1 मिनट में Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale

Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale:- आजकल हर कोई व्यक्ति अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड करना चाहता है, क्योंकि कॉल रिकॉर्ड करने से हम महत्वपूर्ण बातो को याद रख सकते हैं। और बाद में उनको सुन भी सकते हैं। अगर आप भी अपने फ़ोन में Call Recording निकलना चाहते हैं ? लेकिन आपको पता नहीं हैं, की Apne Phone Ki Call Recording Kaise Nikale ? तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं।

क्योकिं आज हम आपको किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले और कॉल रिकॉर्डिंग से सम्बन्धित सारी जानकारी आज आपको देंगे। इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

कॉल रिकॉर्डिंग किसे कहते हैं ?

आप किसी भी आने वाले कॉल या जाने वाले कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसी रिकॉर्ड को कॉल रिकॉर्डिंग कहते हैं। आजकल कॉल रिकॉर्डिंग का ओपसन हर स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलता हैं। जिसके माध्यम से आप किसी का भी कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। और उस Call Recording को आसानी से सुन भी सकते हैं।

अपने फोन की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले ?

अपने फ़ोन की कॉल रिकॉर्डिंग निकालने के लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में File Manager App को ओपन करें।
  • अब मोबाइल Storage में जाये।
  • इतना करने के बाद में आपको कॉल रिकॉर्डिंग नाम का फोल्डर दिखाई दे रहा होगा उसे ओपन करे।

  • Call Recording फोल्डर को खोलने के बाद में आपके द्वारा की गयी Call Recording Number के साथ दिखाई दे रहे होंगे।
  • अब आप जिस नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग सुनना चाहते हैं। आप उस नंबर को ओपन कर के सुन सकते हैं।

इस तरह आप किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग अपने मोबाइल में निकाल कर के सुन सकते हैं।

Delete Hui Call Recording Kaise Nikale ?

डिलीट हुई कॉल रिकॉडिंग निकालने के लिए आपको निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

  • डिलीट कॉल रिकॉडिंग को निकालने के लिये आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में रिकॉडिंग ऐप को खोलना पड़ेगा। यह ऐप पहले से ही सभी मोबाइल में आता हैं।

  • अब आपको राइट साइड ऊपर की सेटिंग का बटन दिखाई देगा। उस बटन पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रिकॉडिंग की साड़ी सेटिंग आ जाएगी। अब आपको निचे की तरफ Recently Deleted Items लिखा हुआ मिलेगा उस बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने डिलीट की हुयी कॉल रिकॉडिंग आ जाएगी। इस तरह से आप किसी भी Delete Hui Call Recording को एक मिनट में निकाल सकते हैं। हमें उम्मीद हैं आपको आपके प्रश्न Delete Kiya Hua Call Recording Kaise Nikale का उत्तर मिल गया होगा।

Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale

अपने फ़ोन में किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग आप दो तरीको से कर सकते हैं।

  1. Inbuilt Call Recording Feature/Automatic Call Recording
  2. Call Recording Apps

इन दो तरीको से आप Kisi Bhi Number Ki Call History निकाल सकते हैं। आज हम आपको इन दो तरीको के बारे में बतायेंगे जिससे आप भी इम्पोर्टेंट कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें ?

आजकल सभी स्मार्ट फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ओपसन आने लग गया हैं। जिसके माध्यम से आप Automatic Call Recording कर सकते हैं। आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग करने से आपको हर बार कॉल रिकॉर्डिंग को चालू करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपको आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं। इसके बारे में पता नहीं हैं तो निचे दी गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन के Dial Pad Open करें।
  • अब उपर की तरफ Setting बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपको Call Recording लिखा हुआ दिखाई दे रहा होगा कॉल रिकॉर्डिंग बटन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद आपको Record Calls Automatically का ऑप्शन दिखाई देगा। जो की बंद होगा उसे ऑन कर दे।

  • On करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन में आटोमेटिक सभी कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।

कॉल रिकॉर्डिंग हो जाने के बाद यह कॉल रिकॉर्डिंग आपके SD Card या फ़ोन स्टोरेज में सेव हो जाएगी। इस तरह से आप अपने मोबाइल फोन में Automatic Call Recording कर सकते हैं।

Call Recording Apps डाउनलोड करें

यदि आपके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं है, तो आप कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे ऐप उपलब्ध हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फोन से कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Call Recorder – Cube ACR App

क्यूब एसीआर एक लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है। यह एप उच्च-गुणवत्ता वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है, और आपको रिकॉर्ड किए गए कॉल को आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते है।

ReviewsMBRateDownloads
7L9.33+1 करोड़ +

Automatic Call Recorder

Automatic Call Recorder भी एक Call Recording App हैं। जो आपको इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। इसमें आपको बहुत सारे ओप्सन देखने को मिलेंगे जिससे आप किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

ReviewsMBRateDownloads
25L9.33+10 करोड़ +

Call Recorder ACR App

कॉल रिकॉर्डर एसीआर भी एक पोपुलर कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है। जो उच्च गुणवत्ता वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग करता है। इस एप से आप अपनी रिकॉर्ड किए गए कॉल को आसानी से किसी भी व्यक्ति को सेंड कर सकते है।

ReviewsMBRateDownloads
4.2L143+10 T+

Call Recording In IPhone

Iphone में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा नहीं होती है, और Iphones पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको Call Recording App का इस्तेमाल करना होगा।

Call Recording Apps For IPhone

Tapeacall Pro App

Tapeacall Pro एक कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है। जिसका इस्तेमाल Iphone यूजर कर सकते हैं। Tapeacall Pro App से आप इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों तरह की कॉल रिकॉर्ड कर सकते है। इस App के माध्यम से आप अपनी की गयी कॉल रिकॉर्डिंग को किसी भी व्यक्ति को शेयर कर सकते हैं।

यह भी जाने:-

Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale FAQS:-

क्या हम किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं?

जी हाँ, आप किसी भी नंबर की कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

क्या हमें कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए किसी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है?

हाँ, आपको कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए सॉफ्टवेयर की भी आवश्यकता पड़ सकती है। अगर आपके फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्सन ना हो तो।

क्या मैं किसी और के फ़ोन से कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त कर सकता हूँ?

नहीं, आप फ़ोन के मालिक की अनुमति के बिना किसी और के फ़ोन से कॉल रिकॉर्डिंग प्राप्त नहीं कर सकते हैं।

क्या किसी फ़ोन में आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप स्मार्ट फ़ोन में आटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

क्या Iphone में कॉल रिकॉर्डिंग एप डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप iphone में आप कॉल रिकॉर्डिंग एप को डाउनलोड कर के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कौन कौन से हैं ?

एंड्राइड मोबाइल के लिए बहुत सारे कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं:-
1. Call Recorder – Cube ACR App
2. Automatic Call Recorder
3. Call Recorder ACR App

निष्कर्ष

निष्कर्ष रूप से यही कहाँ जा सकता हैं की Kisi Bhi Number Ki Call Recording आप आटोमेटिक भी कर सकते हैं। और कॉल रिकॉर्डिंग एप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर के भी आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। हमने आपको इन दोनों तरीको से कॉल रिकॉर्डिंग करने और कॉल रिकॉर्डिंग को कैसे निकलते हैं। इसके बारे में पुर की तरफ अच्छे से बताया हैं

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट Kisi Bhi Number Ki Call Recording Kaise Nikale के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment