1 मिनट में Sim Port करें – कोई भी Sim Port Kaise Kare

Sim Port Kaise Kare:- अगर आप भी अपनी Jio Sim ,Vi, Airtel, Bsnl Sim को किसी दूसरी सिम में पोर्ट करना चाहते हैं। और आपको पता नहीं हैं Sim Port Kaise Karte Hain तो आज कि इस पोस्ट में हम मोबाइल सिम को पोर्ट कैसे करते हैं के बारे में सीखेंगे। इस लिए इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े। जिससे आप भी अपने मोबाइल फ़ोन से अपनी या किसी की भी Sim को फ्री में पोर्ट कर सकते हैं।

हम सभी जानते हैं मोबाइल टेक्नोलॉजी ने हमारी ज़िन्दगी को बहुत ही आसन बना दिया हैं। हम अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से कही पर भी और किसी से भी बात कर सकते हैं। लेकिन कभी-कभी हमारे पास सही नेटवर्क नहीं आता हैं। या हमारे पास अच्छे प्लान नहीं होते हैं। इन सभी से हम बहुत परेशान हो जाते हैं।

तब हम अपनी Sim को Port करवाने का सोचते हैं। लेकिन कुछ को इसके बारे में पता होता कुछ व्यक्ति इन्टरनेट पर Sim Port Kaise Kare, Mobile Sim Port Kaise Kare, Phone Number Port Kaise Kare, Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare, Sim Number Port Kaise Kare, Sim Port Kaise Kare In Hindi आदि तरह से Search करते रहते हैं।

इसलिए आज हम उन सभी लोगो के लिए Sim Port कैसे करते हैं। आर्टिकल लेकर आये हैं। जिससे उनको सिम पोर्ट कैसे करते हैं ऑनलाइन ? के बारे में सही जानकारी मिल सकते और वह अपनी सिम को बदल कर अच्छी सिम प्राप्त कर ले।

Sim Port Kaise Karte Hain ?

Sim Port करने से का मतलब आप अपने नंबर को किसी दूसरी सिम पर भी इस्तेमाल करना चाहते हैं। आप नंबर वही रखना चाहते हैं। लेकिन Sim को बदलना चाहते हैं। मान लीजिये की आपके पास Airtel कंपनी की Sim हैं। और आप Jio Sim में उसे बदलना चाहते हैं, तो आपको नई Sim और नया मोबाइल नंबर मिल जायेगा।

लेकिन आपको पुराने वाले ही नंबर रखना हैं। ऐसे में आपको Sim Port करना होगा। आप अपने नंबर को पोर्ट करवा कर कोई भी सिम इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सिम अलग हो जाएगा लेकिन नंबर पुराना वाला ही रहेगा।

यह भी सीखे:-

Sim Port Kaise Kare

किसी भी सिम को पोर्ट करने की प्रक्रिया एक ही रहेगी। चाहे आप Jio Sim, Airtel Sim, Vi Sim या किसी भी कंपनी की सिम का उपयोग करते होंगे। उन सभी को पोर्ट करने की प्रक्रिया एक जैसी ही हैं। उस प्रक्रिया को आप स्टेप बाय स्टेप अपना कर अपनी Sim को पोर्ट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने के लिए आपको अपने फ़ोन में Sms (Message Aap ) को खोलना पड़ेगा।
  • आपको जिस सिम नंबर को पोर्ट करना हैं उसी नंबर से आपको Port अपना मोबाइल नंबर मतलब की आपको Port लिखना होगा। और उसके बाद में अपना मोबाइल नंबर लिख कर के 1900 पर मैसेज करना हैं।
  • मैसेज सेंड करने के बाद आपको UPC (Unique Porting Code) कोड प्राप्त होगा। इस मैसेज में एक कॉर्ड हैं वह कॉर्ड दिखाने से आपकी सिम पोर्ट होगी। यह कॉर्ड कुछ दिन के लिए ही रहता हैं। बाद में यह एक्सपायर हो जायेगा।
  • अब आपको अपने नजदीकी मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर के पास जाना हैं। और उसे अपना UPC (Unique Porting Code) दिखाना हैं।
  • मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर आपसे पहचान पत्र के रूप में कोई भी दस्तावेज मांगेगा तो आप अपना पहचान पत्र या फिर अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर जाये।
  • मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर आपकी पचान के लिए एक फोटो क्लिक करेगा।
  • फिर आपके पास एक सिम-पोर्ट का मैसेज आयेगा। और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर आपको नया Sim Card देगा।

इस तरह से आप अपनी फ़ोन नंबर को पोर्ट करवा सकते हैं आपकी सिम को एक्टिव होने में कुछ समय लगेगा और आपकी सिम एक्टिव होने से एक दिन पहले आपके पास मैसेज आ जायेगा आपकी सिम इस तारिक को एक्टिव होगी।

आपकी नई सिम एक्टिव होते ही आपकी पुरानी सिम अपने आप बंद हो जाएगी।

Sim Port Cancel Kaise Kare ?

बहुत बार हमारे साथ ऐसा होता हैं की हम अपनी सिम को दूसरी सिम में पोर्ट कारवाने के लिए Sms कर देते हैं। लेकिन फिर हमारा विचार बदल जाता हैं। और हम उस सिम का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन हमे पोर्ट कैंसिल कैसे करते हैं। इसकी सही जानकारी नहीं होती हैं।

इसलिए हमने आपके लिए इसके बारे में निचे विस्तार से बताया हैं।

  • मोबाइल नंबर तब ही अन पोर्ट होगा जब आपने मोबाइल नंबर को पोर्ट करने का अनुरोध जब भेजा था, उसके 24 घंटे के भीतर ही आप मोबाइल नंबर को दोबारा अन पोर्ट करने का अनुरोध भेज सकते हैं।
  • अगर उसके बाद आप अन पोर्ट करने की कोशिश करते हैं तो आपका मोबाइल नंबर अनपोर्ट नहीं होगा।
  • सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करवाने के लिए आपको अपने फ़ोन में Sms (Message Aap ) को खोलना पड़ेगा
  • आपको जिस सिम नंबर को अन-पोर्ट करना हैं उसी नंबर से आपको Cancel अपना मोबाइल नंबर लिखकर के 1900 पर मैसेज करना हैं

उसके बाद आपको पोर्ट कैंसिल का मैसेज प्राप्त होगा इस तरह से आप अपने सिम को अनपोर्ट कर सकते हैं।

Airtel Sim Ko Jio Me Port Kaise Kare


निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Sim Port Kaise Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Sim Port Kaise Kare In Hindi के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट What Is Credit Card, Credit Card Kya Hota Hai In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment