एलआईसी का एजेंट बने 2023 LIC Ka Agent Kaise Bane

LIC Ka Agent Kaise Bane In Hindi :- LIC एक बिमा कंपनी हैं जो भारत देश की सबसे बड़ी जीवन बिमा कंपनी हैं। LIC कंपनी आम आदमी के जीवन को सुरक्षित करने का काम करती हैं। कुछ लोग LIC Ka Agent बनकर के पैसे कमाते हैं। अगर आप भी अपना करियर LIC Agent में बनाना चाहते हैं लेकिन आपको मालूम नहीं हैं LIC Bima Agent Kaise Bane तो उदास होने की कोई जरूरत नहीं हैं।

क्योकिं आज हम आपके लिए LIC का एजेंट कैसे बने लेख लेकर आये हैं। इसमें हम आपको LIC के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे। जिन्हें पढ़कर के आपके मन के सारे प्रश्नों के उत्तर आज इस लेख में मिल जायेंगे। इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

Table of Contents

LIC Ka Full Form

LIC Full Form “Life Insurance Corporation Of India”

LIC Full Form In Hindi

एलआईसी की फुल फॉर्म “भारतीय जीवन बीमा निगम” होता हैं।

LIC ADO Full Form

LIC ADO Full Form Is “Apprentice Development Officer”

LIC ECS Full Form

एलआईसी ईसीएस का फुल फॉर्म “इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस”

LIC AAO Full Form

एलआईसी एएओ का पूरा नाम “एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर” होता हैं।

LIC एजेंट क्या है?

LIC एजेंट एक व्यक्ति होता है। जो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बीमा योजनाओं और उत्पादों को लोगो को बेचता हैं और उन्हें जीवन बिमा खरींदे की सलाह देता हैं। इसके अलावा वह अपने ग्राहकों को LIC बिमा के क्या फायदे होते हैं और क्या नुकसान होते हैं आदि बताकर के LIC का बिमा बेचता हैं। LIC एजेंट जितना ज्यादा काम करता हैं उसकी कमाई भी उतनी अधिक होती हैं। LIC का एजेंट अपने काम के अनुसार अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं।

LIC का एजेंट ग्राहकों को सही और व्यावसायिक सलाह देकर उनकी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करता हैं। एक अच्छा एजेंट अपने ग्राहकों को सही सलाह देते हैं एलआईसी एजेंट की बिमा के अलावा विभिन्न हिस्सों में भी हो सकते है, जैसे जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा, गृह बीमा, व्यापारिक बीमा, आदि।

LIC एजेंट बनने के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

एलआईसी एजेंट बनने के लिये इसमें अधिक योग्यता की जरूरत नहीं पढ़ती हैं। एलआईसी एजेंट बनने के लिए न्यूनतम योग्यता की जरूरत होती हैं। जिससे कोई भी व्यक्ति एलआईसी का एजेंट बन सके हमने निचे की तरफ उन सभी योग्यताओ के बारे में बताया हैं।

  • एलआईसी का एजेंट बनने के लिए कम से कम 10Th पास होना चाहिए।
  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिये।
  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए एलआईसी के बारे में पता होना चाहिये।
  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए लोगो से बात करने की कला होनी चाहिये।

LIC Ka Agent Kaise Bane ?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको एलआईसी द्वारा निर्धारित की गयी योग्यता को पास करना जरुरी हैं। जैसे की आयु, शिक्षा, डॉक्यूमेंट आदि योग्यता को पास करके आप एलआईसी का एजेंट बन सकते हैं। इन योग्यताओ के बारे में हमने निचे की तरफ विस्तार से बताया हैं। भारतीय जीवन बिमा एक सरकारी कंपनी हैं जो लोगो का बिमा करती हैं इस कंपनी में जीवन बिमा के अलावा और भी बिमा किये जाते हैं। एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आपको निचे बताई गयी बातो को अपनाकर के एलआईसी एजेंट बन सकते हैं।

एलआईसी की अवधारणा को समझे

एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आपको एलआईसी की योजनाओं, पॉलिसियों, और मानदंडों को समझने का प्रयास करना चाहिये। आपके अंदर एलआईसी की योजना को दुसरे व्यक्ति को समझाने की योग्यता या क्षमता होनी चाहिए, ताकि आप उनके बजट के अनुसार पॉलिसि समझा सके।

शिक्षा प्राप्त करें

एलआईसी का एजेंट बनने के लिये आपको एलआईसी की शिक्षा प्राप्त करनी चाहिये। आपको एलआईसी द्वारा फ्री में यह शिक्षा दी जाती हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप उनकी बिमा पॉलिसियों को बाजार में बेच सके मतलब की आप लोगो पॉलिसि बेच सके।

लाइसेंस के लिए आवेदन करें

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको एलआईसी लाइसेंस की आवश्यकता होगी। आप एलआईसी लाइसेंस लेने के लिए प्रशिक्षण के बाद में अप्लाई कर सके हैं। एलआईसी का लाइसेंस लेने के लिए आप एलआईसी कंपनी में जाकर के भी लाइसेंस प्राप्त कर सके हैं या एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन पत्र को भरना होगा। इसमें आपको अपना पहचान प्रमाणपत्र, शिक्षा प्रमाणपत्र, आवास प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट लगा कर के अपना एलआईसी लाइसेंस प्राप्त क्र सके हैं।

इंटरव्यू दे

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपका इंटरव्यू लगाया जायेगा आपको यह इंटरव्यू पास करना होगा। इसमें आपसे क्षमताओं, व्यक्तित्व, और बीमा के बारे में प्रश्न पूछेंगे आपको उनका सही उत्तर देना होगा।

लाइसेंस प्राप्त करें

अब आपको एलआईसी कंपनी की तरफ से एलआईसी एजेंट लाइसेंस प्राप्त हो जायेगा। एलआईसीके लाइसेंस में आपका नाम आएगा और आपको एलआईसीएजेंट के रूप में काम करने की अनुमती मिल जाएगी।

इस तरह से आप एलआईसीके एजेंट बन सके हैं और आप अधिक काम करके अधिक पैसे कमा सके हैं। एलआईसी कंपनी में आप जितना काम करेंगे आप उतने की अधिक पैसे भी कमा सके हैं।

LIC Agent Banne Ke Liye Document

  • आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड प्रमाणपत्र
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आय प्रमाणपत्र
  • मार्कशीट प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पता प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो

LIC एजेंट की जिम्मेदारियां

एलआईसी एजेंट की मुख्य जिम्मेदारी ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उत्तम बीमा योजना बताना होता हैं। इसके अलावा, एजेंट को ग्राहकों को एलआईसी की शर्तों, लाभ और प्रीमियम, भुगतान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देना होता हैं। एजेंट को कभी भी अपने ग्राहकों को धोखा नहीं देना चाहिये उन्हें सही जानकारी देना होता हैं।

एलआईसी एजेंट बनने के फायदे

फायदेविवरण
सरकारी नौकरीएलआईसी एजेंट बनने से सरकारी नौकरी का मौका मिलता है।
नौकरी की सुरक्षाएलआईसी एजेंट के रूप में काम करने से नौकरी की सुरक्षा मिलती है।
सेवा का योगदानएलआईसी एजेंट के रूप में काम करके आप अपने देश और समुदाय के लिए योगदान करते हैं।
करियर की विकासएलआईसी एजेंट बनने से करियर के अवसर मिलते हैं।
विभाजन और अनुभवएलआईसी एजेंट के रूप में काम करने से आपको विभिन्न लोगों, संस्कृतियों और देशों के साथ काम करने का अवसर मिलता है।

एलआईसी एजेंट बनने नुकसान

नुकसानविवरण
आयु सीमाएलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी आयु पर प्रतिबंद लग जाता है।
कठिन परिश्रमएलआईसी एजेंट की नौकरी में कठिन परिश्रम लगता है।
संघर्षपूर्ण ग्राहक सम्बंधएलआईसी एजेंट के रूप में काम करते समय किसी कठिनाई के साथ ग्राहक संबंध में संघर्ष हो सकता है।
कार्यकारी दबावएलआईसी एजेंट की नौकरी में कार्यकारी दबाव भी हो सकता है जिससे स्ट्रेस हो सकता है।
शारीरिक चुनौतियाँएलआईसी एजेंट की नौकरी में शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, जैसे यात्रा, रात के काम करना, आदि।

LIC Agent Registration Kaise Karen

एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आप दो तरीको से अप्लाई कर सकते हैं।

  1. Online LIC Agent Registration
  2. Offline LIC Agent Registration

Online LIC Agent Kaise Bane

  • Online LIC Agent Kaise Bane:- सबसे पहले LIC की Agencycareer.Licindia.In/Agt_Req वेबसाइट पर जाएं और LIC एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे।
  • ऑनलाइन फॉर्म में अपने डॉक्यूमेंट को उपलोड करें।
  • उपलोड होने के बाद में आपकी Email Id पर एलआईसी बिमा की तरफ से एक मेल आएगा उसमे एलआईसी एजेंट बनने के लिए ट्रेनिंग का समय और दिनांक होगी।
  • ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपका बीमा एजेंसी द्वारा परीक्षा लिया जाएगा जिस परीक्षा में पास होना जरूरी है।
  • पास होने के बाद आपको एलआईसी लाइसेंस मिलेगा उसमे आपका नाम आयेगा।
  • उसके बाद आपको LIC द्वारा Appointment Letter मिल जाएगा और आप LIC Agent बन जाएंगे।

Offline LIC Agent Registration कैसे करें ?

ऑफलाइन एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाना होगा और डेवलोपमेंट ऑफिसर से मिलना होगा।

  • अब आपको एक आवेदन पत्र मिलेगा उसको भरना है। आवेदन पत्र भरने के बाद में उसे एलआईसीऑफिस में जमा करा दे।
  • उसके बाद वह आपको इंटरव्यू के लिए ऑफिस में बुलायेंगे इंटरव्यू का समय और दिनांक वह बता देंगे।
  • इंटरव्यू में पास होने के बाद में आपको 25 दिन तक ट्रेनिंग के लिए बुलायेंगे।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद में आपकी परीक्षा होगी उस परीक्षा को पास करना होगा।
  • परीक्षा में पास होने के बाद में बिमा एलआईसी द्वारा आपको एलआईसी एजेंट लाइसेंस मिल जायेगा।

इस तरह से आप ऑफलाइन एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं और एलआईसी बिमा एजेंट बन सकते हैं।

LIC Agent Portal

  • LIC Agent Portal में लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • उसके बाद आपको लॉग इन करें पर क्लिक करें।
  • LIC Log In पर क्लिक करने के बाद में एलआईसी एजेंट पर क्लिक करें।

  • अब आपको LIC Agent Enter Mobile Number और LIC Agent Password डालकर के Login पर क्लिक करें।

इस तरह से आप LIC Agent Portal Log In कर सकते हैं।

LIC Agent Work

ग्राहकों को सलाह देना

LIC एजेंट का मुख्य कार्य ग्राहकों को सही बीमा चुनने में मदद करना होता हैं। और अपने ग्राहकों को सही सलाह देते हैं एजेंट ग्राहकों की आवश्यकताओं और लक्ष्यों को समझते हैं।

बीमा योजनाओं को बेचना

LIC एजेंट बीमा योजनाओं की बिक्री करते हैं और नए ग्राहकों को बीमा पॉलिसीज़ खरीदने में मदद करते हैं। वे ग्राहकों को योजनाओं के फायदे, बीमा राशि, अवधि और ब्याज दर के बारे में बताते हैं।

ग्राहक सेवा

LIC एजेंट अपने ग्राहकों की समस्या का समाधान करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र खोलते हैं। किसी भी ग्राहकों को समस्या आने पर वह LIC ग्राहक सेवा में आकार के अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

LIC Agent Salary कितनी होती हैं ?

LIC Agent की सैलरी फिक्स नहीं होती हैं। LIC Agent जितना ज्यादा काम करेगा उसको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे LIC Agent को सैलरी के अलावा कमीशन, बोनस, प्रोवीज़नल वेतन मिलता हैं।

कमीशन

LIC एजेंट को उनके द्वारा बेचीं जाने वाले पॉलिसी के आधार पर कमीशन मिलता है। एलआईसी एजेंट जितनी अधिक बिमा पॉलिसी बेचेंगे उनको उतना अधिक कमिशन मिलेगा।

बोनस

एलआईसी के एजेंट को एलआईसी बिमा कंपनी के द्वारा हर साल अच्छा बोनस मिलता हैं।

प्रोवीज़नल वेतन

LIC एजेंट को कई बार एलआईसी पॉलिसी बेचने के बाद प्रोवीज़नल वेतन मिलता है।

यह भी जाने:-

LIC Office Time

दिनसुबह का समयशाम का समय
सोमवार10:00 बजे से 5:00 बजे तक
मंगलवार10:00 बजे से 5:00 बजे तक
बुधवार10:00 बजे से 5:00 बजे तक
गुरुवार10:00 बजे से 5:00 बजे तक
शुक्रवार10:00 बजे से 5:00 बजे तक
शनिवार
रविवार

एलआईसी ऑफिस का समय अलग अलग हो सकता हैं। कुछ एलआईसी ऑफिस में यह टाइम होता हैं और कुछ ऑफिस का अलग टाइम होता हैं।

All India LIC Office Location

शहर/राज्य पता
दिल्लीजीवन भरती बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, दिल्ली
मुंबईयोगक्षेम बिल्डिंग, जीवनवीमा मार्ग, मुंबई
कोलकाताजीवनवीमा टॉवर, लेनिन सरानी, कोलकाता
चेन्नईजीवन एनवी बिल्डिंग, अन्ना सलाई, चेन्नई
बंगलूरुजीवन बिल्डिंग, मॉल रोड, बंगलूरु
हैदराबादजीवन नगर बिल्डिंग, सोमजिगुडा, हैदराबाद
पुणेजीवन अनन्त बिल्डिंग, सेनापति बापट रोड, पुणे
अहमदाबादजीवनज्योत बिल्डिंग, आश्रम रोड, अहमदाबाद
जयपुरजीवन बिल्डिंग, मीटरोपोलिटन रोड, जयपुर
चंडीगढ़जीवन योजना बिल्डिंग, मदनपुर रोड, चंडीगढ़
लखनऊजीवन भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ
भोपालजीवन विहार, मलवीय नगर, भोपाल
रायपुरजीवन प्लाजा, रजबाड़ी रोड, रायपुर
पटनाजीवन नगर, वीरचंद्र पटेल पथ, पटना
रांचीजीवन सुधा भवन, थर्मल रोड, रांची
देहरादूनजीवन नगर, राजपुर रोड, देहरादून
जमशेदपुरजीवन ज्योति भवन, बिज़ली नगर, जमशेदपुर
नागपुरजीवन भवन, किंग्स वे, नागपुर
अमृतसरजीवन निदि भवन, अशोक चौक, अमृतसर
जबलपुरजीवन प्रागति भवन, शस्त्री नगर, जबलपुर
नई दिल्लीयोजना भवन, जीवन भरती नगर, नई दिल्ली
शहर/राज्य पता
जोधपुरजीवन ज्योति नगर, अजमेर रोड, जोधपुर
कोचीजीवन प्लेस, दूर्गा प्रिंस रोड, कोची
इंदौरजीवन दीप भवन, एमजी रोड, इंदौर
उदयपुरजीवन विश्राम भवन, साहेलियों की बाड़ी, उदयपुर
गुवाहाटीजीवन विला, जीवन नगर, गुवाहाटी
बरेलीजीवन निधि भवन, सिविल लाइन, बरेली
कानपुरजीवन दर्शन नगर, गंगा प्रेमिसेस, कानपुर
गाजियाबादजीवन सुधा भवन, जीवन विहार, गाजियाबाद
लुधियानाजीवन भवन, गिलगीत रोड, लुधियाना
नोएडाजीवन दीप बिल्डिंग, सेक्टर 16 ए, नोएडा
अलीगढ़जीवन निधि भवन, गंज बाजार, अलीगढ़
वाराणसीजीवन ज्योति नगर, वाराणसी
बीकानेरजीवन विद्या नगर, पुराण नगर, बीकानेर
गोरखपुरजीवन दर्शन नगर, गोलघर, गोरखपुर
सूरतजीवन योजना भवन, रिंग रोड, सूरत
अजमेरजीवन निधि भवन, पटाक नगर, अजमेर
नासिकजीवन बांधकाम भवन, कर्मधाम रोड, नासिक
रांगूनजीवन प्लाजा, अग्यापुर, रांगून
शिमलाजीवन निधि भवन, रिड्ज़ इस्टेट, शिमला
कोटाजीवन यात्रा नगर, कोटा
विजयवाड़ाजीवन निधि भवन, माहाराणी प्रताप मार्ग, विजयवाड़ा
कोझिकोडेजीवन भवन, मीटरोपोलिस मार्ग, कोझिकोडे
तिरुवनंतपुरमजीवन एलीट भवन, पीओपी जंक्शन, तिरुवनंतपुरम

LIC Office In Delhi List

नंबरशहरपता
1कनॉट प्लेसजीवन भरती बिल्डिंग, कनॉट प्लेस, दिल्ली
2जंगपुराजीवन अख्तर बिल्डिंग, जंगपुरा, दिल्ली
3करोल बागजीवन सुधा भवन, करोल बाग, दिल्ली
4द्वारकाजीवन अदिति भवन, सेक्टर 11, द्वारका, दिल्ली
5पितामपुराजीवन परिषद भवन, पितामपुरा, दिल्ली
6मयूर विहारजीवन राजमार्ग भवन, मयूर विहार, दिल्ली
7रोहिणीजीवन नगर भवन, सेक्टर 3, रोहिणी, दिल्ली
8राजेन्द्र नगरजीवन स्मृति नगर भवन, राजेन्द्र नगर, दिल्ली
9अजद मार्गजीवन प्रेमिसेज भवन, अजद मार्ग, दिल्ली
10दिल्ली गेटजीवन योजना भवन, दिल्ली गेट, दिल्ली
11नोएडाजीवन दीप बिल्डिंग, सेक्टर 16 ए, नोएडा
12गाजियाबादजीवन सुधा भवन, जीवन विहार, गाजियाबाद
13फरीदाबादजीवन भवन, सेक्टर 15, फरीदाबाद
14गुडगाँवजीवन सुखदेव भवन, सेक्टर 10, गुडगाँव
15घाजियाबादजीवन शांति भवन, अहिंसा कांड, घाजियाबाद
16सोनीपतजीवन प्रकाश भवन, सोनीपत
17बहादुरगढ़जीवन आशियाना भवन, बहादुरगढ़
18बलासाजीवन निधि भवन, बलासा
19पलवलजीवन दया भवन, पलवल
20सोहनाजीवन सुभाष भवन, सोहना
21पनीपतजीवन नगर, पनीपत

LIC Office Phone Number

शहरफोन नंबर
दिल्ली011-23762681
मुंबई022-22028225
कोलकाता033-22545454
चेन्नई044-25300030
बंगलूरु080-22966528
हैदराबाद040-23420730
पुणे020-25514248
अहमदाबाद079-25511419
जयपुर0141-2744281
चंडीगढ़0172-2704061
लखनऊ0522-2627470
भोपाल0755-2550242
रायपुर0771-2583835
पटना0612-2237337
रांची0651-2216999
देहरादून0135-2668231
जमशेदपुर0657-2320600
नागपुर0712-2522701
अमृतसर0183-2556658
जबलपुर0761-2407288
नई दिल्ली011-23762496

LIC Office Toll Free Number

शहरटोल फ्री नंबर
सभी राज्य में 1800-425-9876
अजमेर1800-345-2538
जयपुर1800-345-0366
जोधपुर1800-345-0888
उदयपुर1800-345-3159
कोटा1800-345-4332
बीकानेर1800-345-3424
नागपुर1800-345-7332
मुंबई1800-345-7647
नई दिल्ली1800-345-8515
चेन्नई1800-345-8877
कोची1800-345-6557
बंगलूरु1800-345-5667
हैदराबाद1800-345-6532
कोलकाता1800-345-8808
लखनऊ1800-345-6601
चंडीगढ़1800-345-3356
पटना1800-345-8806
रांची1800-345-8641
गोवा1800-345-4545
अहमदाबाद1800-345-3555

LIC Ka Agent Kaise Bane FAQS

LIC एजेंट कौन होता है?

LIC एजेंट एक व्यक्ति होता है जो LIC की तरफ से ग्राहकों को बीमा पॉलिसी बेचने का काम करता है।

LIC एजेंट बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

LIC एजेंट बनने के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और काम से काम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिये और अधिक से अधिक 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

LIC एजेंट सैलरी कितनी होती हैं ?

LIC एजेंट की सैलरी निश्चित नहीं होती हैं। एजेंट जितना काम करेंगे उतनी उनकी सैलरी होती हैं।

क्या LIC एजेंट बनने से करियर बन सकता हैं ?

जी हाँ, आप LIC एजेंट बनकर के अपना करियर बना सकते हैं। LIC एजेंट जितना अच्छा काम करेगा उसका उतनी जल्दी प्रोमोसन हो जायेगा।

LIC का टोल फ्री नंबर क्या हैं ?

LIC का टोल फ्री नंबर 1800-425-9876 हैं।

एलआईसी का एजेंट बनने में कितना समय लगता हैं ?

एलआईसी का एजेंट बनने में काम से काम 30 दिन का समय लगता हैं।

Leave a Comment