Instagram Account Delete Kaise Kare ? How To Delete Instagram Account. अगर आप इंस्टाग्राम को हमेशा के लिए या कुछ दिन के लिए बंद करना चाहते हैं। और आपको पता नहीं हैं। Instagram Id कैसे डिलीट होती हैं ? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। क्योकिं आज हम आपको Instagram Ka Account Permanently Delete Kaise Kare और Instagram Account Delete Kaise Karen Temporary के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करवायेंगे।
कुछ लोग Instagram Id का उपयोग बहुत ज्यादा करते हैं। तथा अपनी इंस्टाग्राम आदतों को कम करना चाहते है, या इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए डीएक्टिवेट या हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकते है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।
- सिर्फ 2 मिनट में Flight Ticket Book करें
- 5 Best Video बनाने वाला App Download करें
- Instagram Par Follower Kaise Badhaye In Hindi
आजकल Instagram बहुत ही ज्यादा पोपुलर होता जा रहा हैं। हर किसी का Instagram पर अपना अकाउंट बना हुआ रहता हैं। वैसे इंस्टाग्राम सुरक्षित एप्प हैं। लेकिन फिर भी आप किसी भी करण से इंस्टाग्राम Id डीएक्टिवेट करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास 2 तरीके है। एक तरीका Permanently Instagram Account Delete करना और दूसरा Temporary Instagram Account Deactivate इन दो तरीको से आप Instagram Account को बंद कर सकते हैं।
Instagram Account Delete Kaise Kare
Instagram Account को आप अपने मोबाइल फ़ोन से और कंप्यूटर के माध्यम से भी डिलीट कर सकते हैं। और हम आपको बता दे की यदि आप एक बार इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanently Delete करते हैं, तो आप अपने Followers, Likes, Comments को रिकवर नही कर सकते है। चलिए अब जानते हैं Instagram Id Delete Kaise Kare In Hindi ?
Instagram Ka Account Permanently Delete Kaise Kare
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में अपनी Instagram Id को Open करें।
- उसके बाद 3 Dot पर क्लिक करें उसके बाद Settings बटन पर क्लिक करें।
- Setting में जाने के बाद में Help बटन पर क्लिक करें।
- Help बटन पर क्लिक करने के बाद Help Center पर क्लिक करें।
- उसके बाद Search Box में Delete Account Permanently लिख कर के Search करें।
- Search करने के बाद में मैं How Do I Delete My Instagram Account ? बटन पर क्लिक करें जैसे निचे Photo में दिखाया गया हैं।
- उसके बाद निचे की तरफ अपना अकाउंट डिलीट करें। पेज पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Delete Your Account का पेज खुल जायेगा। अब आप डिलीट करने का कारण बता कर के निचे की तरफ Re Enter Your Password में अपना Instagram का पासवर्ड डाले इसके बाद निचे Delete बटन पर क्लिक करें।
अब आपका Instagram Account Delete हो जायेगा इस तरह से आप Instagram Id हमेशा के लिए Delete कर सकते हैं।
Instagram Account Deactivate Kaise Kare
अभी हमने उपर हमेशा के लिए Instagram Account Delete करने के बारे में सिखा हैं। अब हम सीखेंगे Instagram Id को कुछ दिन या कुछ महीनो के लिए बंद कैसे करें। निचे बताई गयी स्टेप को अच्छे से फॉलो करके आप भी कुछ ही मिनट में अपनी Instagram Id को डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के किसी भी ब्राउज़र में अपनी Instagram Id को Open करें।
- फिर Edit Profile पर क्लिक करें।
- बाद में निचे की तरफ Temporarily Disable My Account पर क्लिक करें।
- उसके बाद Why Are You Disabling Your Account? में अपना करण डाले।
- और To Continue, Please Re-enter Your Password में अपनी Insta Id का Password लिखे।
- उसके बाद Temporarily Disable Account पर क्लिक कर दे।
अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Temporarily Disable हो गया है। मतलब अब जब तक आप अपने इंटाग्राम अकाउंट को Reactive नहीं करते है। तब तक आपके Photoes, Likes, Comments हाईड हो जायेंगे। इस तरह से आप अपने Instagram अकाउंट को कुछ दिनों या कुछ महीनो के लिए बंद कर सकते हैं।
Conclusion:
हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Instagram Account Delete Kaise Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Instagram ID Delete Kaise Karte Hain के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो गयी होगी।
अगर आपको हमारी पोस्ट Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।
Instagram Account Delete Kaise Kare के बारे में गूगल पर पूछे गए प्रश्न और उनके उतर
इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है ?
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट होने में कम से कम 2 से 3 दिन का समय लगता हैं जिसे आप चाहे तो 2 दिन में खभी भी Cancel भी कर सकते है।
इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें ?
इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करेने के लिए Settings>>>Help>>>Help Center>>>Managing My Account>>>Delete Account इन सभी स्टेप्स को फॉलो करे। जिससे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
मेरा इंस्टाग्राम का पासवर्ड क्या है ?
यदि आप इंस्टाग्राम का पासवर्ड भूल गए हैं, तो Forget Password पर क्लिक करे। अपना Username डालने के बाद में OTP से या Email से आपने मोबाइल पर Reset Password का लिंक आएगा। उस लिंक पर क्लिक करके Password को डपबरा बदल सकते है। इस तरह से आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।