JIO Me Net Balance Kaise Dekhe ? How To Check Jio Balance. क्या आप भी Jio Sim का इस्तेमाल करते हैं। और आपको Jio Sim में Net/SMS का Balance देखना नहीं आता हैं। आप इनके बारे में अच्छे से जानना चाहते हैं, तो आज की ये पोस्ट आपके लिए ही हैं।
यदि आप Jio बैलेंस चेक करने के तरीकों की तलाश में हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं। हमारे पास कुछ सबसे लोकप्रिय तरीके हैं जिनका उपयोग आप Jio बैलेंस की जांच के लिए कर सकते हैं।
भारत में जिओ के आने के बाद में उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी तेजी से बड़ी है। क्योकिं जिओ ने अपने प्लान बाकि कंपनीयों से काफी सस्ते कर दिए हैं। और साथ ही जिओ के हर जगह पर नेटवर्क होने के करण इन्टरनेट की स्पीड भी बहुत अच्छी मिलने लगी हैं।
इसी लिए सभी लोग जिओ सिम का ही इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन कई लोग अपने जिओ सीम में रिचार्ज करवाने के बाद में अपने रिचार्ज के बारे में जानना चाहते हैं, की उनके पास कितना नेट बचा हुआ हैं। और कितने मैसेज बचे हुए हैं। लेकिन उनके इन सभी के बारे में पता नहीं होता हैं, की Jio Recharge Ki Validity Kaise Check Kare इसलिए आज की ये पोस्ट उन सभी लोगो के लिए ही हैं। इस लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।
जिओ का बैलेंस कैसे चेक करे ? Jio Me Net Balance Kaise Dekhe
Jio Me Net Balance Kaise Dekhe: Jio Sim में Internet का बैलेंस देखने के 3 तरीके हैं। उनमे से आपको जो भी तरीका अच्छा लगता हैं। उस तरीके से आप अपने जिओ सिम का बैलेंस देख सकते हैं।
कॉल करके जिओ का बैलेंस कैसे चेक करें ?
- Call करके JIO का Balance देखना बहुत ही आसन तरीका हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के पैड ओपन करना है। और वहां पर आपको 1299 नंबर लिख कर के कॉल करना हैं।
- जैसे ही आप कॉल करेंगे तो कॉल आटोमेटिक कट जायेगा और उसके बाद आपके पास जिओ के द्वारा एक SMS/Message आएगा। उस मैसेज में आपके वर्तमान जिओ सिम कार्ड का बैलेंस, डाटा और रिचार्ज के बारे में लिखा हुआ प्राप्त होगा।
- अपने अपनी रोजाना डाटा लिमिट में से कितने डाटा का उपयोग कर लिया हैं। और कितना डाटा बचा हुआ है। सब कुछ दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपने प्लान की सारी डिटेल दिखाई देगी।
इस तरह से आप अपने जिओ नंबर का डाटा बैलेंस, प्लान, वैलिडिटी और उपलब्ध बैलेंस का पता सिर्फ एक कॉल करके कर सकते हैं।
मैसेज से जिओ का रिचार्ज कैसे देखे ?
अभी हमने उपर कॉल करके जिओ का बैलेंस देखना सिखा हैं। यदि आप किसी भी कारण से कॉल करके बैलेंस चैक नहीं कर पा रहे हैं, तो आप SMS भेजकर भी जिओ सिम कार्ड का बैलेंस देख सकते हैं। अब हम SMS/Message के द्वारा बैलेंस चेक करना सीखेंगे।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Message App को ओपन करें।
- उसके बाद 199 पर आपको BAL लिखर Send करना हैं।
- अब जिओ की तरफ से आपके पास एक मैसेज आएगा। उसमें Data बैलेंस, प्लान, वैलिडिटी और उपलब्ध बैलेंस, प्लान एक्सपायरी डेट सारी डिटेल दिखाई देगी।
इस तरह से आप मैसेज भेजकर भी जिओ SIM का बैलेंस चैक कर सकते हैं।
My JIO App से नेट बैलेंस कैसे देखे ?
अभी हमने उपर JIO का Balance Check करने के दो तरीको के बारे में जाना हैं। जिनसे आप अपना सभी तरह से बैलेंस देख सकते हैं। अब हम JIO Sim Ka Net Balance Check करने का तीसरा तरीका जान लेते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My JIO App को अपने फ़ोन में Install करके Open कर ले।
- जिओ एप को ओपन करने के बाद में आपको अपना बैलेंस दिखाई देगा। साथ ही इसमें आपका एक्टिव प्लान, डाटा डिटेल और प्लान एक्सपायरी डेट दिखाई देगी।
Jio Me Net Balance Kaise Dekhe, Sim Jio Me Net Balance Kaise Dekhe
इस तरह से आप My JIO App से भी अपना डेली डाटा बैलेंस देख सकते हैं इस एप से आप अपना सभी तरफ के बैलेंस देख सकते हैं और साथ ही My JIO App के द्वारा आप अपना अपने दोस्तों या किसी का भी रिचार्ज कर सकते हैं।
यह भी जरूर देखे :-
- डीएनए क्या होता हैं ?
- सिर्फ 2 मिनट मोबाइल Ringtone Set करें
- 5 Best Video बनाने वाला App Download करें।
- Flight Ticket Book करें।
- मोबाइल से Instagram Id डिलीट करना सीखे
Jio Me Net Balance Kaise Dekhe Video:-
Conclusion:-
हमें उमीद हैं, Jio Me Net Balance Kaise Dekhe & Jio Me Net Balance Kaise Dekhe आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। उपर बतायी गयी जानकारी से आप अपना, दोस्तों या अपने परिवार वालो का बैलेंस देख सकते हैं। Jio Me Net Balance Kaise Dekhe के बारे में सभी बाते जान गए होंगे।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों परिवार, सोशल मिडिया पर Share करें। और हमारी मदद करें। यदि आपको कुछ परेशानी आती हैं, तो आप हमें Comment करके आपकी समस्या बता सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे आपकी समस्या का समाधान निकलने की।
ऐसे ही नयी जानकारी जानने के लिए हमारी Site पर रोज आते रहे। और आप हमेशा कुछ अच्छा और नया Daily सीखते रहे। धन्यवाद !