Phone Dialer Me Photo Kaise Lagaye:- आजकल स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल हर कोई करता हैं और स्मार्ट फ़ोन यूजर अपने फ़ोन को अच्छा दिखने के लिए बहुत कुछ नया करते हैं जैसे की फ़ोन के होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और की-बोर्ड पर अपना फ़ोन लगाते हैं, इसके अवाला अच्छी Ringtone Set भी करते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं, आप अपने फ़ोन डायलर में अपना या किसी का भी फोटो लगा सकते हैं जो दिखने में काफी अच्छा लगता हैं।
अगर आपको Phone Dialer Me Photo Kaise Lagaye के बारे में पता नहीं हैं और आप फ़ोन डायलर में अपना फोटो सेट करना चाहते है तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज हम आपको फोन डायलर में अपना फोटो कैसे सेट करें ? के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे जिससे आपको इन्टरनेट पर सर्च करना नहीं पड़ेगा।
- Barish Dekhne Wala App
- Youtube Par Ads Kaise Band Kare
- How To Delete Youtube Search History On Phone
जब भी हम किसी को कॉल करने के लिए डायलर पैड खोलते है तब हमें वाइट बैकग्राउंड दिखाई देता हैं। जिसे देख देखकर के हम बोर हो गए हैं। मोबाइल डायलर में फोटो लगा लेने के बाद आप जब भी फ़ोन डायलर खोलोगे तब आपको आपके द्वारा लगाई गयी फोटो दिखाई देगी जो की काफी अच्छी लगेगी।
फोन डायलर क्या होता है ?
फोन डायलर एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से आप किसी से भी बात कर सकते है और यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में पहले से ही आती हैं। फोन डायलर में आपको आपके संपर्कों के नाम, फ़ोन नंबर, और दूसरी जानकारी दिखाई देती है। फोन डायलर की मदद से हम किसी भी व्यक्ति को कॉल करके बात कर सकते हैं इसके अलावा हम फोन डायलर में किसी की भी फोटो को लगा सकते हैं एक दम फ्री में। अगर आपको Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Set Karen के बारे में सीखना है तो निचे बताये गए ऐप्स और तरीके को ध्यान से फॉलो करें।
Phone Dialer Me Photo Kaise Lagaye
फ़ोन डायलर में अपना फोटो सेट करने के लिए आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे ऐप्स मिल जायेंगे। जिनकी मदद से आप मोबाइल डायलर में अपना फोटो लगा सकते हैं। लेकिन कुछ ऐप्स ऐसे भी होते हैं जो हमारे फ़ोन के लिये हानिकारक होते हैं और हमारी Privacy को चुरा लेते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे ऐप्स लेकर आये हैं जो आपके फ़ोन के लिए अच्छे हैं और वह आपकी Privacy का भी ध्यान रखते हैं तो चलिए अब जानते हैं फोन डायलर में अपना फोटो कैसे सेट करें ?
- सबसे आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलकर के My Photo Phone Dialer App को डाउनलोड कर लेना हैं या आप निचे की तरफ डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी आप Phone Dialer Me Photo Lagane Wale App को डाउनलोड कर सकते है।
- डाउनलोड करने के बाद में आपको ऐप का इस्तेमाल कैसे करना हैं यह बायेगा।
- बाद में Requir Permission की Access मांगेगा उसके लिए Ok बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको इन सभी पर एक एक क्लिक करके Permission देनी है जैसे की फोटो में दिखाया गया हैं।
- अब आपके सामने बहुत सारे ओपसन दिखाई देंगे उनमे से आपको Dialer वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब डायलर के राईट साइड निचे की तरफ कलर का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने दो ओपसन आयेंगे Background और Keypad Effect अगर आपको बैकग्राउंड में फोटो लगनी हैं तो आपको बैकग्राउंड बटन पर क्लिक करना हैं और आपको किबोर्ड पर फोटो लगानी हैं तो आप Keypad Effect बटन पर क्लिक करना हैं। अभी हम फ़ोन डायलर में अपना फोटो सेट करने के लिए बैकग्राउंड बटन पर क्लीक कर रहे हैं।
- अब आपको Pick Image बटन पर क्लिक करके अपनी कोई भी एक फोटो को सलेक्ट करके Apply बटन पर क्लिक करना हैं।
- इतना करने के बाद आपके Phone Dialer Me Photo लग जाएगी इस तरह से आप Dialpad पर Photo Set कर सकते हैं।
हमें उम्मीद हैं, की आप फ़ोन डायलर में अपनी फोटो लगाना सिख गये होंगे। अगर मोबाइल डायलर में फोटो लगाने में आपको कोई समस्या आती हैं, तो आप हमने कमेंट करके या ईमेल करके बता सकते हैं। हम आपकी प्रॉब्लब का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हैं तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करें।
Phone Dialpad Me Photo Kaise Lagaye
अभी हमने Phone Dialer Me Photo Kaise Lagaye के बारे में सिखा हैं। अब हम फ़ोन किबोर्ड पर फोटो कैसे लगाये के बारे में सीखेंगे जिससे हम जब भी किसी के नंबर लिखेंगे तो हमने उस समय हमारी फोटो दिखाई देगी।
- सबसे आपको अपने फ़ोन में My Photo Phone Dialer App को खोलना हैं।
- अब आपको Dialer बटन पर क्लिक करना हैं। अब आपको डायलर के निचे Customize का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Note:- अगर आपको डायलर के निचे कस्टमाइज का ऑप्शन नहीं मिलता हैं तो आप थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स बटन पर क्लिक करें अब डायलर को ओपन करें जिससे आपको कस्टमाइज का ऑप्शन मिल जायेगा।
- अब आपके सामने बहुत सारे ओपसन दिखाई देंगे उनमे से आपको Dialer वाले बटन पर क्लिक करना हैं ,
- अब डायलर के राईट साइड निचे की तरफ कलर का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने दो ओपसन आयेंगे Background और Keypad Effect अब आपको Keypad Effect बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने बहुत सारे Keypad दिखाई देंगे, यहाँ से आपको जो भी Keypad पसंद आता हैं उस पर क्लिक करके Apply बटन पर क्लिक करें।
इस तरह से आप Dialer Keypad पर भी अपनी फोटो या Keypad का कलर बदल सकते हैं।
फोन डायलर में फोटो लगाने के कुछ टिप्स
- हमेशा हाई-क्वालिटी फोटोज़ ही सेलेक्ट करें ताकि फोटो साफ़ और शार्प दिखे।
- फोटो क्रॉप करते समय व्यक्ति का चेहरा सही तरीके से दिखे, बिना किसी इम्पॉर्टेंट डिटेल को कट किए।
- अगर आप चाहे तो, आप एक कॉन्टैक्ट में मल्टीपल फोटोज़ भी एड कर सकते हैं, जैसे कि फैमिली फोटो और इंडिविज़ुअल फोटो।
यह भी देखे :-
- Momix App Kya Hai
- AI Se Photo Kaise Banaye
- Hotstar Recharge Kaise Kare
- Photo Par Makeup Karne Wala App
फोन डायलर में अपना फोटो कैसे सेट करें ? How To Set Photo On Dialer
Phone Dialer Me Photo Kaise Lagaye FAQS:-
फोन डायलर में फोटो लगाना सेफ है या नहीं?
जी हां, फोन डायलर में फोटो लगाना बिलकुल सेफ है। फोन डायलर में फोटो लगाना सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स को विज़ुअली अपीलिंग और रिकग्नाइज़ेबल बनाता है।
क्या मैं इंटरनेट से फोटोज़ डाउनलोड करके उन्हें यूज़ कर सकता हूँ?
हां, लेकिन कृपया कॉपीराइट का ख़्याल रखें और किसी भी फोटो को बिना परमिशन के इस्तेमाल न करें।
क्या बिना ऐप्स डाउनलोड किये फ़ोन डायलर में फोटो नहीं लगाया जा सकता हैं ?
जी नहीं, बिना ऐप्स के मोबाइल डायलर में फोटो लगाना पॉसिबल नहीं हैं। क्योकिं फ़ोन डायलर का कलर फिक्स आता हैं उसमें कोई भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।
क्या फ़ोन डायलर ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ?
हाँ, आप फ़ोन डायलर में फोटो लगाने वाले ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से या इंटरनेट से भी डाउनलोड करके अपने फ़ोन के डायलर में फोटो लगा सकते हैं।