5 Best फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप्स – Phone Clean Karne Wala App

Phone Clean Karne Wala App: क्या आपका भी मोबाइल फ़ोन Storage Full होने के कारण आपका फ़ोन Lag ( हेंग ) होता हैं। और आप Mobile Clean Karne Wala Apps की तलाश में हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज हम आपको मोबाइल को क्लीन करने वाले एप्स के बारे में बतायेंगे जिन्हें आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपने फ़ोन को क्लीन कर सकते हैं।

जब भी हम नया फ़ोन लेते हैं, तो वो शुरआत में बहुत बहुत अच्छे तरीके से चलता हैं। लेकिन जैसे ही कुछ महीने बीतते हैं फ़ोन Slow/Memory Problem आनी शुरू हो जाती हैं। इस समस्या के करण हम प्ले स्टोर से कोई न्यू ऐप्स भी इनस्टॉल नहीं कर पाते हैं। क्योकिं प्ले स्टोर आपको Insufficient Memory Error Show करता है। मैमोरी प्रॉब्लम की वजय से हमारेमोबाइल की प्रोसेसिंग भी स्लो हो जाती है।

दोस्तों आपने कभी ना कभी जरुर ध्यान दिया होगा की अपने फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज जब बढ़ जाती हैं तो आपका मोबाइल हेंग या धीरे धीरे चलना शुरू हो जाता हैं। क्योकिं आपके मोबाइल में Cache Files बहुत ज्यादा हो जाती हैं और आपका Storage भी फुल हो जाता हैं। इसके कारण आपका फ़ोन रुक रुक के चलना शुरू हो जाता हैं इन सबको आप कचरा साफ करने वाला ऐप्स की मदद से एक क्लिक में हटा सकते है।

Table of Contents

फ़ोन क्लीनर क्या हैं ?

फ़ोन क्लीनर एक तरह की एप्लीकेशन हैं ,जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन से फालतू की फोटोज, वीडियोस, डॉक्यूमेंट, जंक फाइल्स, ब्राउज़िंग डेटा और कैश फाइल को अपने फ़ोन से हटा सकते हैं। जब हमारे फोन में बहुत सारा कचरा होता है, तो यह स्लो होने लगता है और बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है।

इसलिए, रोज़ाना अपने मोबाइल को साफ़ करके फ़ोन की स्पीड को बड़ा सकते हैं। अगर आप अपने फ़ोन का कचरा साफ़ करना चाहते हैं तो निचे बताये गए तरिके का इस्तेमाल करके आप अपने फ़ोन का कचरा साफ़ कर सकते हैं। तो चलिए अब जानते हैं मोबाइल क्लीन कैसे करें ? या मोबाइल का कचरा कैसे साफ करें ?

Phone Clean Karne Wala App Download

Phone Saaf Karne Wala Apps गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे मिल जायेंगे लेकिन वो एप्स सही से काम नहीं करते हैं। इसलिए आज हम आपको Best Mobile Clean Karne Wale Apps के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता हैं, तो चलिए जानते हैं मोबाइल को साफ करने वाले एप्स कौन कौन से हैं।

Phone Master – Junk Clean Master

Phone Master Phone Ka Kachra Saaf Karne Wala App हैं। ये फ़ोन की Cache फाइल्स को साफ करने के साथ साथ Antivirus, Wi-fi Security, Mobile Booster, Photo Vault जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 10,00,00,000+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। इस एप की रेटिंग 4.4 हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। ये कितना बेहतरीन मोबाइल को साफ़ करने वाला एप्प है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Ccleaner फोन साफ करने वाला ऐप्स

Ccleaner App भी Mobile Ko Clean Karne Wala App हैं। इस ऐप्स के माध्यम से आपके फ़ोन में जितनी भी जंक फाइल्स थी वो सभी साफ हो जाती हैं। और आपने जो Files Hidden करके रखी हुयी थी। उन फाइल्स में से भी खराब फाइल्स को साफ कर देता हैं। इस एप्स के द्बारा आप एक साथ बहुत सी ऐप्स को Uninstall कर सकते हैं।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 10,00,00,000+ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। इस एप की रेटिंग 4.4 हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। ये कितना Phone Clean Karne Wala App है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

SD Maid – फोन साफ करने वाला ऐप्स

SD Maid App भी Kachra Saaf Karne Ka App हैं। यह एप्स जंक फाइल्स को गहराई से चेक करता हैं। और उन्हें आपके मोबाइल से निकलता हैं। जिससे आपका फ़ोन धीरे नहीं चलेगा। यह एप बहुत ही अच्छा एप हैं। इस एप्स के द्वारा आप अपने इंटरनल मेमोरी के साथ साथ अपने मेमोरी कार्ड की जंक फाइल्स को साफ कर सकते हैं।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 1,00,00,000+ ( 1 करोड़ ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। इस एप की रेटिंग 4.2 हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं। ये कितना बेहतरीन Phone Clean Karne Wala App है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Nova Cleaner – Mobile Saaf Karne Wala Apps

नोवा क्लीनर भी मोबाइल साफ करने वाला ऐप्स में से एक हैं। इसमें आपको One Tap Phone Cleaner, Memory Storadge Cleaner, Junk File Cleaner की सुविधा तो मिलता है। इसके साथ ही Antivirus की भी सुविधा आपको मिलती हैं।

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 1,00,00,000+ ( 1 करोड़ ) से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका हैं। इस एप की रेटिंग 4.3 हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं ये कितना बेहतरीन Phone Clean Karne Wala App है। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल का कचरा कैसे साफ करें ?

मोबाइल क्लीन करने के लिए आपको Phone Ka Kachra Saaf Karne Wala Apps जो अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा। हमने अभी ऊपर की तरफ फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप्स के बारे में जाना हैं। किस ऐप्स के माध्यम से आप अपने फ़ोन का कचरा साफ़ कर सकते हैं। उन्ही ऐप्स में से आपको कोई भी एक ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना होगा। क्लीन ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। जो हमने निचे की तरफ बताई हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्लीन करने वाला ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं। फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से या ऊपर दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी फ़ोन क्लीन करने का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • डाउनलोड होने के बाद में आपको फ़ोन क्लीनर ऐप को ओपन करना हैं।
  • अब आपको Agree बटन पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपके सामने Junk File, App Cleaner, Files Management, Antivirus, storage Cleaner आदि का ऑप्सन देखने को मिलेगा। इनमे से आप जिस भी फाइल को क्लीन करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके पास फाइल्स एक्सेस मांगेगा उसके लये आपको सेटिंग बटन पर क्लिक करना होगा।

  • आपने जिस भी फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किया हैं। उसका नाम आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद में आपको Allow Access To Manage All Files को On करना हैं।

  • अब आपको निचे की तरफ Clean लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके आगे MB लिखी हुयी मिलेगी। उस पर क्लिक करें।

  • अब आपकी फाइल क्लीन हो जाएगी। इस तरह से आप अपने फ़ोन का कचरा साफ़ कर सकते है।

Phone Saaf Karne Ka Tarika

अब हम सीखेंगे फ़ोन साफ़ करने का तरीका क्या हैं ? बिना ऐप्स का इस्तेमाल किये बिना मोबाइल साफ़ कैसे करें ? हमने निचे की तरफ कुछ तरीके बताये हैं। उन सभी तरीको को अपना कर के अपने फ़ोन को क्लीन कर सकते हैं। वो भी कुछ ही समस्य के अंदर तो चलिए जानते हैं उन सभी तरीको के बारे में।

फालतू ऐप्स

आप अपने मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने के लिए फालतू ईपीएस को अपने फ़ोन से हटा दे। क्योकिं जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं करते हैं वह फालतू में मेमोरी को भरते हैं। और आपके फ़ोन को स्लो बनाते हैं। इसलिए इन ऐप्स को मोबाइल से अनइंस्टाल कर दे।

ब्राउज़िंग डेटा को साफ़ करें

ब्राउज़िंग डेटा भी आपके फ़ोन में कचरा भरता हैं। जिसके कारण आपका फ़ोन स्लो चलता हैं। इसलिए कुछ दिनों में ब्राउज़िंग हिस्टरी को डिलीट करते रहना चाहिए। जिससे आपके फ़ोन में रेम फाइल में जगह हो जाएगी।

ऐप्स को अपडेट करें

फ़ोन की स्पीड और सुरक्षा को बढ़ाने के लिये आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल ऐप्स को हमेशा अपडेट करते रहना चाहिये।

फ़ोन कैश को साफ़ करें

हमेशा अपने फ़ोन की कैश फाइल को साफ़ करते रहना चाहिए। कैश फ़ाइलें ज्यादातर ऐप्स और ब्राउज़र्स द्वारा उपयोग की जाने वाली होती हैं और ये आपके फ़ोन की मेमोरी को भरती हैं। इसलिए, नियमित अंतराल पर फ़ोन कैश को साफ़ करते रहें।

यह भी जरूर देखे :-

मोबाइल का कचरा साफ करने वाला ऐप वीडियो


Phone Clean Karne Wala App FAQS:-

मोबाइल का कचरा क्या होता है?

मोबाइल का कचरा वह सारा डेटा और ऐप्स होते है जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते हैं, लेकिन हमारे फोन में रहते है।

मोबाइल को साफ़ करने के लिए कितना समय लगता है?

फ़ोन को साफ़ करने का समय निश्तिच नहीं रहता हैं। अगर आपके फ़ोन में ज्यादा कचरा है तो इसमें कुछ समय लग सकता है।

क्या फ़ोन को साफ़ करने से डेटा खोने का ख़तरा होता है?

नहीं, फ़ोन को साफ़ करने से आपके डेटा को खोने का ख़तरा नहीं होता। लेकिन फ़ोन को साफ़ करने से पहले अपने महत्वपूर्ण डेटा का बैकअप जरूर बना लें।

फ़ोन को साफ़ करने के लिए कौन-से एप्स का इस्तेमाल करें?

फ़ोन को क्लीन करने के लिए आप कई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की नोवा क्लीनर, फ़ोन मास्टर, कैश क्लीनर, डिस्क क्लीनर आदि ऐप्स का इस्तेमाल करके आप फ़ोन को क्लीन कर सकते हैं।

क्या मोबाइल क्लीन करने वाले ऐप फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

नहीं, फोन क्लीन करने वाले ऐप फ़ोन को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, बल्कि यह फ़ोन को स्पीड बढ़ाने, स्टोरेज स्पेस ख़ाली करने और बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद करते हैं।

क्या मैं किसी भी फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप का उपयोग कर सकता हूँ?

हां, आप किसी भी फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये ऐप्स अंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध होते हैं।

क्या मैं एक समय में एक से ज्यादा फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप इंस्टॉल कर सकता हूँ?

हां, आप एक समय में कई फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन सिस्टम पर्फ़ॉर्मेंस को ध्यान में रखकर इस बात का ध्यान रखें।

अंतिम शब्द

हमें उमीद हैं, Phone Clean Karne Wala App, Phone Ka Kachra Saaf Karne Wala App आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। उपर बतायी गयी जानकारी से आपको अपने मोबाइल फ़ोन को साफ करने वाले एप्स के बारे में सभी बाते जान गए होंगे।

यदि आपको Phone Clean Karne Wala App की जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें। और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

Leave a Comment