K से क Kh से ख:- क्या आपके बच्चे अभी LKG, UKG, पहली कक्षा में पढाई कर रहे हैं ?, क्या आप अपने बच्चो को K Se K Kh Se Kh पढना लिखना सिखा रहे हैं ? अगर आपका जवाब हाँ हैं, तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज का यह लेख बच्चो की पढाई लिखाई के लिए ही हैं।
आज हम K Se Kabutar Kh Se Khargosh, K Se Ka Kh Se Kha Pura सिखायेंगे और साथ ही K Se Ka Kh Se Kha In English में भी सिखायेंगे। जिससे आप अपने बच्चो को हिंदी और अंग्रेजी में हिंदी वर्णमाला क, ख, ग सिखा पायेंगे इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।