Online Exam कैसे होती हैं ? 2023 Online Exam Kaise Hota Hai

Online Exam Kaise Hota Hai. आजकल लगभग हर एग्जाम ऑनलाइन होने लग गयी हैं। बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं। जो पहली बार ऑनलाइन एग्जाम देने जाने वाले हैं। लेकिन उनको मालूम नही होता हैं Online Exam Kaise Hota Hai, कैसे रोल नंबर लिखेंगे, प्रशन गलत होने पर उस गलत प्रशन को सही कैसे करेंगे

ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता हैं ?, ऑनलाइन एग्जाम में किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ?, ऑनलाइन एग्जाम में क्या क्या लेकर जाना चाहिए ? अगर आपको भी इनके बारे में पता नहीं हैं। और आप Online Exam Kaise Hota Hai के बारे में जानना चाहते हैं, तो ऑनलाइन एग्जाम कैसे होता हैं ? इन हिंदी इस लेख को पूरा जरुर पड़े।

पहले हम जब भी कोई एग्जाम देने जाते थे, तो हमे पेन और कॉपी की जरूरत पड़ती थी ले.किन जब से नई Technology का अविष्कार हुआ हैं। तब से हर कॉम्पीटिशन एग्जाम ऑनलाइन होने लगे हैं। Online Exam के लिए किसी भी तरह के पेन और कॉपी की जरूरत नहीं पडती हैं।

इसलिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन एग्जाम देने से पहले Online Exam Kaise Hota Hai इसके बारे में जान लेना जरुरी होता हैं। फिर उसके अनुसार आप आने वाले एग्जाम की तेयारी करें। ऑनलाइन एग्जाम के लिए सिर्फ कंप्यूटर, माउस, कीबोर्ड, इन्टरनेट, सोफ्टवेर की ही जरूरत पडती हैं। इन सभी के माध्यम से ऑनलाइन एक्साम्स करवाए जाते हैं।

Online Exam Kaise Hota Hai ?

जब भी ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए Exam Center पर जाओगे तो आपको ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए एक लोगिंग आईडी पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। और ये Id Password एग्जाम सेण्टर वाले उपलब्ध करवाएंगे। लोगिंग Id पासवर्ड हर स्टूडेंट के अलग-अलग होंगे। ऑनलाइन एग्जाम शुरू होने से 15 मिनट पहले आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर स्टार्ट ट्यूटोरियल से ऑनलाइन एग्जाम के नियम बताए जाते हैं। उसके बाद परीक्षा शुरू होती है। कंप्‍यूटर की-बोर्ड और माउस के माध्‍यम से ही प्रश्नों के उत्तर दे पाते हैं।

यह भी देखे :-

Online Exam देते समय आप सभी को ध्यानपूर्वक पढ़े सही से अपने Rollnumber डाले कभी गलती से गलत क्लिक होने पर आप घबराये नहीं। गलत क्लिक को आप सही भी कर सकते हैं। अब हम जानेंगे की Online Exam Pattern कैसा आता हैं ? हमें Exam Pattern को निचे Step By Step बताया हैं।

आपके रोल सही नंबर लिखे

जब भी आप ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए कंप्यूटर या लेपटोप पर बैठोगे तब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका नाम रोल नंबर पूछेगा। तब आप बिना किसी जल्द बाजी बिना घबराये आराम से अपने Keyboard से अपना नाम और Rollnumber डाले।

नाम और रोल नंबर डालने के बाद उसकी जाँच जरुर कर ले आपने जो भी लिखा हैं। क्या वह सही हैं ? या फिर गलत अगर आपसे आपका नाम या रोल नंबर गलत लिख जाता हैं, तो आप उसे फिर से सही कर सकते हैं। उसके बाद नेक्स्ट करे।

अपनी भाषा चुने

अब आपके सामने Language ओप्सन आएगा। आपको उपर वेब पेज पर Language Select करने का ऑप्शन दिखाई देगा। यहाँ पर आपको Hindi और English में से कोई भी एक Language Select करना होगा। यदि आप Hindi Select करते हैं, तो आपका सारा पेपर Hindi Language में आ जाएगा। और आप English Select करते हैं, तो आपका सारा पेपर English में आ जाएगा।

‌‌‌Exam Pattern कैसा होगा ?

