जिओ में 1 GB डाटा फ्री में पाये 2023 JIO Me Free Data Kaise Paye

क्या आपको पता हैं JIO Me Free Data Kaise Paye ? अगर आपको पता नहीं हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े। क्योकिं आज हम आपको जिओ सिम में फ्री डाटा कैसे पाए के बारे में पूरी और 100% सही जानकारी देंगे। जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी जिओ सिम में 20 GB तक फ्री डाटा पा सकते हैं। इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

आज सभी जानते ही हैं की रिलायंस जियो (Reliance JIO) आज देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी है। जिओ अपने ग्राहकों के लिये फ्री में इन्टरनेट ऑफर्स निकालता रहता हैं। इसी तरह जिओ ने कुछ साल पहले अपने ग्राहकों के लिए फ्री में 4G अनलिमिटेड नेट दिया था। जिसके कारण जिओ भारत देश की सबसे बड़ी कंपनी हैं जियो ने हमेशा अपने यूजर्स के आराम और उनकी सुविधा को प्राथमिकता दी है।

वर्तमान में जिओ अपने ग्राहकों के लिए 1 GB से लेकर के 20 GB तक फ्री इन्टरनेट देता हैं। उसके लिए आपको कुछ तरीको को अपनाना पड़ेगा। उसके बाद ही आपको JIO Sim Me Free Data मिल पायेगा कुछ लोग गूगल पर सर्च करते रहते हैं। JIO Sim Me Free Data Kaise Paye इसलिए आज हम उन सभी के लिए जिओ में फ्री डाटा कैसे पाये ? लेख लेकर आये हैं तो चलिए आज के पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जिओ के सिम में फ्री डाटा कैसे पाये 2023 के बारे में जान लेते है।

JIO Me Free Data Kaise Paye 2023

अगर आप इन्टरनेट पर जिओ सिम में फ्री डाटा कैसे पाए लिखकर के सर्च करोगे तो आपको बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी। लेकिन उनमे से 90% Fack होती हैं। इसलिए आज हम आप सभी के लिए जिओ सिम में फ्री इन्टरनेट पाने के बेस्ट तरीके लेकर आये हैं। जिनको अपना कर के आप (JIO Me Free 1Gb Data Kaise Paye ) जिओ सिम में 1Gb फ्री डाटा पा सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फ़ोन में My JIO App को डाउनलोड करके ओपन करना हैं।
  • अब आपको निचे की तरफ पांच ओप्सन देखने को मिलेंगे उनमे से आपको Menu बटन पर क्लिक करना हैं।

  • उसके बाद आपको Play & Win पर क्लिक करके Lucky Draw पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपके सामने 1 Gb Jio Data, 2 Gb Jio Data, 20 Gb Jio Data लिखा हुआ दिखाई देगा इनमे से आपको किसी भी एक पर क्लिक करना हैं।

  • क्लिक करने के बाद में आपको एक एड्स देखना होगा।

  • अब आपसे गणित का एक प्रश्न पूछा जायेगा उसका सही जवाब देना हैं।

  • आपका जवाब सही हैं तो आपको Congratulations लिखा हुआ मिलेगा।

इस तरह से आप अपने जिओ सिम में फ्री इन्टरनेट पा सकते हैं और जिओ फ़ोन में 1GB डाटा फ्री कैसे पाये को इस्तेमाल करके अपने जिओ फ़ोन में फ्री इंटरनेट आसानी से चला सकते है।

Jio Free Data Miss Call Number 2023

आप जिओ सिम में फ्री 1 GB डेटा लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में जिओ सिम से 1299 पर कॉल करना हैं कॉल कनेक्ट होने के 2 सेकण्ड बाद अपने आप ही कट हो जायेगा। अब आपको अपने जिओ सिम पर एक मैसेज प्राप्त होगा उसमे 1GB से 10GB फ्री इन्टरनेट के बारे में लिखा हुआ मिलेगा और वह डेटा कब खत्म होगा इसकी भी जानकारी होगी इस तरह से आप अपने जिओ सिम में फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

Jio Sim Me Free Data Kaise Paye

जियो फ्री डेटा ऑफर

रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों के लिये फ्री डेटा ऑफर निकालता रहता हैं। जिससे जिओ ग्राहकों को डेटा से सम्बन्धित किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। जियो का फ्री डेटा ऑफर देखने के लिए आपको जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट या माय जिओ ऐप कर जाकर के आप देख सकते हैं।

फ्री डेटा वाउचर्स

जियो समय-समय पर फ्री डेटा वाउचर्स और कोड अपने ग्राहकों के लिए निकालता रहता है, जिसे आप अपने नंबर पर एंटर करके फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं। यह वाउचर्स आपको जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर या ऐप पर देखने को मिलेंगे।

जिओ फ़ोन

जिओ अपने नये डिवाइस पर फ्री में इन्टरनेट की सुविधा देता हैं। अगर आपने हाल ही में जिओ का नया फ़ोन खरीदा हैं तो आपको इसके साथ 4G कुछ महीनो के लिए इन्टरनेट भी मिला होगा वो भी एक दम फ्री में।

ऑफर और कूपन कोड का इस्तेमाल करके

ऑफर और कूपन कोड का इस्तेमाल करके भी आप जिओ सिम में फ्री डाटा पा सकते हैं। इसके लिए आपको जिओ की ऑफिसियल वेबसाइट औरऐप पर उपलब्ध कूपन कोड का इस्तेमाल करके फ्री डेटा प्राप्त कर सकते हैं। आपको Jio App पर जाकर के कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा और उसके बाद आपको फ्री में इन्टरनेट मिलेगा।

Jio Data Add On क्या होता हैं ?

जिओ डाटा ऐड ऑन में आपको काम पैसे के अंदर एक निश्चित डाटा मिलता हैं। जिसका इस्तेमाल आप आपका डाटा खतम होने पर कर सकते हैं। मानलीजिए हर दिन 1 GB डाटा मिलता हैं आपका किसी दिन 1 GB डाटा खत्म हो जाता हैं तो आपका इंटरनेट बिलकुल धीरे धीरे चलने लगेगा। आप Jio Data Add On करने पर आपको अलग से डाटा मिलता हैं। यह डाटा आपके एक्टिव प्लान तक एक्टिव रहता हैं। जिसका इस्तेमाल आप आपका मेन बैलेंस खत्म होने पर कर सकते हैं।

Jio Data Add On Plan

हमने ऊपर की तरफ Jio Data Add On क्या होता हैं के बारे में जाना हैं। अब हम आपको Jio Data Add On Plan कौन कौन से हैं के बारे में बताएँगे। हम आपको बता दे की जिओ में Jio Data Add On के 7 प्लान हैं इनमे से आप अपने अनुसार किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Jio 15 Rs Recharge Plan 1Gb Data सबसे सस्ता प्लान हैं। जो आपके प्लान की वैलिडिटी तक चलता हैं।

PriceTotal Data
₹ 151 GB
₹ 191.5GB
₹ 252GB
₹ 292.5 GB
₹ 616 GB
₹ 12112 GB
₹ 22250 GB

Jio Popular Plans List

हमने निचे की तरफ जिओ के 14 पॉपुलर प्लान्स के बारे में बताया हैं। जिनका इस्तेमाल जिओ के ग्राहक सबसे ज्यादा करते हैं।

PriceDaily Data
₹ 2193 GB
₹ 2691.5 GB
₹ 2992 GB
₹ 3493 GB
₹ 5291.5 GB
₹ 5892 GB
₹ 6661.5 GB
₹ 7192 GB
₹ 7391.5 GB
₹ 7492 GB
₹ 7892 GB
₹ 9993 GB
₹ 29992.5 GB

हम आपको बता दे की इन सभी प्लान्स की वैलिडिटी अलग अलग हैं। आप जब भी जिओ सिम में रिचार्ज करें तब आप इन प्लान्स की वैलिडिटी जरूर चेक कर ले। इन प्लान्स के साथ आपको जिओ की तरफ से फ्री डाटा भी मिलता हैं।

Jio Free Data Trick 2023


JIO Me Free Data Kaise Paye FAQS:-

जिओ में फ्री डाटा कैसे एक्टिव करूँ ?

जिओ सिम में फ्री डाटा एक्टिव करने के लिए आपको My JIO App में जाकर के एक्टिव करना होगा।

क्या जियो फ़ोन खरीदने पर फ्री डेटा मिल सकता है?

हां, जियो अपने फ़ोन के साथ फ्री डेटा देता है, जिससे आप फ्री में कुछ महीनो के लिए इंटरनेट चला सकते हैं।

क्या जियो के ऑफर्स समय-समय पर बदलते रहते हैं?

जी हाँ, जिओ के ऑफर्स समय समय पर बदलते रहते हैं। इसलिए नए ऑफर्स देखने के लिए आपको माय जिओ ऐप पर चेक करना होगा।

क्या जिओ में 1gb डाटा फ्री में मिलता हैं ?

जी हाँ, जिओ अपने ग्राहकों के लिए 1gb फ्री डाटा देता हैं।

Leave a Comment