Photo Makeup Karne Wala Apps आजकल हर किसी व्यक्ति को सेल्फी लेना बहुत ही अच्छा लगता हैं और सभी लोग अपने सबसे अच्छे पलों को कैद करना चाहते हैं। अपने दोस्तों, परिवार वालो, रिश्तेदार को दिखाने के लिए सोशल मिडिया शेयर करते हैं जैसे की Instagram, Facebook, Twiter, Whatsapp आदि पर शेयर करते हैं। जितनी अच्छी फोटो होगी उतने ज्यादा लाइक और कमेंट्स मिलते हैं।
इसलिए हर कोई अपनी फोटो को Photo Par Makeup Karne Wala App की मदद से क्लिक करते हैं। जिससे फोटो को सुन्दर बनाया जा सकता हैं। ताकि दिखने में भी अच्छी हो और उसे सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सके। अगर आप भी अपनी फोटो को अच्छी बनाने के लिए Photo Makeup Karne Wala Apps की तलाश में हैं तो आप एक दम ही जगह पर आये हैं।
क्योकिं आज हम इस लेख में फोटो पर मेकअप करने वाला ऐप्स के बारे में बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को आकर्षित बना सकते हैं। जो दिखने में काफी अच्छी होगी Makeup Karne Wala App की मदद से आपको अपनी फोटो पर ज्यादा एडिटिंग करने की भी जरूरत नहीं होगी। फोटो पर मेकअप करने वाला ऐप्स ही आपकी फोटो को एडिट करके अच्छी लुक के साथ देगा तो चलिए अब जानते हैं फोटो को मेकअप करने वाले ऐप्स कौन-कौन से हैं।
मेकअप करने वाला ऐप क्या है ?
फोटो पर मेकअप करने वाले ऐप्स की मदद से आप अपनी सेल्फी को अच्छी बना सकते हैं। इसके अलावा आप मेकअप करने वाले ऐप्स के माध्यम से अपनी त्वचा को चिकना बना सकते हैं। दाग-धब्बे हटाने, दांत सफेद करने और आंखों को चमकदार बनाने जैसे विभिन्न ब्यूटी टूल्स है। जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अलग ही लुक ले सकते हैं।
Photo Par Makeup Karne Wala App
इन्टरनेट पर आपको फोटो मेकअप करने वाले ऐप बहुत सारे मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अच्छा बना सकते हैं। लेकिन उन ऐप्स में आपको ज्यादा एडिटिंग करने की जरूरत होगी कुछ लोगो को एडिटिंग नहीं आती हैं। इसलिए इसलिए वह उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज हम उन सभी लोगो के लिए फोटो पर मेकअप करने वाले ऐप्स लेकर आये हैं।
जिनका इस्तेमाल करके आपको एडिटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन मेकअप करने वाले ऐप के बारे में हमने निचे की तरफ बताया हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
YouCam Perfect मेकअप करने वाला ऐप
Youcam Perfect एक Makeup Karne Wala App हैं। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को बहुत अच्छी सुन्दर बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको अपनी फोटो पर मेकअप करने के लिए बहुत सारे फीचर मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो की लुक बदल सकते हैं किसी भी फोटो को गोरा कर सकते हैं।
यूकैम परफेक्ट मेकअप करने वाला ऐप से आप डायरेक्ट फोटो भी क्लिक कर सकते हैं और उस फोटो को उसी समय एडिट भी कर सकते हैं। जिससे आपकी सेल्फी बहुत ही सुन्दर आएगी इस एप्लीकेशन की मदद से आप फोटो क्लीक करने के बाद में भी एडिट कर सकते हैं।
फोटो पर मेकअप करने वाले ऐप्स की मदद से आप चेहरे की रंगत को सुधार सकते हैं, चेहरे के दाग-धब्बे छुपा सकते हैं और चेहरे के साथ खिलवाड़ भी कर सकते हैं। इसमें चेहरे को स्लिम करने, आंखों को बड़ा करने, होंठों को मोटा या पतला करने, और चेहरे पर फ़िल्टर्स लगाने जैसे फीचर्स भी हैं। इसके अलावा, इस ऐप में आपको अलग-अलग एडिटिंग टूल्स मिलेंगे जैसे की फ़ोटो के बैकग्राउंड को बदलने, टेक्स्ट और स्टीकर्स जोड़ने, और कॉलाज बनाने वाले टूल्स भी है।
Youcam Perfect App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसे 4.3 की रेत्तिंग मिली हुई हैं और इस एप्लीकेशन को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने अब तक डाउनलोड कर चुके हैं इस एप्लीकेशन को आप निचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Bestie App मेकअप करने वाला ऐप
Bestie App भी एक फोटो मेकअप करने वाला ऐप ही हैं ,जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के पिंपल को हटा सकते हैं ,चेहरे को गोरा कर सकते हैं ,होठो को मोटा पतला कर सकते हैं। आँखों में चमक कर सकते हैं बालो की स्टाइल को बदल सकते हैं यह एप्लीकेशन आपकी सेल्फीज़ को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न स्मार्ट फ़िल्टर्स, एडिटिंग टूल्स और एफेक्ट्स देती है। जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो की अच्छी बना सकते हैं।
Bestie App से आप Photo Makeup Editing कर सकते हैं जो दिखने में आकर्षित होगी इस एप्लीकेशन के द्वारा आप फोटो पर टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं इसके अलावा आप कॉलाज में बहुत सारी फोटो बना सकते हैं।
Perfect365 Makeup App
Perfect365 एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन हैं। जिसकी सहायता से आप आँखे, बाल, होठ, नाक, कान, चेहरे को सही कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप सेल्फी भी ले सकते हैं सेल्फी लेते समय इसमें बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं।
Perfect365 App की मदद से आप किसी भी फोटो को साफ़ कर सकते हैं चेहरे को चमका सकते हैं या फोटो पर मेकअप भी कर सकते हैं जो दिखने में रियल लगता हैं।
इसके अलावा, Perfect365 एप आपको फ़ोटो को कॉलाज बनाने की सुविधा भी देता है, जिससे आप अपने फ़ोटोज़ को एक साथ एक खूबसूरत और क्रिएटिव तस्वीर बना सकते हैं।
Perfect365 ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 3.7 की रेटिंग मिली हुयी हैं। और इस एप्लीकेशन को अब तक 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं। यह कितना अच्छा फोटो पर मेकअप करने वाला ऐप्स हैं।
Pretty Makeup मेकअप करने वाला ऐप
Pretty Makeup Photo Makeup Editor App हैं। जिसके नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा इस एप्लीकेशन की खासियत क्या क्या हैं प्रीटी मेकअप एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटोज पर मेकअप कर सकते हैं होठो पर लिपिस्टिक लगा सकते हैं होठो की स्टाइल सही कर सकते हैं आँखों की चमक की बढ़ा सकते हैं बालो के कलर को बदल सकते हैं।
इस ऐप से आप अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं, चेहरे के दाग-धब्बे छुपा सकते हैं और चेहरे को और रंगीन बना सकते हैं। इसमें चेहरे के लिए मास्कारा, लिपस्टिक, आंखों के शैडो और अन्य मेकअप आइटम के विभिन्न रंग और स्टाइल आदि है।
Pretty Makeup ऐप में आपको स्मार्ट ब्यूटी फ़ीचर्स भी मिलेंगे, जिनसे आप अपने फ़ोटोज़ को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इसमें चेहरे की स्किन स्मूदनिंग, आंखों बड़ा छोटा करने के फ़ीचर्स हैं।
जो लोग अपनी सेल्फीज़ और फ़ोटोज़ को सुंदर बनाने के लिए एडिटिंग करना पसंद करते हैं, उनके लिए Pretty Makeup App एक अच्छी एप्लीकेशन है।
App Name | Pretty Makeup App |
Rating | 4.4* |
MB | 33 |
Downloads | 5Cr+ |
Youface Makeup
Youface Makeupएप्लीकेशन भी एक Photo Par Makeup Karne Wala App हैं जिसकी मदद से आप चेहरे को और खूबसूरत बना सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको मेकअप टूल्स, एडिटिंग, स्मार्ट फ़िल्टर्स आदि टूल्स मिलेंगे Youface Makeup ऐप में आपको स्मार्ट ब्यूटी फ़ीचर्स भी मिलेंगे, जिनसे आप अपने फ़ोटोज़ को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इसमें चेहरे की स्किन स्मूदनिंग, आंखों के बड़े होने का फ़ीचर्स भी हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने चेहरे पर मेकअप कर सकते हैं बालो का कलर, आँखों का कलर, लिप्स कलर आदि को बदल भी सकते हैं Youface Makeup Photo Makeup Editor App Download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
App Name | Youface Makeup App |
Rating | 4.4* |
MB | 27 |
Downloads | 1Cr+ |
Free Makeup Apps For Iphone
अब हम IPhone यूजर के लिए मेकअप ऐप्स के बारे में जानेंगे उन ऐप्स को डाउनलोड करके आईफोन यूजर भी अपनी फोटो को अच्छी बना सकते हैं।
Perfect365 Makeup Photo Editor
Perfect365 एक फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन हैं जिसकी सहायता से आप आँखे, बाल, होठ, नाक, कान, चेहरे को सही कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल बहुत लोग करते हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप सेल्फी भी ले सकते हैं सेल्फी लेते समय इसमें बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं।
Makeupplus मेकअप करने वाला ऐप
यह एप्लीकेशन एक प्रसिद्ध मेकअप ऐप है जिसमे आपको विभिन्न रंग, लिपस्टिक, आंखों के शैडों और अन्य फीचर का इस्तेमाल करके आप मेकअप कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको फ़िल्टर मिलते है जो आपकी सेल्फ़ी को और भी आकर्षक बनाती हैं।
Beautyplus-ai Photo/Video Edit
यह एक और मशहूर मेकअप ऐप है जो आपको बेहतरीन ब्यूटी फ़िल्टर्स, स्किन टोन एडिटिंग और मेकअप टूल्स देता हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप विडियो भी बना सकते हैं विडियो में भी मेकअप कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें AI भी हैं जिसकी मदद से आपकी फोटो को और भी सुन्दर बना देगा इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो को क्लिक करके या एडिट करके सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं जैसे की Whatsapp, Twiter, Facebook, Instagram आदि।
Beautyplus App में आपको Ai Avatar, Face App, Makeup Tool, Cartoon Filter आदि देखने को मिलेंगे यह एप्लीकेशन बिलकुल फ्री हैं इसे आप Apple Apps Store से डाउनलोड कर सकते है या निचे दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Beauty Editor Plus Face Makeup
Youface Makeupएप्लीकेशन भी एक Photo Par Makeup Karne Wala App हैं जिसकी मदद से आप चेहरे को और खूबसूरत बना सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको मेकअप टूल्स, एडिटिंग, स्मार्ट फ़िल्टर्स आदि टूल्स मिलेंगे Youface Makeup ऐप में आपको स्मार्ट ब्यूटी फ़ीचर्स भी मिलेंगे, जिनसे आप अपने फ़ोटोज़ को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। इसमें चेहरे की स्किन स्मूदनिंग, आंखों के बड़े होने का फ़ीचर्स भी हैं।
यह भी देखे
- सीटी स्कैन क्या होता हैं ?
- जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट कैसे करें ?
- बोलकर लिखने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- व्हाट्सप्प मैसेज पढ़ने वाला ऐप डाउनलोड करें
- कार्टून वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें
- फ्री मूवी, वेब सीरीज देखने वाले ऐप्स डाउनलोड करें
Photo Par Makeup Karne Wala App FAQS:-
मेकअप करने वाला ऐप इस्तेमाल फ़ोन में कर सकते हैं ?
जी हाँ, आप फोटो पर मेकअप करने वाला ऐप का इस्तेमाल अपने मोबाइल में डाउनलोड कर के कर सकते हैं।
फोटो पर मेकअप करने वाला ऐप्स कौन कौन से हैं ?
फोटो पर मेकअप करने वाला ऐप्स के नाम YouCam Perfect, Bestie App, Perfect365 Makeup, Pretty Makeup, Youface Makeup हैं।
क्या फोटो मेकअप करने वाले ऐप्स सुरक्षित हैं ?
जी हाँ, फोटो को मेकअप करने वाले एक डैम सुरक्षित हैं। इन ऐप्स को आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
फोटो मेकअप करने वाले ऐप्स का उपयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता है?
जी नहीं, फोटो पर मेकअप करने वाले ऐप्स को चलने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं हैं। इंटरनेट की जरूरत सिर्फ फोटो मेकअप करने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए हैं।