Kisi Bhi Photo Ka Sketch Kaise Banaye:- आज के डिजिटल युग में, हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है, और इसमें हम रोज़ाना कई नई फोटो क्लिक करते हैं। जिससे हमारी यादें बनी रहे जब भी हम उस दिन को याद करें तो हम उस समय की फोटोज को देख सके। आजकल सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर स्केच बनी हुयी फोटो का ट्रेंड चल रहा हैं जो दिखने में भी काफी अच्छी होती हैं। ऐसा लगता हैं की वह हाथो से बायीं हुयी फोटो हैं दर्सल ऐसा नहीं होता हैं। वह फोटो Photo Ka Sketch Banane Wala App से बनायीं हुयी होती हैं जो दिखने में रियल पेंसिल स्केच की तरह ही होती हैं।
अगर आप भी Photo Ka Sketch बनाना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं हैं की Kisi Bhi Photo Ka Sketch Kaise Banaye या Photo Se Sketch Banane Wala App कौन सा हैं तो मेरे दोस्त आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद होने वाला हैं। क्योकिं आज हम आपको Photo Se Sketch Kaise Banaye के बारे में सारी जानकारी देंगे जिससे आप भी अपनी फोटो का स्केच बना सकते हैं।
आपने बहुत से लोगो को देखा होगा जो अपने हाथो से स्केच बनाते हैं। उनके लिए किसी का भी स्केच बनाना कोई बड़ी बात नहीं होती हैं. लेकिन जिनको ड्राइंग करना नहीं आता हैं उनके लिए यह बड़ी बात हैं इसलिए आज हम आपको किसी भी फोटो का स्केच बनाने वाले ऐप के बारे में भी बतायेंगे। जिसकी मदद से आप अपनी फोटो या किसी की भी फोटो का स्केच सिर्फ दो मिनट में बना सकते हैं वो भी एक दम फ्री में। उसके लिए सिर्फ आपको अपने फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसके बाद वह एप्लीकेशन आपका सारा काम कर देगी।
- मेरा राशन कार्ड ऐप क्या हैं?
- शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स
- कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप
- मोबाइल में ऐप डाउनलोड कैसे करें
- मुब्बल ऐप क्या हैं ? डाउनलोड कैसे करें ?
अगर आप Photos To Sketch App के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े और यह लेख आपको पसंद आये तो प्लीज इसे अपने दोस्तों, परिवार वालो के साथ जरुर शेयर करें। जससे वह भी फ्री में किसी भी फोटो का स्केच कैसे बनाये के बारे में सिख सके।
स्केच क्या होता हैं ?
स्केच एक रूप या डिज़ाइन होती हैं जिसके द्वारा हम अपने विचारो को समझा सकते हैं। स्केच का इस्तेमाल डिज़ाइन, कला, इंजीनियरिंग, और अन्य क्रिएटिव क्षेत्रों इसका उपयोग किया जाता हैं। कई बार आपने फिल्मो में भी देखा होगा किसी चोर या क्रिमिनल को पकड़ने के लिए पुलिस स्केच करने वाले को बुलाती हैं और स्केच करने वाला उसकी फोटो बना देता हैं।
स्केच बनाने के कई तरीके होते हैं जैसे कागज़, कंप्यूटर, टैबलेट, और मोबाइल एप्प्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपको ऐप्स के माध्यम से स्केच कैसे बनाते हैं इसके बारे में बतायेंगे।
Kisi Bhi Photo Ka Sketch Kaise Banaye
किसी भी फोटो का स्केच बनाने वाले ऐप्स आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे मिल जायेंगे। जिनको अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके आप स्केच वाली फोटो बना सकते हैं। इसके अलावा इन्टरनेट पर ऐसी भी वेबसाइट हैं जो आपको किसी भी फोटो का स्केच बना कर के देती हैं। उन्ही में से आप हम आपको बेस्ट स्केच बनाने वाले ऐप्स के बारे में निचे बताये हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके अपनी फोटो को स्केच में बदल सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को खोलना हैं।
- अब आप Sketch Drawing Photo Editor App लिखकर के डाउनलोड कर ले।
- डाउनलोड हो जाने के बाद फोटो स्केच एप्लीकेशन को खोले।
- अब आपको यहाँ पर बहुत सरे ओपसन मिलेंगे उनमे से आपको गैलरी वाले बटन पर क्लिक करके Permission दे।
- अब आपको जिस फोटो को स्केच मेन बदलना है उस फोटो को सलेक्ट करें।
- सलेक्ट करने के बाद उपर की तरफ राईट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको निचे की तरफ फोटो को स्केच करने वाले ओपसन मिलेंगे उनकी मदद से आप फोटो अलग अलग तरह से स्केच में बदल सकते हैं इतना करने के बाद उपर की तरफ डाउन एरो बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- अगर आप स्केच फोटो को अपने फ़ोन में सेव करना चाहते हैं तो निचे की तरफ सेव बटन पर क्लिक करें।
- और अगर आप अपनी स्केच फोटो को सोशल मिडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो शेयर बटन पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं।
इस तरह से आप स्केच बनाने वाले ऐप्स की मदद से किसी भी फोटो का स्केच बना सकते हैं। इसमें बहुत सरे ऑप्शन हैं आप उन सभी ऑप्शन का इस्तेमाल करके बहुत सी शानदार स्केच बना सकते हैं।
स्केच बनाने वाला ऐप्स Photo Se Sketch Banane Wala App
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप को खोलना हैं।
- अब उपर की तरफ सर्च बॉक्स में Pencil Sketch Photo Editor App लिखकर के सर्च करना हैं।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करके स्केच ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना हैं।
- इतना कर लेने के बाद फोटो से स्केच बनाने वाले ऐप को खोलना हैं।
- अब आपको बहुत सारे ओपसन मिलेंगे उनमे से आप किसी पर भी क्लिक करके स्केच वाली फोटो बना सकते हैं।
- अब आपके फ़ोन में जितनी भी फोटो थी वह सारी ओपन हो जाएगी आप जिस भी फोटो को स्केच में बदलना चाहते हैं उस को क्लिक करें।
- सलेक्ट करने के बाद उपर की तरफ Crop बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको निचे की तरफ स्केच बनाने के बहुत सरे ओपसन मिलेंगे उनमे से आपको अपने अनुसार क्लिक करके चेक कर लेना हैं और फिर उपर की तरफ Next बटन पर क्लिक करना हैं।
अब आपको स्केच वाली फोटोज को सेव करने के लिए उपर की तरफ सेव बटन पर क्लिक करके फोटो को सेव कर सकते हैं।
Sketchbook स्केच बनाने वाला ऐप
जैसे की नाम से ही पता चल रहा हैं Sketchbook App एक स्केच बनाने वाली एप्लीकेशन हैं। जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को स्केच में बदल सकते हैं और इसके अलावा आप किसी का भी स्केच बना सकते हैं। अपने हाथो से यह बहुत ही पोपुलर एप्लीकेशन हैं। इसमें आपको बहुत सारे ओपसन मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को अलग ही लुक दे सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप फोटो पर टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। उनका टाइम भी फिक्स कर सकते हैं वह स्क्रीन पर कितने समय के लिए आयेंगे इनके अलावा इस एप्लीकेशन में आपको Sketch बनाने के लिए बहुत सारी ब्रश मिलेगी जिनका उपयोग करके आप स्केच तेयार कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या निचे दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
App Name | Sketchbook |
Rating | 4.2* |
MB | 78 |
Downloads | 10Cr+ |
Drawing Desk स्केच बनाने वाला ऐप
ड्रॉइंग डेस्क ऐप एक मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसे मोबाइल में डाउनलोड करके स्केच और ड्राइंग बना सकते हैं। यह ऐप आमतौर पर ग्राफिक्स डिज़ाइनर्स, कलाकारों, और सिरियल क्रिएटर्स के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। इस ऐप के माध्यम से आप ड्राइंग, पेंटिंग, वेक्टर ड्राइंग, और अन्य कला कार्यों को आसानी से कर सकते हैं।
आपको ड्रॉइंग डेस्क एप्लीकेशन में ड्राइंग और स्केच बनाने के लिए बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे। जिनकी मदद से से आप अलग अलग ड्राइंग और स्केच बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको बहुत सरे कलर भी मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अलग लुक दे सकते हैं।
App Name | Drawing Desk |
Rating | 3.9* |
MB | 78 |
Downloads | 1Cr+ |
Photo Sketch Maker App
फोटो स्केच मेकर एक तरह की मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिसका इतेमाल करके आप अपनी फोटो का स्केच बना सकते हैं इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप स्केच को अच्छा बना सकते हैं इस ऐप में आप Pencil Sketch फीचर का इस्तेमाल करके
अपनी फोटो को बिल्कुल पेंसिल से बनाई गयी फोटो की जैसे बना सकते हैं और कलर स्केच फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को स्केच की तरफ बना कर के उसमे कलर दे सकते हैं जो दिखने में बहुत ही अच्छी लगती हैं।
App Name | Photo Sketch Maker |
Rating | 4.1* |
MB | 11 |
Downloads | 50L+ |
Kisi Bhi Photo Ka Sketch Kaise Banaye FAQS:-
क्या मैं किसी भी फोटो से स्केच बना सकता हूँ?
जी हाँ, आप किसी भी फोटो को स्केच में बना सकते हैं उसके लिए आपको अपने फ़ोन में स्केच बनाने वाले ऐप्स को डाउनलोड करना होगा।
स्केच बनाने के लिए कौनसा एप अच्छा है?
स्केचबनाने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन हैं जिनका इतेमाल करके आप स्केच बना सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा स्केच बनाने वाले ऐप Autodesk Sketchbook, Procreate, और Adobe Photoshop Sketch हैं।
स्केच बनाने में कितना समय लग सकता है?
यह आपकी प्रैक्टिस और फोटो की कॉम्प्लेक्सिटी पर निर्भर करता है। शुरुआती दिनों में थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन प्रैक्टिस के साथ आप जल्दी सीख सकते हैं।
मैं डिजिटल स्केच कैसे बना सकता हूं?
आप डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे कि Photoshop या Illustrator का उपयोग कर सकते हैं।