Mera Ration Card App Kya Hai:- आजकल की व्यस्त जिंदगी में किसी के पास भी समय नहीं हैं और अपनी रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाना भी आसान नहीं है। भारत सरकार भारत की गरीब रेखा से निचे रहने वाले लोगो के लिए रासन योजना चलाई हैं। जिसमे लोगो को खाना बनाने के लिये राशन मिल सके लेकिन यह राशन सभी लोगो के पास पहुच नहीं पा रहा हैं। इसलिए भारत सरकार ने राशन को ऑनलाइन करने के लिए Mera Ration Card App लौन्च किया हैं।
Mera Ration Card App से आप अपने राशन के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना राशन दुसरे शहर, राज्य में भी प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपके राशन की चोरी नहीं होगी Mera Ration App का इस्तेमाल करने से आपको बहुत सारे फायदे होंगे।
- Barish Dekhne Wala App
- Result Dekhne Wala Apps
- Video Call Karne Wala Apps
- Video App Banane Wala Download Kare
अगर आपको Mera Ration Card App Kya Hai, मेरा राशन ऐप डाउनलोड कैसे करें? , मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? के बारे में पता नहीं हैं और आप इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। क्योकिं आज हम आप सभी को Mera Ration Card App Download कैसे करें ?, मेरा राशन ऐप क्या है ? के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर के अंत तक जरुर पढ़े ताकि आप अपने राशन की चोरी होने से बच्चा सके।
मेरा राशन कार्ड ऐप क्या हैं? Mera Ration Card App Kya Hai
मेरा राशन कार्ड ऐप एक सरकारी एप्लीकेशन हैं, जो भारत सरकार द्वारा लौच की गयी थी और गरीब परिवारों को राशन कार्ड से जुड़ी सभी सुविधाएँ सही समय पर उपलब्ध करवाना है। मेरा राशन ऐप से आप अपने आस पास कहाँ कहाँ राशन मिल रहे हैं, दुसरे शहर में राशन प्राप्त कर सकते हैं, राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने राशन का स्टेटस भी देख सकते हैं आपको राशन कब मिलेगा और कितना मिलेगा।
Mera Ration Card Apps से आप अपने राशन कार्ड में कौन कौन राशन प्राप्त कर सकता हैं, किस किस का नाम जुदा हुआ हैं, किसका नाम हट गया हैं किस किस राज्य में राशन योजना चलाई जा रही हैं आदि के बारे में पता कर सकते हैं।
Mera Ration App हिंदी और अंग्रेजी के अलावा और भी भाषा में उपलब्ध हैं इस ऐप से मिलने वाली सभी सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए आपको Mera Ration Card App Download करना होगा।
Mera Ration Card App Download कैसे करें ?
अगर आप राशन कार्ड से जुडी सारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Mera Ration Card App Download करना होगा। तब ही आप राशन कार्ड से सम्बन्धित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं Mera Ration Card App Download कैसे करना हैं ? बस आपको निम्नलिखित स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना हैं।
- Step 1: Mera Ration Card App डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी हैं। तब ही आप योजना से जुडी हुयी सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Step 2: अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल हैं तो आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ऐप को खोलना हैं।
- Step 3: अब आपको उपर की तरफ सर्च बटन दिखाई दे रहा होगा उस बटन पर क्लिक करके Mera Ration App लिखकर के Search करना हैं।
- Step 4: अब आपके सामने मेरा राशन ऐप सामने आ जायेगा उसके निचे Install बटन पर क्लिक करके अपने फ़ोन में डाउनलोड कर ले।
इस तरह से आप मेरा राशन कार्ड ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं या निचे की तरफ Mera Ration App Download Link पर क्लिक करके में मेरा राशन एप्लीकेशन को डायरेक्ट अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप अपने शहर या राज्य को छोड़कर के किसी दुसरे शहर या राज्य में हैं तो आप अपना राशन उस शहर या राज्य में ले सकते हैं उसके लिए आपको मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन करना तब ही आप अपने राशन को Migration कर पाओगे तो चलिए अब जानते हैं मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- Step 1: सबसे पहले आपको मोबाइल में मेरा राशन कार्ड ऐप को ओपन करना हैं।
- Step 2: मेरा राशन कार्ड ऐप ओपन हो जाने के बाद में उपर की तरफ अपनी भाषा को सलेक्ट करें।
- Step 3: अब आपके सामने बहुत सारे ओपसन आ जायेगे उनमे से आपको Registeration बटन पर क्लिक करना हैं।
- Step 4: Registeration बटन क्लिक करने के बाद आपको Enter Ration Card Number लिखकर के Submit बटन पर क्लिक करना हैं।
- Step 5: अब आपके सामने Ration Card Details और Card Member Details सामने आ जाएगी। अब आपको कार्ड मेम्बर डिटेल्स में से जिस भी सदस्य का राशन दुसरे शहर या राज्य में लेना उसके नाम के पहले क्लिक करें।
- Step 6: अब आपको निचे की तरफ आना हैं अब आपको माइग्रेशन डिटेल्स लिखा हुआ मिलेगा इसके निचे आपको एक फॉर्म मिलेगा वह फॉर्म भरने के बाद में निचे की तरफ Submit बटन पर क्लिक कर दे।
- Step 7: उसके बाद आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक मेसेज आएगा और आपका मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
इस तरह से आप मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं हमें उम्मीद हैं की आपको आपके प्रश्न मेरा राशन कार्ड ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें? की सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर फिर भी आपको कोई प्रश्न हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं
- Bigg Boss Me Kaise Jaye
- Khana Order Karne Wala App
- Youtube Par Ads Kaise Band Kare
- Question Ka Answer Dene Wala App
मेरा राशन कार्ड ऐप के फ़ायदे Mera Ration App Benefits
- इसमें आप अपनें राशन कार्ड से जुडी सभी जानकारी देख सकतें हैं।
- अपने राशन कार्ड का पिछले महीने का राशन विवरण भी आसानी से देख सकते हैं।
- मेरा राशन ऐप में राशन से जुडी अपनी सभी लेन-देन को भी देख सकते हैं।
- इसमें आपको राशन कार्ड ऐप की Eligiblity भी देखने का ओप्सन मिलता हैं।
- मेरा राशन कार्ड ऐप में आप अपनी सिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।
- मेरा राशन कार्ड ऐप में आप अपने आस पास किस किस जगह राशन मिलता हैं वह भी देख सकते हैं।
Mera Ration Card App Kya Hai ?
Mera Ration Card App FAQS:-
क्या मेरा राशन कार्ड ऐप निःशुल्क है?
जी हां, यह मेरा राशन ऐप पूरी तरह से निःशुल्क है। आप अपने स्मार्टफोन में फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या मेरा राशन कार्ड ऐप को ऑफलाइन चलाया जा सकता हैं ?
जी नहीं, मेरा राशन कार्ड ऐप को चलाने के लिए आपके पास इन्टरनेट होना जरुरी हैं क्योकिं यह ऐप ऑनलाइन हैं इसलिए इसे ऑफलाइन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता हैं।
क्या मैं मेरा राशन ऐप पर राशन का स्टेटस देख सकता हूँ ?
जी हाँ आप मेरा राशन कार्ड ऐप पर अपने राशन का स्टेटस देख सकते हैं। आपको कब राशन मिला था और अब कब मिलेगा आदि।
क्या मैं मेरा राशन ऐप से किसी दुसरे शहर या राज्य में राशन प्राप्त कर सकता हूँ ?
जी हाँ आप मेरा राशन कार्ड ऐप की मदद से किसी भी राज्य के शहर में अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं।