How To Clear Cache For Chrome 2023

How To Clear Cache For Chrome:- अगर आप Google Chrome Cache Clear Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं, तो सही जगह पर आये हैं। जब हम इंटरनेट पर ब्राउज़ करने के लिए Google Chrome का उपयोग करते हैं, तो ब्राउज़र कुछ फ़ाइलों, फोटो, विडियो और अन्य प्रकार के डेटा को अपने पास रख लेता है। इन सभी प्रकार की फ़ाइलों को “कैश” कहते है। कैश फाइल किसी भी ब्राउज़र और वेबसाइट की गति को तेज करने में मदद करती हैं।

कभी-कभी गूगल क्रोम की कैच फाइल ब्राउज़िंग स्पीड को धीमा भी कर देती है। जिससे कुछ वेबसाइट को लोड होने में काफी समय लगता हैं। और कुछ वेबसाइटों को ख़राब भी कर देता है। इसलिए क्रोम की कैश फाइल को समय-समय पर कैश साफ़ करते रहना चाहिए है।

अगर आपको How To Clear Cache For Chrome के बारे में सही जानकारी नहीं हैं, या पता नहीं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े। हमने गूगल क्रोम में कैश फाइल क्लियर कैसे करें के बारे में विस्तार से बताया हैं। उन सभी स्टेप को आप फोल्लो कर के अपनी ब्राउज़िंग स्पीड को सही सकर सकते हैं।

गूगल क्रोम ब्राउज़र कैश क्या है ?

ब्राउज़र कैश आपके कंप्यूटर या मोबाइल में वह स्थान होता हैं। जहाँ पर आपके द्वारा देखी जाने वाली वेबसाइटों की फ़ाइलें, फोटोज, वीडियोस और अन्य डेटा होता है। जब भी आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपका डिवाइस उस वेबसाइट का कैश अपने पास रख लेता है।

जब आप अगली बार उस वेबसाइट पर जाते हैं, तो वह तुरंत उस उस फाइल को आपके सामने लोड कर देता हैं। जिससे वेबसाइट की स्पीड तेज कर देता हैं और लोडिंग टाइम कम कर देता हैं।

How To Clear Cache For Chrome

अब हम How To Clear Cache For Chrome के बारे में सीखेंगे। आज हम आपको दो तरीको से क्रोम क्लियर कैच करने के बारे में बतायेंगे।

  1. Clear Chrome Cache Android
  2. Computer Clear Cache

सबसे पहले हम Clear Chrome Cache Android के बारे में सीखेंगे। हमने निचे की तरफ कुछ स्टेप बताई हैं जिन्हें देख कर के आप अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल क्रोम क्लियर कैश कर सकते हैं।

Clear Chrome Cache Android

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर Google Chrome खोलें।
  • अब राईट साइड उपर की तरफ तीन लंबवत बिंदुओं पर क्लिक करें।

  • उसके बाद सेटिंग बटन पर क्लिक करें जैसे फोटो में दिखाया गया हैं।

  • Settings पर क्लिक करने के बाद में Privacy And Security बटन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद “Clear Browsing Data” लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने दो ओप्सन आयेंगे 1. Basic और 2. Advanced तो आपको Basic पर क्लिक करना हैं। और All Time में आपको कुछ ओप्सन देखने को मिलेंगे “Last Hour,” “Last 24 Hours,” “Last 7 Days,” “Last 4 Weeks,” And “All Time” इनमे से आपको एक सलेक्ट करना हैं मतलब की आप किस समय का डाटा क्लियर कैश करना चाहते हैं।
  • टाइम सलेक्ट करने के बाद में निचे की तरफ Clear Data लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे क्लिक करने के बाद में आपके Chrome Browser का डाटा क्लियर कैश हो जायेंगा।

  • अगर आप अपना Save Password को भी क्लियर करना चाहते हैं, तो आपको एडवांस बटन पर क्लिक करना हैं।
  • उसके बाद निचे की तरफ Saved Passwords बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब निचे की तरफ Clear Data लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं।

इस तरह से आप अपने Clear Phone Cache & Clear Mobile Cache कर सकते हैं।

Computer Clear Cache

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Google Chrome Browser खोलें।
  • अब राईट साइड उपर की तरफ तीन लंबवत बिंदुओं पर क्लिक करें।
  • उसके बाद सेटिंग बटन पर क्लिक करें।
  • Settings पर क्लिक करने के बाद में Privacy And Security बटन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद “Clear Browsing Data” लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने दो ओप्सन आयेंगे 1. Basic और 2. Advanced तो आपको Basic पर क्लिक करना हैं और All Time में आपको कुछ ओप्सन देखने को मिलेंगे “Last Hour,” “Last 24 Hours,” “Last 7 Days,” “Last 4 Weeks,” And “All Time” इनमे से आपको एक सलेक्ट करना हैं मतलब की आप किस समय का डाटा क्लियर कैश करना चाहते हैं।
  • टाइम सलेक्ट करने के बाद में निचे की तरफ Clear Data लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे क्लिक करने के बाद में आपके Chrome Browser का डाटा क्लियर कैश हो जायेंगा।

Clear Cache Using Keyboard Shortcut

  • अपने कंप्यूटर पर Google क्रोम खोलें।
  • “Ctrl + Shift + Delete” कुंजियों को एक साथ दबाएं।
  • अब आपके सामने दो ओप्सन आयेंगे 1. Basic और 2. Advanced तो आपको Basic पर क्लिक करना हैं और All Time में आपको कुछ ओप्सन देखने को मिलेंगे “Last Hour,” “Last 24 Hours,” “Last 7 Days,” “Last 4 Weeks,” And “All Time” इनमे से आपको एक सलेक्ट करना हैं मतलब की आप किस समय का डाटा क्लियर कैश करना चाहते हैं।
  • टाइम सलेक्ट करने के बाद में निचे की तरफ Clear Data लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे क्लिक करने के बाद में आपके Chrome Browser का डाटा क्लियर कैश हो जायेंगा।

Why Clear Browser Cache ?

Google Chrome कैश वेबसाइटों को तेजी से लोड करने में मदद करता है लेकिन कभी कभी Chrome Browser पर कैश फाइल बहुत अधिक हो जाती है, जिससे ब्राउज़िंग की स्पीड कम हो जाती है। अगर आपके गूगल क्रोम की भी स्पीड कम हो गयी हैं तो आप कैश को समय-समय पर साफ़ करते रहे जिससे की आपका ब्राउज़र सुचारू रूप से सही और तेजी से चलता रहे।

How To Clear Cache For Chrome FAQS:-

क्रोम में कैश क्लियर करते हैं तो क्या होता है?

Chrome में कैश क्लियर करने से आपके द्वारा देखी गई वेबसाइटों से फ़ाइलें, फोटोज वीडियोस और अन्य प्डेरकार के डाटा हट जाते हैं।

क्या कैश क्लियर करने से पासवर्ड हट जाते हैं?

कैश क्लियर करने पर पासवर्नड नहीं हटते हैं। पासवर्ड को हटाने के लिए एडवांस ओप्सन में जाकर के क्लियर डाटा करना होता हैं।

क्या कैश क्लियर करने से मेरे ब्राउज़र की गति बढ़ जाएगी ?

जी हाँ, क्लियर कैश करने से आपके गूगल क्रोम की स्पीड तेज हो जायेगी क्योकिं क्लियर कैश करने से आपके द्वारा देखे गए फोटोज, विडियो या कोई भी डाटा सेव नहीं होता हैं जिससे ब्राउज़र की स्पीड तेज हो जाती हैं।

क्या क्लियर कैश करने से मेरी ब्राउज़िंग हिस्टरी डिलीट हो जाएगी ?

नहीं, क्लियर कैश करने से कोई भी हिस्ट्री डिलीट नहीं होती हैं क्योकिं हिस्ट्री डिलीट करने के लिए ब्राउज़िंग हिस्ट्री का विकल्प चुनना होता हैं।

Conclusion

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Chrome Cache Clear Kaise Kare & How To Clear Cache For Chrome पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Clear Google Cache & How To Clear Cache For Chrome के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट How Clear Browser Cache & How To Clear Cache For Chrome के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment