Roll Number Se Result Kaise Dekhe:- अगर आप एक विद्यार्थी हैं और आपने बोर्ड की परीक्षा दी हैं और आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं ? लेकिन आपको पता नहीं हैं, की Roll Number Se Result Kaise Dekhe जाते हैं, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकिं आज हम आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर की सहायता से रोल नंबर से रिजल्ट देखने के बारे में बतायेंगे।
जिससे आप अपने किसी भी दोस्त, परिवार वालो का रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप किसी भी बोर्ड का रिजल्ट सिर्फ 2 मिनट के अंदर देख सकते हैं। कुछ लोग गूगल पर सर्च करते हैं की Inter Ka Result Kaise Dekhte Hain, Matric Ka Result Kaise Dekhte Hain, रिजल्ट कैसे देखते हैं, Result Kaise Dekhte Hain, Result Dekhne Wala Apps आदि के बारे में सर्च करते रहते हैं। लेकिन उनको सही जवाब मिल नहीं पाता हैं।
इसलिए आज हम आप सभी के लिए रोल नंबर से रिजल्ट कैसे चेक करें ? लेख लेकर आये हैं जिससे आप अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
Result Kaise Dekhe
आप रोल नंबर की सहायता से आप 5वी, 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट देख सकते हैं। रोल नंबर से रिजल्ट देखने के लिए आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर और उसमे इन्टरनेट होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास आपका रोल नंबर भी होना चाहिए। इन सब की मदद से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आप वेबसाइट के अलावा Result dekhne wale apps की सहायता से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं रिजल्ट देखने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए रिजल्ट बताने वाले ऐप्स पर क्लिक करें।
Roll Number Se Result Kaise Dekhe
- रोल नंबर से रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में ब्राउज़र को खोलना हैं।
- अब आपको आपके राज्य की बोर्ड वेबसाइट पर जाना हैं मानलीजिये आप मध्यप्रदेश में रहते हैं, तो आपके राज्य की वेबसाइट Mpresults.Nic.In पर जाना हैं।
- अब आपके सामने MP Board के रिजल्ट शो हो जायेंगे।
- अब आप अपनी क्लास के अनुसार उन लिंक पर क्लिक करके ओपन करें।
- ओपन करने के बाद आप अपने रोल नंबर और Enter Application No. डालकर के Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा, यहाँ से आप रिजल्ट देख सकते है।
- इसके बाद Print / Download पर क्लिक करके अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है।
इस तरह से आप अपना या किसी का भी रिजल्ट देख सकते हैं। वो भी आसानी से।
Roll Number से Up Board का रिजल्ट कैसे देखे।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र को खोल ले।
- उसके बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट Upmsp.Edu.In पर जाना है।
उसके बाद आपको उपर की तरह महत्वपूर्ण लिंक लिखा हुआ दिखाई देखा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ओप्सन आयेंगे उनमे से आपको समस्त परीक्षाफल पर क्लिक करना हैं।
- उसके बाद आपको उपर की तरफ Matric Ka Result(10वी का रिजल्ट) और Inter Ka Result (12वी का रिजल्ट) देखने की लिंक दिखाई देगी आपको अपनी क्लास के अनुसार उस लिंक पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा अब जनपद/परीक्षा वर्ष में आपको अपने जिले का नाम और किस वर्ष आपने परीक्षा दी हैं वह डालना हैं। इसके अलावा रोल नंबर में आपकी एग्जाम के दस नंबर वाले रोल नंबर डालकर के व्यू रिजल्ट पर क्लिक करना हैं।
इतना करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट आ जायेगा इस तरह से आप Roll Number Se Result देख सकते हैं।
Rajasthan Board Result Kaise Dekhe
- रोल नंबर से राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट Rajeduboard.Rajasthan.Gov.In पर जाना हैं।
- अब आपको Examination Results लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Rajasthan Board Of Secondary Education, Ajmer का नया पेज खुल जाएगा इसमें आपको 10Th Board Exam Result और 12Th Board Exam Result दिखाई देंगे।
- अब आपको अपनी क्लास का नाम देख कर के उस लिंक पर क्लिक करना और उसके बाद आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए आपके रोल नंबर डालना होगा।
- अपने Roll Number डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करके आपके सामने राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट आ जायेगा।
How To Check Result By Roll Number
- First, Open Any Browser On Your Mobile Device. Now, Go To The Official Website Of The Madhyamik Shiksha Parishad At Upmsp.Edu.In.
- Once You’re On The Website, You Will See An Important Link Displayed At The Top. Click On That Link.
- After Clicking, You Will Be Presented With Several Options. Among Them, Click On The Option That Says “All Results.”
- Next, You Will See Two Links For “(10Th-grade Result) And (12Th-grade Result). Click On The Link According To Your Class.
- A New Page Will Appear Now, Where You Need To Enter The Name Of Your District And The Year In Which You Appeared For The Examination. Additionally, Enter The Roll Number Which Corresponds To Your Exam With The Ten-digit Number. After Entering The Required Information, Click On “View Result.”
- After Following These Steps, Your Result Will Be Displayed On The Screen. This Is How You Can Check Your Result Using The Roll Number.
I Hope This Helps! If You Have Any Other Questions, Feel Free To Ask.
रोल नंबर से रिजल्ट चेक करते समय आने वाली आप समस्याये और उनके समाधान
सर्वर व्यस्त
रिजल्ट आने समय सर्वर पर आधिक लोड हो जाता हैं। जिससे सर्वर व्यस्त बताने लग जाता हैं आप अपना रिजल्ट कुछ समय बाद देखे जबतक सर्वर व्यस्त की समस्या सही हो जाएगी।
रोल नंबर याद नहीं
यदि आप अपना रोल नंबर भूल गए हैं, तो आपको अपनी ईमेल या एडमिट कार्ड से अपने रोल नंबर देखने चाहिए।
Roll Number Se Result Kaise Dekhe FAQS
मैं अपने रोल नंबर से रिजल्ट कैसे देख सकता हूँ?
आप अपने शैक्षणिक संस्थान की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपने रोल नंबर से परिणाम देख सकते हैं।
रोल नंबर याद ना होने पर अपना रिजल्ट कैसे देखे ?
रोल नंबर याद ना होने पर आप अपने नाम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं या अपने एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर को डालकर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं
अगर वेबसाइट काम नहीं कर रही है तो मैं क्या करूं?
यदि वेबसाइट काम नहीं कर रही है, तो आपको थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करना चाहिए।
क्या मैं अपने मोबाइल से अपना रिजल्ट देख सकता हूं?
जी हां, आप अपने मोबाइल से भी परिणाम देख सकते हैं। आपको बस आपके राज्य की शिक्षा वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाना होगा।
क्या मैं अपना रिजल्ट, रिजल्ट देखने वाले Apps से देख सकता हूँ ?
जी हाँ, आप Result Dekhne Wale Apps का इस्तेमाल करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
Roll Number Se Result Kaise Dekhe Video
अंतिम शब्द :-
हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Roll Number Se Result Kaise Dekhe पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Roll Number Se Result Kaise Dekhe के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं। जिसके द्वारा आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट Roll Number Se Result Kaise Dekhe & Result Dekhne Wala Apps के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।