सिर्फ 2 मिनट में Flight Ticket Book करें (Flight Ticket Book Kaise Kare)

Flight Ticket Book Kaise Kare या Online Flight Ticket Booking Kaise Kare यदि आप भी घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होने वाली हैं। क्योकि आज हम आपको Flight Ticket Book Kaise Kare, Air Ticket Book Kaise Kare या Plane Ka Ticket Book Karen के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।

जिससे आप कभी भी और कही पर भी अपने फ़ोन से Air Ticket Book कर सकते हैं। आज से कुछ साल पहले हवाई जहाज में बहुत कम लोग यात्रा करते थे। क्योकि उस समय टिकट बहुत महंगी हुआ करती थी। लेकिन वर्तमान में पहले से ज्यादा लोग यात्रा करते हैं। और कम से कम 800 तक का टिकट खरीद सकते हैं।

Flight Ticket Booking करने के लिए पहले किसी एजेंट या दुकान पर जाते थे तो वह हमसे कुछ ज्यादा चार्ज (पैसे) लेता था। जिससे Flight Ticket और ज़्यादा महंगी लगती थी लेकिन आज हम आपको घर बैठे बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल के द्वारा Flight Ticket Book Kaise Kare के बारे में बताएँगे जिसमे आपका समय और पैसे दोनों बचेंगे।

इसका मतलब अब हवाई जहाज से यात्रा करना पहले से आसान हो चुका है, तो ऐसे में आपको भी कभी ना कभी टिकट बुक करने की जरुरत पड़ सकती है। इस लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

Flight Ticket Book Kaise Kare

Online Flight Ticket Book करने के लिए बहुत सारे Apps और बहुत सारी Website हैं। जिनसे आप Plane का Ticket Book कर सकते हैं। आज हम आपको दोनों तरीको से फ्लाइट टिकट बुक करने के बारे में बतायेंगे।

इसके लिए आपको निचे दी गयी जानकारी को अच्छे से समझकर Step By Step Follow करना हैं। जिससे आप बहुत ही आसानी से हवाई जहाज का टिकट बुक कर सकते हैं।

Mobile App से Flight Ticket बुक कैसे करें?

Flight Ticket Book Kaise Kare ? मोबाइल एप से फ्लाइट टिकट बुक करना बहुत आसन हैं। हमने निचे कुछ एप्स के बारे में बतया हैं। जिनसे प्लेन की टिकट बुक करना बहुत ही आसन हैं। और उन एप्स से बुक करने पर आपको कुछ रूपये की छुट भी मिल जाएगी चलिए। अब जानते हैं, Online Flight Ticket Book कैसे करते हैं ?

Goibibo Flight Ticket App:- ( Flight Ticket Book Kaise Kare )

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Goibibo App को अपने मोबाइल में Install करके Open करें।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर Continue बटन पर क्लिक करें।
  • Mobile Number डालने के बाद आपके नंबर पर 4 डिजिट का OTP आयेगा वो OTP डालकर वेरीफाई बटन पर क्लिक करें।
  • अब उपर की तरफ Flights बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं। अगर आप एक साइड का टिकट बुक करना चाहते हैं, तो One Way पर क्लिक और यदि आप आने और जाने दोनों साइड की टिकट बुक करना चाहते हैं, तो Round Trip बटन पर क्लिक करे।
  • अब From बटन पर आप कहाँ से Air Flight लेना चाहते हैं। उस जगह का नाम डाले और अब Destination बटन पर क्लिक करके आप कहाँ पर जाना चाहते हैं। उस जगह का नाम डाले।

  • अब Depart बटन पर क्लिक करें। और जिस दिन की हवाई जहाज की टिकट बुक करनी हैं। वह डेट डाले और आप वापस आने वाली टिकट भी Book करना चाहते हैं, तो आपको Return ऑप्शन में वापसी टिकट बुकिंग की डेट डालनी होगी।

  • उसके बाद कितने व्यक्तियों की टिकट बुक करना चाहते हैं। उसके लिए Travellers बटन पर क्लिक करके सलेक्ट कर ले और

  • अब Class में आपके अनुसार सीट चुन ले और Search बटन पर क्लिक कर दे जैसे निचे फोटो में बताया गया हैं।
  • अब जाने वाली फ्लाइट की लिस्ट शो हो जाएगी। साथ में Flight Name और Time भी दिखने लग जायेगा। आगे आप समय और प्राइस के हिसाब से कोई भी एक फ्लाइट को चुन सकते हैं।

  • आपके अनुसार फ्लाइट सलेक्ट करने के बाद में आपके सामने फ्लाइट का नाम, फ्लाइट नंबर और भी डिटेल्स सामने आ गयी होगी। फिर निचे की तरफ Offers & Promocode लिखा हुआ मिलेगा। इसमें आपको आपका Promocode इंटर करना होगा। जिससे आपकी टिकट में कुछ डिस्काउंट मिल जायेंगा। फिर Continue बटन पर क्लिक करे।

  • उसके बाद आपका नाम और आपका Last Name डाले फिर Save & Close बटन पर क्लिक करें।

  • उसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें। फिर आपको अपनी Email Id डालनी हैं। उसके बाद फिर से Continue पर क्लिक करें।

  • फिर आप आपनी सीट सलेक्ट करें। सलेक्ट करने के बाद में Next बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद टिकट का पेमेंट करने के लिए आपको Gpay, Internet Banking, Paytem Phonepe या फिर Debit Card, Credit Card का ऑप्शन मिलेगा सारी Details डालने के बाद में निचे की तरफ Pay बटन पर क्लिक करे।

और अब आपकी टिकट बुक हो गयी होगी। आपकी टिकट आपने नंबर पर मेसेज के द्वारा और आपकी Email Id पर आ गयी होगी। इस तरह से आप Goibibo App से फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं।

Paytm Se Flight Ticket Kaise Book Kare

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को अपने मोबाइल में Install करके Open करें। या निचे दी गयी Link पर क्लिक करके भी आप Paytm आप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Flights Icons:-

  • आपको निचे की तरफ Ticket Booking का Option दिखाई देगा। उसमे Flight Ticket बटन पर क्लिक करें।

Select One Way And Round Trip:-

  • अगर आप जाने के लिए ही Ticket Book करना चाहते है, तो आप One Way पर ही क्लिक करें। और आप आने और जाने दोनो तरफ की Ticket Book करना चाहते है, तो आपको Round Trip बटन पर क्लिक करें।

Select City:-

  • From में आप कहाँ से जाना चाहते हैं। उस जगह का नाम डाले और To में आप कहाँ पर जाना चाहते हैं। उस स्थान का नाम डाले।

Departure And Return Date:-

  • इसमें आप कब जाओगे और वापस कब आओगे की डेट डालनी हैं।

Select Tickets:-

  • Travellers में आपको Adults, Children, Infants की Ticket संख्या सलेक्ट करनी हैं। और Class में आपको कौन सी सीट चाहिए। वो सलेक्ट करना हैं। फिर Search फ्लाइट Flight बटन पर क्लिक करें।

Air Flight Details:-

  • अब जाने वाली फ्लाइट की लिस्ट शो हो जाएगी। साथ में Flight Name और Time भी दिखने लग जायेगा। आगे आप समय और प्राइस के हिसाब से कोई भी एक फ्लाइट को चुन सकते हैं।

Fill Details:-

  • उसके बाद Continue पर क्लिक करके आपसे आपका नाम और आपका Last Name, उम्र, ईमेल एड्रेस आदि डाले और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।

Select Payment Option

  • उसके बाद टिकट का पेमेंट करने के लिए आपको Gpay, Internet Banking, Paytem Phonepe या फिर Debit Card, Credit Card का ऑप्शन मिलेगा सारी Details डालने के बाद में निचे की तरफ Pay बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप Paytm से फ्लाइट की टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं।

Paytm Se Flight Ticket Book Kaise Kare Video

यह भी जाने :-

Conclusion:

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Flight Ticket Book Kaise Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Online Flight Ticket Book Karen के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो गयी होगी।

अगर आपको हमारी पोस्ट Flight Ticket Kaise Book Kare के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment