व्हाट्सएप्प पर पीडीएफ फाइल कैसे भेजे How To Send PDF File On Whatsapp

How To Send PDF File On Whatsapp:- आज हम सीखेंगे How To Send PDF File On Whatsapp आपने भी कभी ना कभी व्हाट्सएप्प से किसी को भी कोई भी फोटो या फाइल सेंड जरुर किये होंगे या उनसे प्राप्त की होगी। तब आपने देखा होगा की उस फोटो की क्वालिटी कम हो जाती हैं। और वह फोटो साफ़ नहीं आ पाती हैं। इसलिए आज हम आपको किसी भी फोटो को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करके सेंड करना बतायेंगे।

क्योकिं हम हमारी या किसी की फोटो को व्हाट्सएप्प से जब भी भेजते हैं, तो उस इमेज की क्वालिटी कम हो जाती हैं। और वह इमेज साफ नहीं आ पाती हैं। इसलिए हम जब भी व्हाट्सएप्प से कीसी को फोटो सेंड करते हैं, तो पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करके ही सेंड करते हैं। जिससे अगले वाले व्यक्ति के पास इमेज साफ़ जाती हैं और उस इमेज की क्वालिटी भी कम नही होती हैं।

अगर आपको Whatsapp Me PDF File Kaise Send Kare? (How To Send PDF File On Whatsapp) के बारे में जानकारी नहीं हैं, तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े हमने How To Send Photos In PDF Format In Whatsapp के बारे में सारी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हैं। जिसे आप फॉलो करके अपनी फोटो को पीडीएफ फाइल में बदल कर भेज सकते हैं।

How To Send PDF File On Whatsapp

आज हम आपको दो तरह से व्हाट्सएप्प में पीडीएफ फाइल सेंड करने के बारे में बतायेंगे। पहला तरीका मोबाइल फ़ोन की मदद से और दूसरा तरीका यह की कंप्यूटर से व्हाट्सएप्प पीडीएफ फाइल सेंड करने के बारे में आज हम आपको बताएँगे।

Mobile Se Whatsapp PDF Kaise Banaya Jata Hai

  • सबसे पहले आपको अपना व्हात्सप्प ओपन करना होगा।
  • अब जिसको PDF File Send करनी हैं। उसकी चैट को ओपन करना हैं।
  • इतना करने के बाद में निचे की तरफ फाइल अटैचमेंट वाले आइकॉन पर क्लिक करे। जैसे निचे की तरफ फोटो में दिखाया गया हैं।

  • अब आपको Document लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी। इसमें से आपको जिस फोटो को पीडीएफ में भेजना हैं उसे सलेक्ट करें।

  • आप जैसे ही किसी भी फाइल को सलेक्ट करोगे तब आपके पास सेंड का ओप्सन आएगा उस पर क्लिक कर दे।
  • अब आपकी फाइल अगले वाले व्यक्ति के पास पीडीएफ में चली जाएगी।

इस तरह से आप Photos, Videos & Documents को भी पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट करकेसेंड कर सकते हैं। फोटोज को डॉक्यूमेंट से सेंड करने पर अपनी फोटोज ओरिजिनल साइज में सेंड होगी। जिससे आप अपने किसी भी वीडियो या इमेज की क्वालिटी को कम किये बिना ओरिजिनल फॉर्मेट में सेंड कर सकते हैं।

How To Send PDF File From Computer To Whatsapp

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प को ओपन करना हैं। अगर आपको अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलना नहीं आता हैं, तो इस अपने Computer में Whatsapp कैसे चलाये इस लेख की लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सप्प चलना सीखे।
  • अब जिसको पीडीएफ फाइल सेंड करनी हैं उसकी चैट को ओपन करना हैं।

इतना करने के बाद में निचे की तरफ फाइल अटैचमेंट वाले आइकॉन पर क्लिक करे। जैसे निचे की तरफ फोटो में दिखाया गया हैं।

  • अब आपको Document लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने आपकी गैलरी ओपन हो जाएगी। इसमें से आपको जिस फोटो को पीडीएफ में भेजना हैं उसे सलेक्ट करें।

  • आज जैसे ही किसी भी फाइल को सलेक्ट करोगे ता आपके पास सेंड का ओप्सन आएगा उस पर क्लिक कर दे।
  • अब आपकी फाइल अगले वाले व्यक्ति के पास पीडीएफ में चली जाएगी।

इस तरह से आप अपने कंप्यूटर की सहायता से भी व्हाट्सएप्प पर पीडीएफ फाइल सेंड कर सकते हैं।

Whatsapp Par PDF Kaise Bheje

निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट How To Send PDF File On Whatsapp & How To Send Large Pdf Files On Whatsapp पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस पोस्ट में आपको How To Send PDF File On Whatsapp के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट What Is PDF, How To Send PDF File On Whatsapp के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment