शिव जी के भजन लिरिक्स Shiv Ji Ke Bhajan Lyrics

आज हम आपके लिए Best Shiv Ji Ke Bhajas लेकर आये हैं। जिन्हे सुनकर आपका मन खुश हो जायेगा। शिव जी के भजन सुनने से मन को शांति और दिमाग सही रहता हैं। रोजाना शिव भजन सुनने से घर में खुशिया आती हैं और घर के दुःख दर्द दूर हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए Top Shiv Ji Ke Bhajan लिरिक्स लेकर आये हैं।


Aisi Subah Na Aaye Aaye Na Aisi Sham

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम,
शिव है शक्ति,
शिव है भक्ति,
शिव है मुक्ति धाम,
शिव है ब्रह्मा,
शिव है विष्णु,
शिव है मेरा राम।।

ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।।

ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।

मन मंदिर में वास है तेरा,
तेरी छवि बसाई,
प्यासी आत्मा बनके जोगन,
तेरी शरण में आई,
तेरे ही चरणों में पाया,
मैंने ये विश्राम,
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम।।

तेरी खोज में न जाने,
कितने युग मेरे बीते,
अंत में काम क्रोध मद हारे,
हे भोले तुम जीते,
मुक्त किया तूने प्रभु मुझको,
शत शत है प्रणाम,
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम।।

सर्व कला संम्पन तुम्ही हो,
हे मेरे परमेश्वर,
दर्शन देकर धन्य करो अब,
हे त्रिनेत्र महेश्वर,
भव सागर से तर जाउंगा,
लेकर तेरा नाम,
ऐसी सुबह ना आए,
आए ना ऐसी शाम।।

ऐसी सुबह ना आए आए ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबाँ पे मेरी,
आए ना शिव का नाम।।


सुबह सुबह ले शिव का नाम – Shiv Ji Ke Bhajan

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
कर ले बन्दे यह शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥

खुद को राख लपेटे फिरते,
औरों को देते धन धाम
देवो के हित विष पी डाला,
नील कंठ को कोटि प्रणाम

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के चरणों में मिलते
सारी तीरथ चारो धाम

करनी का सुख तेरे हाथों,
शिव के हाथों में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥

शिव के रहते कैसी चिंता,
साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव को भजले सुख पायेगा,
मन को आएगा आराम

सुबह सुबह ले शिव का नाम,
शिव आयेंगे तेरे काम ॥


चलो भोले बाबा के द्वारे – Shiv Ji Ke Bhajan

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा

चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे

चढ़ा एक शिकारी
देखो बेल वृक्ष पर
करने को वो शिकार
शिव चौदस की

पावन वह रात थी
अनजाने में हुआ
प्रहर पूजा संस्कार
हुए बाबा प्रकट

बोले मांगो वरदान
बोले मांगो वरदान
दर्शन कर शिकारी को

हो आया वैराग्य ज्ञान
हो आया वैराग्य ज्ञान
करबद्ध कर वो बोला

हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम
हरी ओम, हरी ओम

करबद्ध कर वह बोला
दो मुझे भक्ति वरदान
दो मुझे भक्ति वरदान
बने बाबा उसके सहारे,

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख काटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख काटेंगे तुम्हारे
भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा
भोले बाबा, भोले बाबा
चलो भोले बाबा के द्वारे

सब दुःख कटेंगे तुम्हारे
चलो भोले बाबा के द्वारे
सब दुःख कटेंगे तुम्हारे


शिव शंकर को जिसने पूजा लिरिक्स

शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो।
हर हर महादेव शिव शम्भू।
हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता।

इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,
शक्ति का दान पातें हैं सब।

नाथ असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ।
अंत काल को भवसागर में उसका बेडा पार हुआ॥


मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा लिरिक्स

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

पार्वती जब सीता बन कर
जय श्री राम के सम्मुख आई
राम ने उनको माता कहकर
शिव शंकर की महिमा गायी

शिव भक्ति में सब कुछ सूझा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

तेरी जटा से निकली गंगा
और गंगा ने भीष्म दिया है

तेरे भक्तों की शक्ति ने
सारे जगत को जीत लिया है

तुझको सब देवोँ ने पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा
मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा

बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो


सज रहे भोले बाबा लिरिक्स – Shiv Ji Ke Bhajan

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात
देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

है भेस निराला, जय हो
पीये भंग का प्याला, जय हो
सर जटा चढ़ाये, जय हो
तन भसम लगाए, जय हो

ओढ़े मृगशाला, जय हो
गले नाग की माला, जय हो

है शीश पे गंगा, जय हो
मस्तक पे चंदा, जय हो
तेरे डमरू साजे, जय हो
त्रिशूल विराजे, जय हो

भूतों की लेके टोली, चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर, हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

अरे देखो भोले बाबा की अजब है बात
देखो भोले बाबा की अजब है बात
चले हैं संग ले कर के भूतों की बरात
सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

नित रहें अकेले, जय हो
शंकर अलबेले, जय हो
हैं गुरु जगत के, जय हो
नहीं किसी के चेले, जय हो

है भांग का जंगल, जय हो
जंगल में मंगल, जय हो
भूतों की पलटन, जय हो
आ गयी है बन ठन, जय हो

ले बांग का गठ्ठा, जय हो
ले कर सिल बट्टा, जय हो
सब घिस रहें है, जय हो
हो हक्का बक्का, जय हो

पी कर के प्याले, जय हो
हो गए मतवाले, जय हो
कोई नाचे गावे, जय हो
कोई ढोल बजावे, जय हो
कोई भौं बतलावे, जय हो

कोई मुंह पिचकावे, जय हो
भोले भंडारी, जय हो
पहुंचे ससुरारी, जय हो

सब देख के भागे, जय हो
सब नर और नारी, जय हो
कोई भागे अगाड़ी, जय हो
कोई भागे पिछाड़ी, जय हो
खुल गयी किसी की, जय हो

धोती और साड़ी, जय हो
कोई कूदे खम्बम, जय हो
कोई बोले बम बम, जय हो
कोई कद का छोटा, जय हो

कोई एकदम मोटा, जय हो
कोई तन का लम्बा, जय हो
कोई ताड़ का खम्बा, जय हो
कोई है इक टंगा, जय हो
कोई बिलकुल नंगा, जय हो

कोई एकदम काला, जय हो
कोई दो सीर वाला, जय हो
‘शर्मा’ गुण गए, जय हो

मन में हर्षाए, जय हो
त्रिलोक के स्वामी, जय हो
क्या रूप बनाए, जय हो
भोले के साथी, जय हो
हैं अजब बराती, जय हो

भूतों की ले कर टोली चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर हो बैल पे सवार
सज रहे भोले-बाबा निराले दूल्हे में

निराले दूल्हे में मतवाले दूल्हे में
सज रहे भोले-बाबा निराले दूल्हे में


चल चल रे कांवरिया भर भर के गगरिया लिरिक्स

चल चल रे कांवरिया भर भर के गगरिया
बाबा रत्नेश्वर के धाम
गंगा जल से नेहलायेगे बन जायेगे बिगड़े काम
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी

कल गंगा का निर्मल पानी कल कल बहती धारा
निकली याहा से पवन गंगा सूंदर धाम मुनारा
तन मन सब का निर्मल करती ऐसी विधि की शान
भर भर के गगरियाँ लाएंगे जायेगे गंगोरी धाम
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी

रत्नेश्वर की महिमा निराली करे जगत उजियारा
ज्ञान धान मुक्ति देते है हर लेते है दुःख सारा
जगत गुरु स्वामी गुरुवार का है ये जन्म स्थान

चरणों में सिर को झुकाये गे लेले भोले का नाम
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी

सावन की रुत है मतवाली बरसे काले बदरा
प्रभु दर्शन की आस लगी है धीर धरे न जरा
चलो रघुवीर करो तयारी सुबह से हो गई शाम
बोलो बम बम लेहरी बम बम शिव लेहरी


तू नागेश्वर तू ही महेश्वर लिरिक्स – Shiv Ji Ke Bhajan

तू नागेश्वर तू ही महेश्वर, तू ही जग का दाता है
भक्तों के घर जो कुछ भी दिखता, तेरे ही धाम से आता है
तू नागेश्वर, तू ही महेश्वर, तू ही जग का दाता है

तुम हो स्वामी हम सेवक है, मन से तुम्हारे उपासक है
हम है सवाली तुम महादानी, करुणा तुम्हारी है कल्याणी
तू गंगाधर तू ही आदिश्वर, तू ही भाग्य विधाता है

भक्तों के घर जो कुछ भी दिखता, तेरे धाम से आता है
तू नागेश्वर, तू ही महेश्वर तू ही जग का दाता है

हार पहनते हो नागो नागों के, लीला ही अद्भुत करते हो
तुम ही तो भस्म रमैया हो, नैया के दिव्य खेवैया खिवैया हो

तू योगेश्वर तू ही भूतेश्वर, तीनो तीनों ही लोक चलाता है
भक्तों के घर जो कुछ भी दिखता, तेरे धाम से आता है
तू नागेश्वर, तू ही महेश्वर तू ही जग का दाता है

प्रजापति सिद्ध सन्यासी, तुम ही हो कैलाश के वाशी
दोनों के ही तुम पालक हो, दोनों के ही तुम पालक हो
सृष्टि के ही संचालक हो, सृष्टि के ही संचालक हो
तू सर्वेश्वर अर्धनारीश्वर, तू ही बनाता मिटाता है

भक्तों के घर जो कुछ भी दिखता, तेरे धाम से आता है
तू नागेश्वर, तू ही महेश्वर तू ही जग का दाता है


मेरा भोला है भंडारी लिरिक्स – Shiv Ji Ke Bhajan

मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे॥

भोले भोले भोले भोले
महादेवा शम्भो॥

सबना दा रखवाला ओ शिवजी,
डमरूवा वाला जी, डमरूवा वाला,
ऊपर कैलाश रेहंदा भोले नाथ जी॥
शम्भो

धर्मिया जो तारदे शिवजी,
पापिया जो मारदा जी,
पापिया जो मारदा,
बड़ा ही दयाल मेरा भोले अमली॥

ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥

महादेवा तेरा डमरू डम डम,
डम डम बजतो जाए रे,
हो महादेवा ॥

ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥

सर से तेरे बहती गंगा,
काम मेरा हो जाता चंगा,
नाम तेरा जब लेता॥
महादेवा शंभो

मां पिया दे घरे ओ गोरा,
महला च रेहंदी जी,
महला च रेहंदी,
विच समसाना रहंदा भोलेनाथ जी॥

कालेया कुंडला वाला,
मेरा भोले बाबा,
किधर कैलाशा तेरा डेरा ओ जी॥

सर पे तेरे ओ गंगा मैया विराजे,
मुकुट पे चंदा मामा ओ जी॥

ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय शंभू, ॐ नमः शिवाय॥

भंग जे पिन्दा ओ शिवजी,
धुनी रमांदा जी,
धुनी रमांदा,
बड़ा ही तपारी मेरा भोले अमली॥

मेरा भोला है भंडारी,
करता नंदी कि सवारी
भोले नाथ रे, ओ शंकर नाथ रे॥

मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी की सवारी,
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥

गौरा भांग रगड़ के बोली,
तेरे साथ है भूतो की टोली,
मेरे नाथ रे, शम्भु नाथ रें॥

ओ भोले बाबा जी,
दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
खाली झोली भरदो जी॥

कालेया सर्पा वाला,
मेरा भोले बाबा,
शिखरे कैलाशा विच रहंदा ओ जी॥

भोले भोले भोले भोले
महादेवा शम्भो

ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥
ॐ नमः शिवाय शम्भो, ॐ नमः शिवाय॥

मेरा भोला है भण्डारी,
करे नंदी की सवारी,
शम्भुनाथ रे, शंकर नाथ रे॥


नमामि शमीशान निर्वाण रूपं Lyrics

नमामीशमीशान निर्वाण रूपं,
विभुं व्यापकं ब्रह्म वेदः स्वरूपम्‌ ।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं,
चिदाकाश माकाशवासं भजेऽहम्‌ ।।

निराकार मोंकार मूलं तुरीयं,
गिराज्ञान गोतीतमीशं गिरीशम्‌ ।
करालं महाकाल कालं कृपालुं,
गुणागार संसार पारं नतोऽहम्‌ ।।

तुषाराद्रि संकाश गौरं गभीरं,
मनोभूत कोटि प्रभा श्री शरीरम्‌ ।
स्फुरन्मौलि कल्लोलिनी चारू गंगा,
लसद्भाल बालेन्दु कण्ठे भुजंगा ।।

चलत्कुण्डलं शुभ्र नेत्रं विशालं,
प्रसन्नाननं नीलकण्ठं दयालम्‌ ।
मृगाधीश चर्माम्बरं मुण्डमालं,
प्रिय शंकरं सर्वनाथं भजामि ।।

प्रचण्डं प्रकष्टं प्रगल्भं परेशं,
अखण्डं अजं भानु कोटि प्रकाशम्‌ ।
त्रयशूल निर्मूलनं शूल पाणिं,
भजेऽहं भवानीपतिं भाव गम्यम्‌ ।।

कलातीत कल्याण कल्पान्तकारी,
सदा सच्चिनान्द दाता पुरारी ।
चिदानन्द सन्दोह मोहापहारी,
प्रसीद प्रसीद प्रभो मन्मथारी ।।

न यावद् उमानाथ पादारविन्दं,
भजन्तीह लोके परे वा नराणाम्‌ ।
न तावद् सुखं शांति सन्ताप नाशं,
प्रसीद प्रभो सर्वं भूताधि वासं ।।

न जानामि योगं जपं नैव पूजा,
न तोऽहम्‌ सदा सर्वदा शम्भू तुभ्यम्‌ ।
जरा जन्म दुःखौघ तातप्यमानं,
प्रभोपाहि आपन्नामामीश शम्भो ।।

रूद्राष्टकं इदं प्रोक्तं विप्रेण हर्षोतये
ये पठन्ति नरा भक्तयां तेषां शंभो प्रसीदति ।।

।। इति श्रीगोस्वामितुलसीदासकृतं
श्रीरुद्राष्टकं सम्पूर्णम् ।।


बम लहरी भजन लिरिक्स – Shiv Ji Ke Bhajan

हाथ जोड़ के बोली गवरजा
हाथ जोड़ के बोली गवरजा

तीनो लोक बसाए बस्ती में
तीनो लोक बसाए बस्ती में

आप बसे वीराने में जी
आप बसे वीराने में

अजी राम भजो जी, राम भजो जी
राम भजो जी, राम भजो जी

शिव का वंदन किया करो
अजी शिव का वंदन किया करो जी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

मेरी एक सुनो, अंतर्यामी
मेरी एक सुनो, भोले स्वामी

मैं तो दासी जनम-जनम की
मैं तो दासी जनम-जनम की

बाली उमर से भक्ति करती
बाली उमर से भक्ति करती

तुम्हें छोड़ के कहीं ना जाऊँ
तुम्हें छोड़ के कहीं ना जाऊँ

रात दिवस तेरे चरण दबाऊँ
रात दिवस तेरे चरण दबाऊँ

तुम्हें जो छोड़ूँ तो मर जाऊँ
तुम्हें जो छोड़ूँ तो मर जाऊँ

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

एक सुनो ना, मेरे भोलेनाथ जी
एक सुनो ना, मेरे दीनानाथ जी

दिनभर मैं तेरी भंग रगड़ूँगी
दिनभर मैं तेरी भंग रगड़ूँगी

भंग रगड़ूँ तेरा, रगड़ूँ धतूरा
भंग रगड़ूँ तेरा, रगड़ूँ धतूरा

काज करूंगी तेरा पूरा
हुकम बजाऊँ तेरा पूरा
तुझे पिलाऊँ तिरग्नादिया
तुझे पिलाऊँ तिरग्नादि

और जो बच जावे मैं पी लूँगी
जो बच जावे मैं पी लूँगी

अमृत जान समझ पी लूँगी
अमृत जान समझ पी लूँगी

शरण में ले लो, भोलेनाथ
मोहे अपनी बना लो, दीनानाथ जी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अरे, अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

एक सुनो जी, पार्वती
मेरी एक सुनो, गौरा रानी

इस जंगल में तू क्या पावेगी?
कंजरी बन-बन मर जावेगी
हाथी चिंघाड़े, शेर दहाड़े
हाथी चिंघाड़े, शेर दहाड़े

असम रमाऊँ, धूनी रमाऊँ
तांडव कर-कर डमरू बजाऊँ

गुफ़ा बीच मेरा है डेरा री
अभी समझ जा, हे गौरा री
अभी मान जा, हे गौरा

मेरे भूत की माला गले पड़ी
मेरे खग्गड़ माला गले पड़ी
तू तो देख इसे डर जावेगी
मेरे संग तू क्या पावे?

कोई अच्छा कुँवर राजा का ढूंढ
कोई रूप कँवर राजा का ढूंढ

तो रानी बनके बैठ महल
तू रानी बनके बैठ महल

अरी समझ जा, हे गौरा री
हाँ, हाँ, मान जा, हे गौरा री

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी

शंभू तान धरम के तंबू
जो देखे कैणा उसकी आँख में जरी का फ़ैणा

अगड़ बम बबम, बबम बम बबम
बबम बम बबम, बम लहरी
अगड़ बम बबम, बबम बम बबम

बबम बम बबम, बम लहरी
बाम-बाम शिव शंकर शंभू
महादेव शिव शंकर शंभू
जटाजूट हरी शंकर शंभू
भस्मधारी शिव शंकर शंभू

बाम-बाम शिव शंकर शंभू
महादेव शिव शंकर शंभू
जटाजूट हरी शंकर शंभू
भस्मधारी शिव शंकर शंभू

बाम-बाम शिव शंकर शंभू
महादेव शिव शंकर शंभू
जटाजूट हरी शंकर शंभू
भस्मधारी शिव शंकर शंभू

FAQS

शिव भजन क्यों सुनते हैं ?

शिव जी के भजन शिव भक्तो के द्वारा सुना जाता हैं। शिव भजन सुनने से मन को शांति मिलती है। चिंता कम होती हैं। शिव भजन सुनने से भगवन शिव जी जल्दी प्रश्न होते हैं।

शिव भजन क्या हैं ?

शिव भजन से शिव जी की महिमा, गुणों और भक्ति के बारे में बताया जाता हैं।

Leave a Comment