अब आपके सामने आपकी एग्जाम के प्रशन दिखाई देंगे। प्रशन सिर्फ एक-एक करके आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आयेंगे। आपके सामने प्रशन होगा और उसके निचे 4 विकल्प (A, B, C, D ) होंगे। आपको इनमे से एक विकल्प का चयन करना होगा। उसके बाद आपके माउस से आपके विकल्प को सलेक्ट करने के बाद Save & Next बटन पर क्लिक करना होना होगा। अब आपके सामने दूसरा प्रशन आ जायेगा। ऐसे करके आपको एक एक करके सभी प्रशनो के उत्तर देने हैं।

अगर आपसे कोई प्रशन छुट जाता हैं या गलत ओप्सन पर क्लिक हो जाता हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकिं निचे की तरफ आपको Preview Button दिखाई देगा। उस पर अपने माउस से क्लिक करके आप निचे वाले प्रशनो में आ जायेंगे जो प्रशन आपका गलत हुआ हैं या जो जो छुट गया हैं उसे सही कर सकते हैं।

Online Exam देते समय ध्यान देने वाली बाते:-

  • ऑनलाइन एग्जाम के दोरना आपके पास एग्जाम परीक्षक होता हैं। ताकि परीक्षा के दोरना आपको कोई भी परेशानी होती हैं तो आप Use बता सके और परीक्षक आपकी परेशानियों को दूर सके।
  • ऑनलाइन परीक्षा के दोरान यदि आपका कंप्यूटर या लैपटॉप खराब हो जाता हैं या उसमे कोई समस्या आ रही हैं, तो आपको घबराने की कोई भी जरूरत नहीं हैं क्योकिं आप अपनी समस्या प[परीक्षा परीक्षक को बता सकते हैं।
  • ऑनलाइन एग्जाम व ऑफ़लाइन एग्जाम दोनों में परीक्षा शुरू होने व परीक्षा पूरी होने का समय होता हैं। आपको अपना पेपर उस समय सीमा के अंदर ही पूरा करना होता हैं। जैसे ही समय पूरा होगा आपकी स्क्रीन से सारे प्रशन सेव होकर हट जायेंगे यदि आपका पेपर समय से पूरा नही होता हैं, तो आपका पेपर छुट जायेगा।
  • Online Exam में आपका पेपर समय सीमा से पहले पूरा हो जाता हैं तो आप एक बार अपने रोल नंबर और आपने जो उत्तर दिया हैं उसे एक बार अच्छे से जाँच कर ले यदि आपको कुछ समस्या हैं, तो आप उसे ठीक कर ले और आखिर में Submit बटन पर क्लिक कर दे।

ऑनलाइन परीक्षा तैयारी कैसे करें ?

सभी विध्यार्थी के मन में यह सवाल जरूर आता हैं की ऑनलाइन एग्जाम की तैयारी कैसे करें। यदि आप भी किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। और आप ऑनलाइन एग्जाम जी तैयारी कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे दोस्त इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। हमने निचे कुछ बिंदु के माध्यम से आपको परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए। जिससे आपको जल्दी से याद हो सके और आप परीक्षा में पास हो जाओ।

समय निधारित करें

सबसे आप अपना पढने का समय निधारित करें और अपना टाइम टेबल तेयार करें। आपको किस समय कौन सी सब्जेक्ट को पढना हैं यह बनानाने की कोशिश करें।

सिलेबस की समझे

परीक्षा के सिलेबस को ध्यान से पढ़ें और समझें। इससे आपको परीक्षा के लिए आवश्यक विषयों की जानकारी मिलेगी और आप उन्हें पढ़ने के लिए ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।

पढने के लिए नोटस तेयार करें

ऑनलाइन परीक्षा के लिए महवपूर्ण नोटस तेयार करें। यहनोट्स आपको ऑनलाइन पुस्तकालय, डिजिटल शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म, यूट्यूब वीडियोज, ब्लॉग्स, और ऑनलाइन कोर्सेज़ से मिल सकते है।

मॉक टेस्ट का उपयोग करें

ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। इससे आपको परीक्षा पैटर्न, समय प्रबंधन, और अधिकांश परीक्षा के प्रश्नों की प्रैक्टिस मिलेगी। इसके अलावा, यह आपको अपनी कमजोरियों को पहचानने और सुधार करने का मौका देगा।

ऑनलाइन तैयारी करें

ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करते समय, आप विभिन्न उपकरणों का उपयोग कर सकते हैं। जैसे कि डिजिटल नोटस, माइंडमैप्स, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज़, ऑनलाइन ट्यूटोरियल, और प्रश्नों के लिए ऑनलाइन फॉर्म।

नियमित अभ्यास करें

अभ्यास का नियमित रूप से करें। निरंतर अभ्यास से आपकी तैयारी और आत्मविश्वास मजबूत होगा।

स्वास्थ्य और ध्यान

अच्छे स्वास्थ्य और मनोशांति बनाए रखने के लिए ध्यान दें। परीक्षा की तैयारी के दौरान आदेश, व्यायाम, योग या मेडिटेशन करने का प्रयास करें। यह आपको मन को शांत और ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।

ऑनलाइन परीक्षा में आम भूल

हर कोई स्टूडेंट ऑनलाइन परीक्षा देते समय आम भूल जरुर करते हैं। जिससे उनके नंबर कट जाते हैं या फिर उन्हें उस एग्जाम से बाहर कर दिया जाता हैं जीवन में गलतियाँ होना सामान्य ही बात है और हमें इन्हें सीखना चाहिए। जब हम ऑनलाइन परीक्षाओं में गलतिय करते हैं, तो हमें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि उनमें से सीखना चाहिए और अगली परीक्षा में सुधार करने की कोशिश करनी चाहिए।

समय पर ध्यान ना देन

ऑनलाइन परीक्षा देते समय हम समय को भूल जाते हैं और बहुत देर तक एक ही प्रश्न पर लगे रहते हैं। यह भूल हमारी पूरी परीक्षा पर असर डालता है।

प्रश्नों को गलत समझना

कभी-कभी हम प्रश्नों को गलत समझ लेते हैं, और फिर उनके गलत उत्तर दे देते हैं। इससे हमारे नंबर कटते है। और हम एग्जाम में फ़ैल हो जाते हैं।

चीटिंग करना

कुछ छात्र ऑनलाइन परीक्षाओं में चीटिंग (अपशब्द, फोटो, या अन्य उपयोगी सामग्री का इस्तेमाल करके नकल करना) करने की कोशिश करते हैं। अगर आप ऐसा करोगे तो आपको एग्जाम से बाहर कर दिया जायेगा और फिर आप एग्जाम से वंचित हो जाओगे।

त्रुटियों को नजरअंदाज करना

अक्सर हम जल्दी-बाज़ी में परीक्षा में त्रुटियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जैसे कि वर्णनात्मक, व्याख्यात्मक, या ग्रामर सम्बंधित त्रुटियाँ। जिससे हमारे नंबर कट जाते हैं आपको अपनी त्रुटियों को नजरअंदाज नहीं करना हैं।

ऑनलाइन परीक्षाओं के क्या क्या लाभ हैं ?

  • ऑनलाइन एग्जाम लेने से Paper Out होने की सम्भावना कम होती हैं।
  • ऑनलाइन एग्जाम से कोई भी नकल नही कर सकता हैं।
  • ऑनलाइन एग्जाम कही से भी ली जा सकती हैं।
  • ऑनलाइन एग्जाम से प्रशन पेपर का खर्चा बच जाता हैं।
  • ऑनलाइन एग्जाम परीक्षा पूरी होने के बाद परिणाम पर्दान कर देती हैं। जिससे विद्यार्थी को अपना स्कोर पता चल जाता हैं।
  • ऑनलाइन एग्जाम धोखाधड़ी रोकने और परीक्षा का परिणाम सही देने के लिए हैं।
  • ऑनलाइन परीक्षाएं लचीला शेड्यूलिंग प्रदान करती हैं, जिससे व्यक्ति अपने लिए सुविधाजनक समय पर परीक्षा दे सकते हैं।

Online Exam Kaise Hota Hai Video

निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Online Exam Kaise Hota Hai पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Online Exam Kaise Hota Hai के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट Online Exam Kaise Hota Hai In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment