किसी भी फोटो की पीडीएफ फाइल कैसे बनाये ? Photo Ko PDF Kaise Banaye

Photo Ko Pdf Kaise Banaye:- आजकल PDF File का इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और सरकारी कामो में ज्यादा आने लगा हैं PDF File को हम किसी को भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। अगर आप भी अपनी किसी फोटो या फाइल को पीडीऍफ़ में बदलना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं हैं की Photo Ko PDF Kaise Banaye या Gallery Photo Ko PDF Kaise Banaye तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं हैं।

क्योकिं आज हम आपको किसी भी इमेज & फाइल की पीडीएफ बनाने के बारे में बतायेंगे जिससे आप भी अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से किसी भी फोटो की पीडीएफ बना सकते हैं।

आप किसी भी Photo को कंप्यूटर या अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से PDF File में Convert कर सकते हैं। आज हम आपको किसी भी फाइल, फोटो और किसी भी डॉक्यूमेंट को PDF File में Convert करने के इन्ही दो तरीको के बारे में बात करेंगे जो भी तरीका आपका अच्छा लगे उस तरीके से आप किसी भी File को PDF में Convert कर सकते हैं।

PDF क्या है ?

Photo Ko PDF Kaise Banaye के बारे में जानने से पहले हम आपको पीडीएफ क्या होता हैं ? PDF Full Form क्या होती हैं ? के बारे में बतायेंगे “पीडीएफ का पूरा नाम Portable Document Format” है। यह एक प्रकार का ऐसा File Format है, जो किसी भी Text Image और वर्ड डॉक्यूमेंट को Readable Format में परिवर्तित करता है।

पीडीएफ (पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट) एक यूनिवर्सल फाइल फॉर्मेट है, जिसे एडोब सिस्टम्स के द्वारा बनाया गया है। पीडीएफ फाइलें आमतौर पर दस्तावेज, ई-बुक्स, प्रेजेंटेशन, और फॉर्म के लिए इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये शेयर करना आसान है, प्रिंट, और एक्सेस होते हैं। पीडीएफ फाइलों में टेक्स्ट, इमेज, ग्राफ, और भी प्रकार को संरक्षित किया गया है, जिसे किसी भी डिवाइस ( Phone, Laptop, Iphone & Computer ) में खोला जा सकता हैं और इसे देख भी सकते हैं।

हमारी फोटो, डॉक्यूमेंट या कोई भी फाइल हमारे लिए प्राइवेट होती हैं। हम नहीं चाहते की ये कोई और देखे तो आप अपनी पीडीएफ फाइल के पासवर्ड भी लगा सकते हैं। जिससे की वह फाइल आपके अलावा दूसरा व्यक्ति नही देख सकता हैं। चलिए अब हम जानते किसी भी फोटो को पीडीएफ फाइल में कैसे कन्वर्ट करे।

Photo Ki PDF Kaise Banaye

किसी भी फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए हम सबसे पहले मोबाइल फ़ोन से फोटो की पीडीएफ बनाने के बारे में सीखेंगे इसलिए इस लेख को अच्च्से से पढ़े और हमारे द्वारा बताई गई स्टेप को अच्च्से से फॉलो करे।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र खोल ले।
  • ब्राउज़र को ओपन करने कके बाद में आपको Www.IlovePDF.Com लिखकर के उस वेबसाइट को ओपन करना हैं। या फिर आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके ही आप इसे ओपन कर सकते हैं।
  • वेबसाइट को Open करने के बाद में आपको निचे की तरफ आना हैं। और उसके बाद में JPG To PDF के Option पर क्लिक करना होगा।

  • JPG To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, Select Jpg Images पर क्लिक करना होगा।

अब आपको अपनी जिस Photo या File को PDF में Convert करना चाहते हैं। उसे सलेक्ट करे और फिर उपर की तरफ सलेक्ट बटन पर क्लिक करें।

  • Photos को सलेक्ट कर लेने के बाद, आपको नीचे Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • अब आपकी Images PDF File में कन्वर्ट हो जाएगा, जिसके बाद आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करके PDF फाइल को Download कर लेना होगा।

तो इस तरीके के आप Ilovepdf वेबसाइट से आपके Mobile Phone से Photo को पीडीएफ फाइल में बहुत ही आसानी से कन्वर्ट कर सकते है, इसके अलावा आप PDF File में ही नैन बल्की PNG, JPG आदि में भी कन्वर्ट कर सकते है।

कंप्यूटर से फोटो की पीडीएफ कैसे बनाये ?

अभी हमने ऊपर की तरफ अपने मोबाइल फ़ोन से किसी भी फोटो या फाइल को पीडीएफ बानने के बारे में सिखा हैं। अगर आपके पास कंप्यूटर हैं और आप अपने कंप्यूटर से पीडीएफ फाइल बनाना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को अच्छे से फोल्लो करें।

  • सबसे पहले अपने PC, Computer या लेपटोप में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर ले।
  • उसके बाद Ilovepdf के वेबसाइट को Open करना होगा।
  • अब नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको JPG To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद Select JPG Images पर क्लिक करना होगा।

  • अब जो भी Photo PDF में Convert करना चाहते है उन सभी Photos को आपको सिलेक्ट कर लेना होगा।
  • Photos को सेलेक्ट करने के बाद, आपको नीचे Convert To PDF के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • अब Images PDF File में Convert हो जाएगा, जिसके बाद आपको Download के ऑप्शन पर क्लिक करके PDF फाइल को Download कर लेना होगा।

फोटो का पीडीएफ बनाने वाला ऐप कौन-सा हैं ?

किसी भी Photo Ki PDF File बनाने वाले बहुत सरे ऐप्स आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगे लेकिन उनमे से कौन से ऐप सही हैं इसके बारे में आपको पता नहीं हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वेबसाइट के अलावा बेस्ट पीडीएफ बनाने वाले ऐप्स लेकर आये हैं। जिनकी मदद से आप कुछ ही मिनट के अन्दर अपनी फोटो की पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।

Image To PDF App

Image To PDF किसी भी Photo Ki PDF Banane Wala App हैं यह एप बहुत ही आसान हैं इसके जरिये आप किसी भी फोटो को सलेक्ट करके उसकी पीडीएफ एक मिनट के अन्दर बना सकते वो भी एक दम फ्री में इस एप को बहुत लोगो ने डाउनलोड किया हैं। किसी भी Photo को PDF File में Convert कर सकते है। और उसके अलावा आप अपनी PDF File में Password भी Set कर सकते है।

Image To PDF App आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा इस एप की रेटिंग 4.8 स्टार हैं और इस एप को प्ले स्टोर से 1 करोड़+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये ऐप कितना अच्छा हैं। Image To PDF ऐप को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं या फिर निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF Maker App Download

PDF Maker App भी फोटो को पीडीएफ बनाने वाला ऐप हैं इस एप में आपको बहुत ओप्सन देखने को मिलेगे PDF Maker App से आप एक साथ कितनी भी फोटोज को एक साथ सलेक्ट कर सकते हैं। और उनको एक साथ पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसके अवाला जैसे ही आपकी फाइल पीडीएफ में बदल जाती हैं

उसके बाद आपको शेयर करने का ही ओप्सन मिलेगा। जिससे आप उस पीडीएफ फाइल को Whatsapp, Instagram, Facebook, Gmail, Google, Skype आदि पर शेयर कर सकते हैं।

PDF Maker App आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा इस एप की रेटिंग 4.6 स्टार हैं और इस एप को प्ले स्टोर से 50 लाख+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये App कितना अच्छा हैं। PDF Maker App को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी आप इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Adobe Scan: PDF Scanner App

Adobe Scan App भी फोटो की पीडीएफ बनाने वाल एक एप हैं Adobe Scan App सबसे अच्छा एप हैं इस एप के माद्यम से आप किसी भी फाइल को स्कैन करके भी उसकी पीडीएफ बना सकते हैं। और उस फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करना हैं। या फिर और किसी फाइल के रूप में इसके बारे में आपसे पूछता हैं Adobe Scan App से आप किसी भी फोटो के टेक्स्ट को भी कॉपी कर सकते हैं।

Adobe Scan App आपको Play Store पर मिल जायेगा इस एप की रेटिंग 4.6 स्टार हैं और इस एप को प्ले स्टोर से 10 करोड़+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं की ये ऐप कितना अच्छा हैं। Adobe Scan App को आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी आप इस App को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से आप फोटो की पीडीएफ फाइल बना सकते हैं। आज हमने आपको Website और Apps के माध्यम से Photo को PDF File में Convert करना बताया हैं।

How To Convert Gallery Photos To PDF

निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Photo Ko PDF Kaise Banaye पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Photo Ko PDF Kaise Banaye In Hindi के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट What Is PDF, Photo Ko PDF Kaise Banaye Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment