जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट करें 2023 JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare

JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare: अगर आप एक जिओ फ़ोन यूजर हैं और आप अपने जिओ फ़ोन या जिओ सिम में Caller Tune Set करना चाहते हैं। How To Set Caller Tune In JIO तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन में अपनी मन पसंद कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। इसलिए JIO Phone Me Free Caller Tune Kaise Set Kare यह आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।

कई लोगो को अपने फ़ोन में कॉलर ट्यून रखना पसंद होता हैं। जिसे कोई भी व्यक्ति उनको कॉल करता हैं, तो उसे एक गाना सुनाई देता हैं। जो की सुनने में काफी अच्छा लगता हैं। और अगला व्यक्ति बोर भी नहीं होता हैं। आप जिओ फ़ोन या जिओ सिम में अपने मूड के अनुसार कोई सी भी कॉलर ट्यून अपने फ़ोन में लगा सकते हैं।

आज हम आपको बहुत आसान तरीके से जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये ?, जिओ कॉलर ट्यून कैसे बदले ?, जिओ सिम पर कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ? और कॉलर ट्यून कैसे हटाये ? के बारे में सारी जानकारी निचे देने वाले हैं।

JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare

आप अपने जिओ फ़ोन या जिओ सिम में चार तरीको से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। हम आपको उन सभी तरीको के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिसेक माध्यम से आप जिओ फ़ोन में अपने मन पसंद गानों की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। आपको निचे बताये गए तरीको में से जो भी तरीका अच्छा लगता हैं। या पसंद आता हैं। उस तारिक को अपनाकर आप अपनी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

हम आपको कुछ बहुत ही आसान तरीके बता रहे हैं। जिससे आप अपने जिओ में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। एक बात और बता दू की आप अपने जिओ फोन में Is Jio Caller Tune Free बील्कुल फ्री में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

SMS से जिओ कॉलर ट्यून सेट करें ?

Caller Tune Kaise Set Kare Jio Phone Mein: सबसे पहले हम Sms के माध्यम से Caller Tune Set करने के बारे में बता रहे हैं क्योकिं यह तरीका बहुत ही आसन हैं जिससे आप अपने मन पसंद गाने की कॉलर ट्यून रख सकते हैं इसलिए निचे बताई गयी स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में मैसेज का ऐप ओपन करें।

  • अब 56789 इन नंबर पर JT लिख कर के मैसेज कर दे।

  • अब आपसे पास कंपनी से एक SMS आयेगा। उस मैसेज में Bollywood 2.Regional 3.International विकल्प मिलेंगे इनमे से आपको कोई भी एक को सलेक्ट करना हैं।

  • अब आपको जिस केटेगरी की कॉलर ट्यून रखना चाहते हैं। उसको आपको चुन लेना है इसमें भी अलग अलग नंबर के साथ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की 1. Song Of The Day के लिए, 2. Top 10 Songs के लिए और पॉपुलर सांग्स के लिए 3 मिलते है।

  • अपने जो सलेक्ट करके भेजा हैं उसके लेटेस्ट गाने आपके सामने आ जायेंगे इनमें से आपको कोई भी गाना पसंद आता हैं, तो आप उस सांग को सलेक्ट करें।

  • उसके बाद आपके जिओ कंपनी की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा SMS में आपको 1 लिखर के भेजना है।

  • उसके बाद आपके पास एक और SMS मिलेगा उसमें Y सलेक्ट करें।

अब आपके फ़ोन में कॉलर ट्यून सेट हो गयी होगी इस तरह से आप जिओ फ़ोन में बहुत ही आसानी से SMS भेजकर भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

कॉल करके जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें ?

अभी हमने उपर SMS के द्वारा कॉलर ट्यून लगाने के बार में सिखा हैं। अब हम जिओ फ़ोन या जिओ सिम में कॉल करके जिओ फ़ोन में कॉलर ट्यून कैसे लगाये ? के बारे में सीखेंगे यदि आप Jio Caller Tune Set Toll Free Numbe के माध्यम से आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको 56789 पर Call करना हैं।
  • उसके बाद हिंदी या इंग्लिश में से किसी भी एक को सलेक्ट करें।
  • अब आपको किस केटेगरी की कॉलर ट्यून रखना चाहते हैं। उसको आपको चुन लेना है।
  • अब आपसे अलग अलग नंबर के साथ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की Song Of The Day के लिए 1, Top 10 Songs के लिए 2 और पॉपुलर सांग्स के लिए 3 दबाये आपको इनमे से किसी भी एक को सलेक्ट करना हैं।
  • आपने जो भी सलेक्ट किया हैं। उसके अनुसार आपको सांग्स सुनाई देंगे।
  • आपको जो सोंग अच्छा लगता हैं उसके अनुसार नंबर डालकर आपके नंबर पर या आपके JIO Phone में कॉलर ट्यून लग जाएगी।

किसी के जिओ फ़ोन से कॉलर ट्यून कॉपी कैसे करें ?

जब भी हम किसी के जिओ नंबर पर कॉल करते हैं, तो हमने एक कॉलर ट्यून सुनाई देती हैं। यदि आपको वह कॉलर ट्यून पसंद आ जाती हैं और आप भी वही कॉलर ट्यून अपने फ़ोन में लगाना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से समझे।

  • आप जब भी किसी को Call करते हैं उस समय आपको कोई सांग सुनने को मिलता हैं। तब आपको * स्टार बटन दबाना हैं।
  • स्टार बटन दबाने के बाद में आपके पास एक जिओ कंपनी की तरफ से मैसेज आता हैं। उस MSG में आपने जिओ कॉलर टोन के लिए रिक्वेस्ट किया है। और अपने निर्णय को पक्का करने के लिए Y प्रेस करे ऐसा लिखा हुआ आता आता हैं।
  • जैस ही आप Y सलेक्ट करके MSG करेंगे उस समय कॉलर ट्यून कॉपी होकर के आपके फ़ोन के कॉलर टोन में सेट हो जाएगी अब आपको जो भी कॉल करेंगे उनको यह ट्यून सुनाई देगी।

How To Set Caller Tune In My Jio App

JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare:- आपने कभी ना कभी My JIO App के बारे में जरुर सूना होगा माय जिओ ऐप बहुत ही पोपुलर ऐप हैं। जिसके द्वारा आप कॉलर ट्यून लगा सकते हैं, अपना डाटा चेक कर सकते हैं, शोपिंग कर सकते हैं और भी बहुत सारे कार्य आप सिर्फ जिओ ऐप के द्वारा बहुत आसानी से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फ़ोन में माय जिओ ऐप इनस्टॉल करें। यदि आप जिओ फोन में माय जिओ ऐप इनस्टॉल करना चाहते हैं, तो ऐप स्टोर में जा कर के इनस्टॉल कर सकते हैं और किसी के पास एंड्राइड मोबाइल हैं तो वह प्ले स्टोर पर जा कर के एप को इनस्टॉल करके ओपन करें।
  • अब उपर की तरफ लेफ्ट साइड में आपको तिन लाइन नजर आ रही होगी उस पर क्लिक करें।

  • अब यहाँ पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे उनमें से Jio Tunes बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने बहुत सारे सांग आ गये होंगे। यदि आपकी कोई पहले से कॉलर ट्यून लगी हुयी हैं, तो आपके सामने Your Current Jio Tune का ऑप्शन दिखाई देगा। अगर कॉलर ट्यून लगई हुयी नहीं हैं, तो यह ऑप्सन दिखाई नहीं देगा।

  • अगर आपको अपना मन पसंद गाना नहीं मिल रहा हैं, तो आपको उपर राइट साइड सर्च बॉक्स दिखाई से रहा होगा। उस पर क्लिक करें और अपने मन पसंद सांग या जिस गाने को आप अपनी कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं। उसका नाम सर्च करें।

  • इनमे से आपको जो सोंग अच्छा लगता हैं। उस सांग पर क्लिक करके उसे ओपन करें। बाद में Set As Jio Tune बटन पर क्लिक करें।

अब आपके जिओ फ़ोन या जिओ सिम पर वह ट्यून सेट हो जाएगी। इस तरह से आप अपने नंबर पर कोई सी भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

Jio Caller Tune Code Se Caller Tune Set Kaise Kare

  • अपने जिओ फोन से “जीओ ट्यून” लिखकर 56789 पर SMS करें।
  • अब आपसे पास कंपनी से एक SMS आयेगा। उस मैसेज में Bollywood 2. Regional 3. International विकल्प मिलेंगे। इनमे से आपको कोई भी एक को सलेक्ट करना हैं।
  • इनमे से आपको कोई एक विकल्प चुनना हैं।
  • अगर आपको सोंग का कॉलर ट्यून कोड पता है, तो आप उस कोड को SMS के माध्यम से भेज सकते है। उसके बाद, आपको एक SMS मिलेगा जिसमे लिखा हुआ होगा की आपकी कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो गयी है।

इस तरह से आप अपने जिओ ट्यून कोड से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

JIO Caller Tune Code क्या हैं ?

गानाकॉलर ट्यून कोडसांग का नाम
तेरे बिना123456Tere Bina
दिल चाहता है234567Dil Chahta Hai
जीने लगा हूँ345678Jeene Laga Hoon
तू जो मिला456789Tu Jo Mila
पल पल दिल के पास567890Pal Pal Dil Ke Paas
हम्सफर678901Hamari Adhuri Kahani
तेरे नैना789012Tere Naina
गुलाबी आंखें890123Gulabi Aankhen
चन्द सितारे901234Chand Sifarish
प्यार की एक कहानी012345Pyaar Ki Ek Kahani
तेरी ओर543210Teri Ore
तेरी मेरी654321Teri Meri
तेरा बन जाऊंगा765432Tera Ban Jaunga
“कुछ कुछ होता है876543Kuch Kuch Hota Hai
दिल तो पागल है987654Dil To Pagal Hai
तेरे लिए098765Tere Liye
तेरे इश्क़ में109876Tere Ishq Mein
जादू है तेरे होंठों में210987Jadu Hai Tere Hotho Mein
कुछ ना कहो321098Kuch Na Kaho
तेरी गलियों में432109Teri Galiyon Mein

Jio Caller Tune Song List

आपको जिओ ऐप पर बहुत सारी कॉलर ट्यून मिल जाएगी। हमने यहाँ पर कुछ ही कॉलर ट्यून की लिस्ट बताई हैं।

  • तेरे बिना
  • दिल चाहता है
  • जीने लगा हूँ
  • तू जो मिला
  • पल पल दिल के पास
  • हम्सफर
  • तेरे नैना
  • गुलाबी आंखें
  • चन्द सितारे
  • प्यार की एक कहानी
  • तेरी ओर
  • तेरी मेरी
  • तेरा बन जाऊंगा
  • कुछ कुछ होता है
  • दिल तो पागल है
  • तेरे लिए
  • तेरे इश्क़ में
  • जादू है तेरे होंठों में
  • कुछ ना कहो
  • तेरी गलियों में

Jio Caller Tune Activation Number

जीओ कॉलर ट्यून को एक्टिवेशन करने के लिए आपको जिओ कॉलर ट्यून 56789 नंबर पर मैसेज करना होगा। मैसेज करने के बाद में आपको मैसेज प्राप्त होगा। उसमें बताये अनुसार आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। या ऊपर बताई मैसेज से जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाये ? स्टेप को पढ़कर के भी आप जीओ कॉलर ट्यून को एक्टिव कर सकते हैं।

Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare Video:-

यह भी पढ़े :-

  1. JIO में Net/SMS का Balance देखे
  2. JIO Phone में Recharge कैसे करें ?
  3. मोबाइल Ringtone Set करें
  4. 5 Best Video बनाने वाला App Download करें
  5. सिर्फ 2 मिनट में Flight Ticket Book करें

JIO Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न & उतर:-

जिओ के नंबर पर कॉलर ट्यून कैसे लगाएं?

यदि आप Jio Caller Tune Set Toll Free Numbe के माध्यम से आप कॉलर ट्यून लगाना चाहते हैं, तो आपको 56789 पर Call करना हैं।

कॉलर ट्यून सेट करने के लिए क्या करें?

सबसे पहले अपने फ़ोन में My JIO App Install करें। जिओ ऐप को खोले। अब उपर की तरफ लेफ्ट साइड में आपको तिन लाइन नजर आ रही होगी उस पर क्लिक करें। अब यहाँ पर आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई दे रहे होंगे उनमें से जिओ ट्यून बटन पर क्लिक करें।

जीओ कॉलर ट्यून को एक्टिवेशन नंबर क्या हैं ?

जीओ कॉलर ट्यून को एक्टिवेश नंबर 56789 हैं।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Jio Phone Me Free Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी पोस्ट Jio Phone Me Caller Tune Kaise Set Kare के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment