Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare

Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare:- क्या आपने कभी सोचा है, कि गाड़ी नंबर से मलिक का पता कैसे किया जा सकता है? क्या आप भी Gadi Number Se Malik Ka Naam Online पता करना चाहते हैं। यानी की रास्ते पर चलने वाली किसी भी गाडी के नंबर से आप गाड़ी के मालिक का पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं यह गाडी कब खरीदी गयी थी, गाडी का लाइसेंस हैं, या नहीं और यह किस राज्य की गाडी हैं।

अगर आप भी Gadi Number Se Malik Ka Naam पता करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज हम आपको Gadi Ka Number Check करने के बारे में सारी जानकारी देंगे। जिससे आप घर बैठे बैठे गाड़ी का मालिक पता कर सकते हैं।

Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare

हमने कई बार सडक हादसे के बारे में अख़बार या न्यूज़ में पढ़ा या सुना हैं। और कई बार तो सडक हादसा हमारी आँखों के सामने होते हुए भी देखा होगा। सड़क हादसों में एक वाहन चालक दूसरे वाहन में बैठे व्यक्ति को क्षति पंहुचा देता है। और जिस व्यक्ति की वजह से हादसा हुआ हैं। वह व्यक्ति उस घटनास्थल से फरार हो जाता हैं। ऐसे में हमें गाड़ी के मालिक का पता करना होता हैं। अगर हमें गाडी का नंबर याद हैं तो हम गाडी नंबर से मालिक का पता कर सकते हैं।

आज हम आपको तिन तरीको से Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare के बारे में विस्तार से बतायेंगे। इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े। जिससे आप भी Gadi No Se Malik Ka Naam Online पता कर सकते हो।

  1. परिवहन पोर्टल से
  2. मोबाइल एप्लीकेशन से गाडी के मालिक का पता कैसे करें ?
  3. मैसेज द्वारा

Gadi Number Se Malik Ka Naam App से कैसे पता करें ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोल ले।
  • अब Search Box में Mparivahan लिख कर के Gadi Number Check Karne Wala Apps Download कर ले। आप इस एप को निचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब Mparivahan App को ओपन कर ले।

  • ओपन करने के बाद में Vehicle Search बटन पर क्लिक करें।

  • इतना करने के बाद में Enter The Vehicle Number में गाडी का नंबर डाले। फिर Search बटन पर क्लिक कर दे।

  • सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने उस गाडी की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

इस तरह से आप Gadi Ka Number Check Karne Wala Apps का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनट में गाडी का मालिक का पता लगा सकते हैं।

Sms Se Pata Kare गाडी का मालिक कौन हैं ?

Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare:- आजकल हर राज्य में गाड़ी नंबर से मालिक का पता करने के लिए एसएमएस का प्रयोग किया जाता है। ये एक आसान तरीका हैं आपको इसका इस्तेमाल जरुर करना चाहिए। एसएमएस के जरीये मालिक की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन के Message को खोलें।
  • मैसेज में “आरटीओ <स्पेस> गाड़ी नंबर” लिखे मान लीजिये अगर गाड़ी नंबर “Dl5C1234” है, तो आपको “Rto Dl5C1234” लिखना हैं।
  • अब इस Message को अपने राज्य के आरटीओ को सेंड कर दे।
  • आपको आरटीओ का नंबर या शॉर्टकोड पता होना चाहिए, जिसे आप अपने राज्य के ऑफिशियल ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते हैं।
  • एसएमएस भेजने के कुछ ही समय बाद, आपको एक एसएमएस का जवाब मिल जाएगा।
  • उस मैसेज के अंदर आपको गाडी के मलिक का नाम, पता, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, और अन्य जरूरी जानकरी प्राप्त हो जाएगी।

इससे आप बिना किसी परेशानी के गाड़ी नंबर से मलिक का पता कर सकते हैं। आपकी गाड़ी की डिटेल्स आपको तुरंत मिल जाएंगी तो अब आपको एसएमएस से पता करने में कोई भी समस्या नहीं होगी। बस अपने मोबाइल फोन से एक समस भेजें और गाड़ी नंबर से मलिक की जानकरी प्राप्त करें।

आरटीओ वेबसाइट पर जाकर के गाडी का मालिक पता करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र खोल ले।
  • अब परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल Vahan.Parivahan.Gov.In पर जाना होगा।

  • अब आपको Online Service लिखा हुआ दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

  • ऑनलाइन सर्विस पर जाने के बाद Vehicle Related Service पर क्लिक करना होगा।

  • क्लिक करने के बाद में Select State Name लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना स्टेट सलेक्ट कर ले।

  • इतना करने के बाद में Enter Vehicle Number वाले विकल्प (Option) पर जाकर आपको गाड़ी का नंबर भरना होगा।

  • अब आपको Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने उस वहन से सम्बन्धित सारी डिटेल्स सामने आ जायेगी।

परिवहन सेवा वेबसाइट से

आप परिवहन सेवा वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाकार आप गाड़ी नंबर से मलिक का पता कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको गाड़ी के नंबर प्लेट पर लिखे हुए नंबर को एंटर करना होगा और फिर “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद में आपके पास सारी डिटेल्स आ जाएगी।

गाड़ी के मालिक की जानकारी ऑफ़लाइन कैसे प्राप्त करें ?

अभी हमने उपर की तरफ गाड़ी नंबर से मालिक का नाम ऑनलाइन कैसे पता करें के बारे में सिखा है। अब हम आपको गाड़ी के मालिक की जानकारी ऑफ़लाइन कैसे प्राप्त करें के बारे में बतायेंगे। जिससे आप ऑफलाइन भी गाडी के मालिक का पता लगा सकते हैं।

आरटीओ कार्यालय

अगर आप ऑफ़लाइन गाड़ी मालिक की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी राज्य परिवहन निगम (आरटीओ) कार्यालय में जा सकते हैं। वहां आपको एक आवेदन पत्र भरना होगा और उसमें गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा। आरटीओ कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आपको गाड़ी मालिक की जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस प्रक्रिया के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ जैसे कि वाहन प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्र और आवेदन शुल्क के साथ साथ कई अन्य डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

पुलिस स्टेशन

गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करने का यह भी आसान तरीका है आपको अपने पुलिस स्टेशन जाना होगा। और गाड़ी के नंबर उनको बताना होगा जिससे वह उस गाड़ी के मालिक की जानकारी आपको दे सकते। इस तरह से आप ऑफलाइन भी गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

How To Get Owner Details From Vehicle Number

निष्कर्ष

निष्कर्ष रूप से यही कहाँ जा सकता हैं, की गाडी नंबर से मालिक का पता आप घर बैठे बैठे भी लगा सकते हैं। वह किस राज्य, जिले की गाड़ी हैं। उस गाडी का मालिक कौन हैं उसका क्या नाम हैं। गाडी के मालिक का पता क्या हैं। आदि के बारे में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन पता कर सकते हैं।

हमने आपके लिए दोनों तरीके बताये हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप Gadi Number Se Malik का पता लगा सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं, तो आप इसे अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ जरुर शेयर करें जिनसे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता लग सके।

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare & Gadi Number Check Karne Wala Apps पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट Gadi Number Se Kaise Pata Kare Malik Kaun Hai & Gadi Number Se Malik Ka Pata Kaise Kare के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment