सिर्फ 2 मिनट में Jio Phone Me Recharge Kaise Kare

JIO Phone Me Recharge Kaise Kare: अगर आप जियो मोबाइल यूजर है। और आप भी घर बैठे बैठे अपने जिओ फ़ोन से अपने JIO Phone में Recharge करवाना चाहते हैं। और आपको पता नहीं हैं, की रिचार्ज कैसे होता हैं ? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। क्योकिं आज हम इस लेख के माध्यम से JIO Phone Recharge Kaise Kare, JIO Phone My JIO App Se Recharge Kaise Kare और JIO Phone Me Recharge Kaise Kare Bank Se के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।

JIO Phone में Recharge करना भी सभी फ़ोन में रिचार्ज करने के जैसा ही हैं। आप जिओ फ़ोन में रिचार्ज एंड्राइड मोबाइल व जिओ मोबाइल से भी कर सकते हैं। आज हम आपको दोनों फ़ोन से रिचार्ज करने के बारे में बतायेंगे जिससे आप किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने या किसी के भी फ़ोन का बैलेंस कर सकते हैं। इस लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

आप जिओ सिम में रिचार्ज My Jio App के द्वारा कर सकते हैं। इस एप के द्वारा आप जिओ फ़ोन ही नहीं बल्की आप किसी भी सिम का रिचार्ज कर सकते हैं। आप अपने साथ साथ अपने दोस्तों, परिवार वालो या और किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं।

JIO App से आप अपने प्लान की वैलिडिटी भी चेक कर सकते हैं। आपका बैलेंस का समाप्त होगा और आपके फ़ोन में कितना डाटा/इन्टरनेट बचा हुआ हैं ये सब आप माय जिओ एप के द्वारा देख सकते हैं।

Jio Phone में Recharge कैसे करें ?

जिओ कंपनी में अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज करने की प्रोसेस को बहुत आसान बना दी हैं। आप अपने घर पर बैठे-बैठे भी My Jio App से अपने या किसी के भी मोबाइल का बैलेंस/रिचार्ज कर सकते हैं। माय जिओ एप से रिचार्ज कैसे करें ?के बारे में निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से देखे और फिर अपने फ़ोन में रिचार्ज करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में My JIO App को Install करें।
  • यदि आप My JIO App पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपना जिओ नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • अब Continue To My JIO पर क्लिक करें।
  • यदि आपके फ़ोन में पहले से बैलेंस हैं तो आपको आपके जिओ Plan की डिटेल्स और नंबर नजर आ रहे होंगे।
  • यदि आपके फोन का बैलेंस ख़त्म हो गया है, तो इसके होम पेज में आपको रिचार्ज का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • रिचार्ज बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके JIO Phone के अनुसार सारे प्लान आ जायेंगे जैसे 49, 99, 153 आदि।
  • अब आपको जो प्लान आपके जिओ नंबर पर एक्टिव करना चाहते हैं। उस अमाउंट पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Payment का आप्शन नजर आ रहा होगा आप JIO Money, Paytm, Credit, Debit या ATM Card, Internet Banking, UPI इनमे से किसी से भी आप पेमेंट कर सकते हैं।

इनमे से आप किसी एक को सलेक्ट करके उसकी सारी डिटेल्स भर दे उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को भरने के बाद में आपके जिओ सिम में रिचार्ज सक्सेसफुल हो जायेगा।

इस तरह से आप Jio Phone से अपना या किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं वो भी कुछ ही मिनट के अंदर अब हम एंड्राइड मोबाइल से बैलेंस कैसे करें ?

Jio Phone Recharge Kaise Kare ( My Jio App से )

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में My JIO App को Install करके Open करें। आप My JIO App को गूगल प्ले स्टोर से या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी माय जिओ एप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं।

  • जिओ ऐप को Open करने के बाद में आपके सामने आपके एक्टिव प्लान की डिटेल्स सामने आ जाएगी।

  • यदि आपके जिओ सीम में पहले से कोई रिचार्ज नहीं तो रिचार्ज बटन पर क्लिक करें।

  • रिचार्ज बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्लान की लिस्ट आ जाएगी। इनमे से आपके फ़ोन के अनुसार प्लान को सलेक्ट करें।

  • अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन ओपन आ गया होगा यहाँ पर Phonepe, Gpay, Paytm, Net Banking, Jio Maoney, Mobikwik, Atm Card, Debit Card इनमे से आप किसी भी एक को सलेक्ट करके उसकी सारी डिटेल्स भरने के बाद में आपके पास एक OTP आएगा वह डालने के बाद में आपके नंबर पर रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जायेगा।

इस तरह से आप आपने Smartphone से भी JIO या किसी भी कंपनी की Sim का रिचार्ज कर सकते हैं।

Paytm App Se Jio Phone Me Recharge Kaise Kare

जब हमारे पास एक Jio Phone होता है, तो हमें उसे नियमित रूप से रिचार्ज करने की जरूरत होती है। Jio Phone का Recharge करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स हैं। जिनकी मदद से आप अपने फोन का रिचार्ज कर सकते हैं।

लेकिन पेटियम ऐप बहुत ही प्रसिद्ध है। Paytm ऐप का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने Jio Phone का Recharge कर सकते हैं, और रिचार्ज लाभ उठा सकते हैं। अगर आपके पास एक Jio Phone है और आप उसे Paytm ऐप से Recharge करना चाहते हैं, तो आपको निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से समझना हैं :-

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Paytm ऐप खोलें और लॉगिन करें।
  • Paytm ऐप को ओपन करने के बाद होमस्क्रीन पर, आपको “Mobile Recharge” का बटन दिखाई देगा। उस बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर (Jio Phone) डालना होगा।
  • आपके सामने रिचार्ज की एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें रिचार्ज के बारे में सारी जानकारी होगी। यहां पर आपको Jio Phone के लिए रिचार्ज चुनना होगा। आप कौन सा रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • चयन करने के बाद, आपको रिचार्ज राशि डालनी होगी। अब भुगतान करने के लिए (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि) का विकल्प मिलेगा उनमे से एक का चयन करना होगा।

विकल्पों का चयन करने के बाद आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा। आपको अपने Jio Phone पर एक मैसेज प्राप्त होगा। आपका रिचार्ज सफलतापूर्वक हो गया हैं।

इस तरह से, आप अपने Jio Phone को Paytm ऐप से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। यह एक सुरक्षित तरीका है इस तरह आप किसी का भी बैलेंस कर सकते हैं।

Jio Phone Me Recharge Kaise Kare Video

यह जरूर देखे :-

पूछे जाने वाले सवाल और उनके उत्तर

क्या मैं अपने जियो फोन में इंटरनेट के बिना रिचार्ज कर सकता हूँ?

नहीं, जियो फोन को इंटरनेट कनेक्शन के बिना आप रिचार्ज नहीं कर सकते हैं।

क्या रिचार्ज के लिए मैं अपने जियो फोन के साथ बैंक जाना जरूरी है?

नहीं, आप अपने जियो फोन को रिचार्ज करने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। आप रिचार्ज को ऑनलाइन भी कर सकते हैं या किसी दुकान से रिचार्ज भी कर सकते हैं।

क्या जियो फोन में केवल जियो सिम का ही रिचार्ज हो सकता है?

नहीं, जियो फोन में आप किसी भी सिम का रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या मैं एक ही वैलिडिटी के ज्यादा रिचार्ज कर सकता हूँ?

हां, आप एक ही वैलिडिटी के साथ ज्यादा रिचार्ज कर सकते हैं। इससे आपको बार-बार रिचार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होगी।

Conclusion:-

हमें उमीद हैं, JIO Phone Me Recharge Kaise Kare आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। उपर बतायी गयी जानकारी से आप अपना, दोस्तों या अपने परिवार वालो का बैलेंस कर सकते हैं। और देख भी सकते हैं। Jio Phone Me Recharge Kaise Kare के बारे में सभी बाते जान गए होंगे।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें। और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।

ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !

Leave a Comment