दोस्तों क्या आप जानते हैं Paytm Bank Statement Kaise Nikale, पेटीएम से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ?, पेटीएम पासबुक स्टेटमेंट कैसे निकाले ? या पेटीएम पेमेंट बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड कैसे करें ? अगर आपको इन सभी के बारे में जानकारी नहीं हैं और आप Paytm Bank Ka Statement Kaise Nikale के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज हम आपको Paytm Bank Statement Kaise Nikale के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे।
पेटीएम ने भारत देश को डिजिटल भारत बना दिया हैं जिससे कारण हम हमारे फ़ोन से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। पहले जब भी हमें पैसो को जरूरत होती थी, तो हमें बैंक की लम्बी लाइनों में लगकर के पैसे लाने होते थे। लेकिन जब से पेटीएम आया हैं तब से बैंक में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती हैं।
- 5 Best फ़ोन क्लीन करने वाले ऐप्स
- GB Whatsapp Update Kaise Kare
- मोबाइल से विजिटिंग कार्ड बनाना सीखे
- किसी भी फोटो का स्केच कैसे बनाये ?
- घर का नक्शा बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें
पेटीएम बैंक की सहायता से हम ऑनलाइन भुगतान, पैसे भेजने, पैसे मांगने, बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं। डिजिटल भारत होने से पहले भी लोग अपने पैसो का हिसाब रखते थे। आप चाहे तो ऑनलाइन पेमेंट का भी हिसाब रख सकते हैं ऑनलाइन में आपके द्वारा जितने भी लेन देन किये हुए हैं उनका हिसाब आपको आसानी से मिल जायेगा।
पेटीएम पेमेंट बैंक में भी हम स्टेटमेंट देख सकते हैं की हम किसको कितने पैसे भेज हैं और किस व्यक्ति से कितनी पैसे मिले हैं और किस तारिक को मिले हैं। यह सब हम Paytm App के माध्यम से देख सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं की Paytm Bank Statement Kaise Nikale Mobile Se.
एटीएम क्या है ? Paytm Kya Hai
पेटीएम एक प्रकार की ऑनलाइन भुगतान एप्लीकेशन हैं। जिसके माध्यम से कोई भी पैसे ट्रांसफर कर सकता हैं और पैसे प्राप्त भी कर सकता हैं। पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से हम सभी बिजली का भुगतान, पानी का भुगतान, मोबाइल रिचार्ज, टीवी रिचार्ज, शोपिंग, ट्रेन टिकिट, बस टिकिट, फ्लाइट टिकिट, मूवी टिकिट आदि बुक कर सकते हैं।
इसके अलवा हम पेटीएम से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं पेटीएम का इस्तेमाल करने से आपको बैंक की लम्बी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। आप पेटीएम ऐप के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक ने भारत को डिजिटल बना दिया हैं अब सीखते हैं How To Get Paytm Bank Statement.
Paytm Full Form पेटीएम का फुल फॉर्म
पेटीएम का फुल फॉर्म “Pay Through Mobile” जिसका हिंदी में अर्थ होता है “– “मोबाइल के माध्यम से भुगतान करना”। भारत देश में हर कोई पेटीएम ऐप के मध्य से ऑनलाइन पेटमेंट कर रहे हैं। पेटीएम एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर हैं।
Paytm Bank Statement Kaise Nikale
अगर आप Paytm Statement निकालना चाहते हैं, तो आपको निचे की तरफ बताई गयी कुछ स्टेप को ध्यान से फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Paytm App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले या निचे डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी पेटम ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- डाउनलोड हो जाने के बाद में आपको Paytm App को ओपन करना हैं।
- जैसे ही आप Paytm App को खोलोगे तो आपको बहुत सारे ओपसन दिखाई देंगे उनमे से आपको निचे की तरफ Paytm Wallet का एक ओपसन दिखाई देगा उस पर क्ल्सिक करना हैं।
- अब आपको निचे की तरफ स्क्रोल करना हैं और आपको Passbook वाले बटन पर क्लिक करना हैं।
- इतना करने के बाद में आपके Paytm Wallet में जितने भी पैसे हैं वह सब दिखने लग जायेंगे उसके निचे आपको Request Statement का एक ओपसन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Request Account Statement का पेज खुल जायेगा और आपको कुछ ओपसन दिखाई देंगे लगेंगे जैसे की:-
- Last 1 Month
- Last 1 Month
- Last 1 Month
- Last 1 Year
- Custom Duration
- आप जितने भी समय का Statement निकालना चाहते हैं उस ओपसन पर क्लिक करने निचे की तरफ Confirm बटन पर क्लिक कर दे।
- जैसे ही आप Confirm बटन पर क्लिक करोगे तब आपकी ईमेल आईडी आपके सामने आ जाएँगी और जैसे ही आप Done बटन पर क्ल्च्क करोगे तब आपका Statement आपकी ईमेल आईडी पर आ जायेगा।
- अब आपको आपकी ईमेल आईडी को खोलना हैं।
- अब आपके सामने Paytm Bank Statement आया हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप उस Statement को डाउनलोड कर सकते हैं।
और अब आप अपने Paytm Statement देख सकते हैं और अपने पैसों का हिसाब लगा सकते हैं इस तरह से आप कुछ ही मिनट के अंदर Paytm Bank Statement Download कर सकते हैं।