.Indiapost.Gov.In) पर जाएं।
  • अब “Track & Trace” पर क्लिक करे।
  • अब Consignment पर क्लिक करें और निचे की तरफ Enter Consignment Number लिखा हुआ दिखाई देगा। वहा पर Consignment Number लिखे मतलब की पोस्ट ऑफिस से आपको जो रेसिप्त प्राप्त हुयी थी। उसमे से Consignment Number देख कर के लिखे।
  • इतना करने के बाद में Enter Characters As Displayed In Image लिखा हुआ दिखाई देगा। इसके निचे आपको एक इमेज दिखाई देगी इमेज में जो लिखा हुआ हैं वह सब एक बॉक्स में लिख कर के Track Now बटन पर क्लिक करना है।

Track Now बटन पर क्लिक करने के बाद में आप अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी की स्थिति देख सकते हैं।

Speed Post Tracking Apps

Speed Post Tracking App को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके आप अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जा कर के Postinfo App लिख कर के सर्च करे और एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर ले।
  • अब Postinfo App को ओपन करे।
  • अब आपके सामने बहुत सारे ओप्सन दिखाई देंगे उनमे से Article Tracking बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें Track Consignment Number में Consignment Number लिखे मतलब की पोस्ट ऑफिस से आपको जो रेसिप्त प्राप्त हुयी थी उसमे से Consignment Number देख कर के लिखे।
  • Enter Characters As Displayed In Image लिखा हुआ दिखाई देगा। इसके निचे आपको एक इमेज दिखाई देगी इमेज में जो लिखा हुआ हैं वह सब एक बॉक्स में लिख कर के Search बटन पर क्लिक करना है।
  • Search बटन पर क्लिक करने के बाद में आप अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी की स्थिति देख सकते हैं।

आपको अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी को ट्रैक क्यों करना चाहिए ?

अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी को ट्रैक करना इसलिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि यह आपके मन को शांत रखता हैं। जिससे आपको पता चल सके की आपका पार्सल कहाँ तक पंहुचा हैं और इसे आने में कितना समय लगेगा जिससे आप अपना कार्य उसके अनुसार कर सके।

निष्कर्ष

इंडिया पोस्ट वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से भारत में अपनी स्पीड पोस्ट डिलीवरी की स्थिति को ट्रैक करना आसान हो गया है।

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Speed Post Tracking Kaise Karte Hain & How To Check Speed Post Statusपसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Speed Post Tracking Kaise Karte Hain के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट Speed Post Tracking Kaise Karte Hain के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Speed Post Tracking Kaise Karte Hain FAQS

स्पीड पोस्ट क्या है ?

स्पीड पोस्ट एक भारतीय डाक सेवा हैं। जो पत्र और कोई भी सामान पार्सल करता हैं जिसके बदले में वह अपने ग्राहकों से कुछ पैसे लेता हैं, और अपने ग्राहकों को पार्सल डिलीवरी की गारंटी देता हैं।

मैं अपने स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक कर सकता हूं ?

आप इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर जाकर और “अपने आइटम को ट्रैक करें” अनुभाग में 13 अंकों की अद्वितीय ट्रैकिंग संख्या दर्ज करके अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।

मैं अपने स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक कर सकता हूं ?

1. इंडिया पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट Www.Indiapost.Gov.In पर जाएं।

2. अब होमपेज पर “ट्रैक एंड ट्रेस” विकल्प पर क्लिक करें।

3. अब अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर दर्ज करें। यह संख्या आमतौर पर एक 13-अंकीय संख्या होती है जो आपके शिपिंग लेबल या रसीद पर पाई जा सकती है।

4. अपने शिपमेंट की स्थिति देखने के लिए “ट्रैक” बटन पर क्लिक करें।

मेरे स्पीड पोस्ट की स्थिति को अपडेट होने में कितना समय लगता है ?

आपके स्पीड पोस्ट की स्थिति को अपडेट होने में कुछ घंटो का समय लगता हैं लेकिन कभी कभी 24 घंटो या इससे भी ज्यादा का समय लग सकता हैं।

अगर मेरे स्पीड पोस्ट में देरी हो रही है तो मुझे क्या करना चाहिए ?

अगर आपके देरी स्पीड पोस्ट में देरी हो रही है तो आप स्थानीय भारत डाकघर में जाकर के संपर्क कर सकते हैं और उन्हें ट्रैकिंग नंबर दे। जिससे वह आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Leave a Comment