Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare: अगर आप एक Jio Phone यूजर हैं और आप अपने जिओ फ़ोन या जिओ सिम में Caller Tune Set करना चाहते हैं। How To Set Caller Tune In Jio तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन में अपनी मन पसंद Caller Tune लगा सकते हैं। इसलिए Jio Phone Me Free Caller Tune Kaise Set Kare यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
कई लोगो को अपने फ़ोन में कॉलर ट्यून रखना पसंद होता हैं। जिसे कोई भी व्यक्ति उनको Call करता हैं, तो उसे एक गाना सुनाई देता हैं। जो की सुनने में काफी अच्छा लगता हैं। और अगला व्यक्ति बोर भी नहीं होता हैं। आप जिओ फ़ोन या जिओ सिम में अपने मूड के अनुसार कोई सी भी Caller Tune अपने फ़ोन में लगा सकते हैं।
आज हम आपको बहुत आसान तरीके से जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये ?, जिओ कॉलर ट्यून कैसे बदले ?, जिओ सिम पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? और कॉलर ट्यून कैसे हटाये ? के बारे में सारी जानकारी निचे देने वाले हैं।
Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare
आप अपने जिओ फ़ोन या जिओ सिम में चार तरीको से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। हम आपको उन सभी तरीको के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसेक माध्यम से आप जिओ फ़ोन में अपने मन पसंद गानों की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। आपको निचे बताये गए तरीको में से जो भी तरीका अच्छा लगता हैं। या पसंद आता हैं। उस तारिक को अपनाकर आप अपनी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
हम आपको कुछ बहुत ही आसान तरीके बता रहे हैं। जिससे आप अपने जिओ में Caller Tune लगा सकते हैं। एक बात और बता दू की आप अपने जिओ फोन में बील्कुल फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
1. SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे ?
Caller Tune Kaise Set Kare Jio Phone Mein: सबसे पहले हम Sms के माध्यम से Caller Tune Set करने के बारे में बता रहे हैं क्योकिं यह तरीका बहुत ही आसन हैं जिससे आप अपने मन पसंद गाने की कॉलर ट्यून रख सकते हैं इसलिए निचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में Message का App Open करें।
- अब 56789 इन नंबर पर JT लिख कर के मैसेज कर दे।
- अब आपसे पास कंपनी से एक SMS आयेगा। उस Message में Bollywood 2.Regional 3.International विकल्प मिलेंगे इनमे से आपको कोई भी एक को सलेक्ट करना हैं।
- अब आपको जिस केटेगरी की कॉलर ट्यून रखना चाहते हैं। उसको आपको चुन लेना है इसमें भी अलग अलग नंबर के साथ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की 1. Song Of The Day के लिए, 2. Top 10 Songs के लिए और पॉपुलर सांग्स के लिए 3 मिलते है।
- अपने जो सलेक्ट करके भेजा हैं उसके लेटेस्ट गाने आपके सामने आ जायेंगे इनमें से आपको कोई भी गाना पसंद आता हैं, तो आप उस Song लो सलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके जिओ कंपनी की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा SMS में आपको 1 लिखर के भेजना है।
- उसके बाद आपके पास एक और SMS मिलेगा उसमें Y सलेक्ट करें।
अब आपके फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट हो गयी होगी इस तरह से आप जिओ फ़ोन में बहुत ही आसानी से SMS भेजकर भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
2. Call करके Jio Phone में Caller Tune कैसे लगाये ?
अभी हमने उपर SMS के द्वारा कॉलर ट्यून लगाने के बार में सिखा हैं। अब हम जिओ फ़ोन या जिओ सिम में Call करके Jio Phone में Caller Tune कैसे लगाये ? के बारे में सीखेंगे यदि आप Jio Caller Tune Set Toll Free Numbe के माध्यम से आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको 56789 पर Call करना हैं।
- उसके बाद Hindi या English में से किसी भी एक को सलेक्ट करें।
- अब आपको किस केटेगरी की कॉलर ट्यून रखना चाहते हैं। उसको आपको चुन लेना है।
- अब आपसे अलग अलग नंबर के साथ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Song Of The Day के लिए 1, Top 10 Songs के लिए 2 और पॉपुलर सांग्स के लिए 3 दबाये आपको इनमे से किसी भी एक को सलेक्ट करना हैं।
- आपने जो भी सलेक्ट किया हैं। उसके अनुसार आपको Songs सुनाई देंगे।
आपको जो सोंग अच्छा लगता हैं उसके अनुसार नंबर डालकर आपके नंबर पर या आपके Jio Phone में कॉलर ट्यून लग जाएगी।
3. किसी के JIO Phone से JIO Caller Tune Copy कैसे करें ?
जब भी हम किसी के जिओ नंबर पर कॉल करते हैं, तो हमने एक कॉलर ट्यून सुनाई देती हैं। यदि आपको वह कॉलर ट्यून पसंद आ जाती हैं और आप भी वही कॉलर ट्यून अपने फ़ोन में लगाना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से समझे।
- आप जब भी किसी को Call करते हैं उस समय आपको कोई Song सुनाई देता हैं। तब आपको * स्टार बटन दबाना हैं।
- स्टार बटन दबाने के बाद में आपके पास एक जिओ कंपनी की तरफ से मैसेज आता हैं। उस MSG में आपने जिओ कॉलर टोन के लिए रिक्वेस्ट किया है। और अपने निर्णय को पक्का करने के लिए Y प्रेस करे ऐसा लिखा हुआ आता आता हैं।
- जैस ही आप Y सलेक्ट करके MSG करेंगे उस समय कॉलर ट्यून कॉपी होकर के आपके फ़ोन के कॉलर टोन में सेट हो जाएगी अब आपको जो भी कॉल करेंगे उनको यह ट्यून सुनाई देगी
4. My JIO App से Caller Tune कैसे लगाए ?
JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare:- आपने कभी ना कभी My JIO App के बारे में जरुर सूना होगा My JIO App बहुत ही पोपुलर एप हैं। जिसके द्वारा आप कॉलर ट्यून लगा सकते हैं, अपना डाटा चेक कर सकते हैं, शोपिंग कर सकते हैं और भी बहुत सारे कार्य आप सिर्फ JIO App के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में My JIO App Install करें। यदि आप JIO Phone में My JIO App Install करना चाहते हैं, तो App Store में जा कर के इनस्टॉल करें और किसी के पास एंड्राइड मोबाइल हैं तो वह Play Store पर जा कर के एप को Install करके Open करें।
- अब उपर की तरफ Left Side में आपको तिन लाइन नजर आ रही होगी उस पर क्लिक करें।
- अब यहाँ पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे उनमें से Jio Tunes बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने बहुत सारे Song आ गये होंगे। यदि आपकी कोई पहले से कॉलर ट्यून लगी हुयी हैं, तो आपके सामने Your Current Jio Tune का Option लिखा हुआ दे रहा होगा यदि कॉलर Tune लगई हुयी नहीं हैं तो ये Option दिखाई नहीं देगा।
- यदि आपको अपना मन पसंद गाना मिल नहीं पा रहा हैं, तो आपको उपर Right Side सर्च बॉक्स दिखाई से रहा होगा उस पर क्लिक करें और अपने मन पसंद Song या जिस Gaane को आप अपनी कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं उसका नाम सर्च करें।
- इनमे से आपको जो सोंग अच्छा लगता हैं। उस Song पर क्लिक करके उसे Open करें और Set As Jio Tune बटन पर क्लिक करें।
अब आपके Jio Phone या Jio Sim पर वह Tune Set हो जाएगी इस तरह से आप अपने नंबर पर कोई सी भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।
Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare Video:-
यह भी पढ़े :-
- JIO में Net/SMS का Balance देखे
- JIO Phone में Recharge कैसे करें ?
- मोबाइल Ringtone Set करें
- 5 Best Video बनाने वाला App Download करें
- सिर्फ 2 मिनट में Flight Ticket Book करें
JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न & उतर:-
प्रश्न – जिओ के नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?
उतर:- यदि आप Jio Caller Tune Set Toll Free Numbe के माध्यम से आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं, तो आपको 56789 पर Call करना हैं।
प्रश्न – कॉलर ट्यून सेट करने के लिए क्या करें?
उतर:- सबसे पहले अपने फ़ोन में My JIO App Install करें। यदि आप JIO Phone में My JIO App Install करना चाहते हैं, तो App Store में जा कर के इनस्टॉल करें और किसी के पास एंड्राइड मोबाइल हैं तो वह Play Store पर जा कर के एप को Install करके Open करें।
1. अब उपर की तरफ Left Side में आपको तिन लाइन नजर आ रही होगी उस पर क्लिक करें।
2. अब यहाँ पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे उनमें से Jio Tunes बटन पर क्लिक करें।
Conclusion:
हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Jio Phone Me Free Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो गयी होगी।
अगर आपको हमारी पोस्ट Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।