सिर्फ 2 मिनट में FasTag Recharge Kaise Kare 2023 में

FasTag Recharge Kaise Kare In Hindi:- आजकल हर कोई अपनी गाडी पर FasTag लगवाता हैं, और FasTag लगवाना भी भारत सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं। FasTag से पैसे और समय दोनों को काफी बचत होती हैं। अगर आप भी अपनी गाडी पर FasTag लगवाना चाहते हैं या फास्टैग रिचार्ज कैसे करें के बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे दोस्त आज का यह लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला हैं।

क्योकिं आज हम इस लेख में Online Recharge Of FasTag, FasTag Recharge Kaise Kare In Hindi, Online FasTag Balance Check कैसे करें के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।

आप FasTag Recharge अपने मोबाइल फ़ोन में App डाउनलोड करके या अपने बैंक अकाउंट से भी कर सकते हैं। Fastag का इस्तेमाल करने से समय और पैसे की बचत होती हैं। हम आपको बता दे की बिना FasTag के गाडी का टोल टैक्स ज्यादा लगता हैं, और टोल टैक्स काटने में समय भी खराब होता हैं इसलिए भारत सरकार ने FasTag को लगवाना अनिवार्य कर दिया हैं।

Table of Contents

FaFasTag क्या है ( What Is FasTag )

Fastag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम होता है। जिसे भारत सरकार ने लागू किया है। इसका उद्देश्य टोल टैक्स पर बड़ी लाइन में लंबे समय तक इंतजार करने की समस्या को दूर करना हैं। FasTag एक RFID (Radio Frequency Identification) टेक्नोलॉगी सिस्टम है जो आपकी गाडी के विंडशील्ड ( सामने वाले कांच ) पर लगता है। जब आप टोल टैक्स से होकर जाते हैं, तो आपके FasTag का बैलेंस अपने आप ही आपके अकाउंट से कट जाता है।

FasTag के लाभ

Fastag का मुख्य लाभ यह है कि यह आपको टोल प्लाजा पर लंबे समय तक इंतजार करने से बचाता है। यह आपको नकद पैसे देने की चिंता से दूर करता है, और फास्टैग का आसानी से रिचार्ज भी किया जा सकता है।

FasTag Kaise Kaam Karta Hai

फास्टैग आपकी गाडी के विंडशील्ड ( सामने वाले कांच ) पर लगा जाता है। जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं, तो फास्टैग स्कैनर से स्कैन होता है और टोल अमाउंट आपके बैंक या Fastag अकाउंट से ऑटोमेटिकली कट जाता है।

FasTag Recharge App

आप FasTag App के माध्यम से भी FasTag का बैलेंस कर सकते हैं। हमने निचे की तरफ FasTag से रिचार्ज करने के बारे में बताया हैं। जिनको आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करके Online FasTag Recharge और Online FasTag Balance Check कर सकते हैं।

My FasTag App से FasTag Recharge Kaise Kare

My FasTag App से रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से My FasTag App को डाउनलोड करना होगा। फास्टैग रिचार्ज ऐप को आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी फास्टैग रिचार्ज ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद, इसे खोलें और साइन अप/लॉग इन करें।
  • अगर आप पहली बार FasTag Account बना रहे हैं, तो साइन अप पर यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ हैं ,तो लॉग इन करें।
  • साइन अप/लॉग इन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डाले और फिर आपके फ़ोन पर एक Otp आएगा वह डालें और लॉग इन करें।
  • अब Recharge Via Upi पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद में आपको बहुत सारे बैंको की लिस्ट दिखाई देगी यहाँ से आप अपने बैंक को सेलेक्ट करें।
  • अब अपनी गाड़ी का Vehicle No Add करें और Submit पर क्लिक करें।
  • अब आपको Vpa नजर आएगा जो की आपकी गाड़ी नंबर गाडी का प्रकार तथा Issuer बैंक द्वारा बनाया गया Upi एड्रेस होगा आपको Validate पर क्लिक करना होगा। यहाँ पर फास्टैग बैंक आपके गाड़ी नंबर को वेरीफाई करेगा वेरीफाई होने पर ग्रीन टिक आ जायेगा।
  • इतना करने के बाद में फास्टैग रिचार्ज Amount डाले। आप कितना अमाउंट FasTag अकाउंट में डालना चाहते हैं वह डाले।
  • अब Pay Now बटन पर क्लिक करें। अब आपको Upi ऐप नजर आएंगे। आप अपने मनपसंद ऐप से पेमेंट कर सकते हैं।

इस तरह से आप Online FasTag Recharge कर सकते हैं वो भी बिल्कुल आसानी से कुछ ही मिनट के अंदर।

Phonepe App से FasTag Recharge Kaise Kare ?

आप सभी जानते हैं की फोनेपे App से हम किसी को भी पैसे भेज सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज, बैंक बैलेंस, DTHh रिचार्ज, Gas बुकिंग, बिल पेमेंट आदि कर सकते हैं। लेकिन क्या अप जानते हैं PhonePe App से आप FasTag रिचार्ज भी कर सकते हैं। वो भी बहुत आसानी से अगर आप भी फ़ोनपे के माध्यम से FasTag का बैलेंस करना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को अच्छे से फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Phonepe App को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद Phonepe App को खोले फोनेपे App को खोलने के बाद आपको बहुत सारे ओपसन देखने को मिलेंगे।
  • वहां आपको Fastag Recharge का ओप्सन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सारे बैंक की लिस्ट आ जाएगी। उनमे से आपके बैंक के नाम पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका Vehicle रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे और Confirm बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने अपने फास्टैग अकाउंट की सारी जानकारी आ जाएगी।
  • इसके बाद ‘Pay Bill’ पर क्लिक करें और रिचार्ज राशि दर्ज कराएं।
  • अब पेमेंट करने के लिए आपको अपना पिन नंबर लिखना होगा।

इस तरह से आप फोनेपे App की मदद से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसन तरीके से।

गूगलपे ऐप से Fastag Recharge Kaise Kare ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Gpay App को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद Gpay App को खोले गूगलपे ऐप को खोलने के बाद आपको बहुत सारे ओपसन देखने को मिलेंगे।
  • अब बिल्स, रिचार्ज एंड मोर में आपको FasTag Recharge का ओपसन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सारे बैंक की लिस्ट आ जाएगी। उनमे से आपके बैंक के नाम पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे और लिंक अकाउंट बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका FasTag बैंक से Link हो जायेगा।
  • अब आप अपने फास्टैग अकाउंट में राशि डाल सकते हैं।

इस तह से आप अपने FasTag अकाउंट में बैलेंस डाल सकते हैं वो भी कुछ ही मिनट के अंदर।

Paytm App से Fastag Recharge कैसे करते हैं?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से Paytm App को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के बाद Paytm App को खोले पेटियम ऐप को खोलने के बाद आपको बहुत सारे ओपसन देखने को मिलेंगे।
  • अब बिल्स, रिचार्ज में आपको FasTag Recharge का ओपसन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सारे बैंक की लिस्ट आ जाएगी उनमे से आपके बैंक के नाम पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपका व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर लिखे और प्रोसीड बटन पर क्लिक करें।
  • उदाहरण के लिए [email protected]
  • अब अपना फास्टैग Upi Id डालने के लिए बाद आप जितने Amount का रिचार्ज करना चाहते हैं वह अमाउंट डाले और Pay बटन पर क्लिक करें।

आपका अमाउंट Paytm वॉलेट या बैंक से पैसे कट जायेगे. और आपका फास्टैग में रिचार्ज हो जायेगा।

All Bank FasTag Upi Id List

Bank NameFASTag UPI ID
Axis Bank[email protected]
HDFC Bank[email protected]
ICICI Bank[email protected]
State Bank of India (SBI)[email protected]
Punjab National Bank (PNB)[email protected]
Bank of Baroda[email protected]
Canara Bank[email protected]
Bank of India[email protected]
Union Bank of India[email protected]
Indian Bank[email protected]
Central Bank of India[email protected]
IDBI Bank[email protected]
Kotak Mahindra Bank[email protected]
Yes Bank[email protected]
IndusInd Bank[email protected]
RBL Bank[email protected]
Federal Bank[email protected]
Bank of Maharashtra[email protected]
Punjab & Sind Bank[email protected]
South Indian Bank[email protected]
Karnataka Bank[email protected]
Karur Vysya Bank[email protected]
UCO Bank[email protected]
Dhanlaxmi Bank[email protected]
City Union Bank[email protected]
Catholic Syrian Bank[email protected]
Oriental Bank of Commerce (OBC)[email protected]
Andhra Bank[email protected]
Vijaya Bank[email protected]
Indian Overseas Bank[email protected]
Corporation Bank[email protected]
Syndicate Bank[email protected]
Allahabad Bank[email protected]
Dena Bank[email protected]
Jammu and Kashmir Bank[email protected]
United Bank of India[email protected]
Standard Chartered Bank[email protected]
HSBC Bank[email protected]
Deutsche Bank[email protected]
Citibank[email protected]

FasTag Recharge Kaise Kare In Hindi

FasTag Recharge Kaise Kare:- आप FasTag का रिचार्ज ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है। हम आपको दोनों तरीको से फास्टैग रिचार्ज करने के बारे में बतायेंगे। अब हम आपको Online FasTag Recharge करने के बारे में बतायेंगे। आप ऑनलाइन FasTag रिचार्ज Phonepe App, Gpay App, Paytm, Upi के द्वारा FasTag Recharge कर सकते हैं।

इसके अवाला आप SBI Bank FasTag , HDFC, Bank Of Maharashtra, Canara Bank, Indusind Bank, Oriental Bank, ICICI Bank, Punjab National Bank, जैसे सभी बेंको से FasTag का बैलेंस कर सकते हैं।

SBI Bank से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Fastag.Onlinesbi.Com लिख पर के Search Kare या इस लिख पर क्लिक करके भी आप इसे खोल सकते हैं।
  • अब अपना Registered मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अब अमाउंट या राशि लिखें जिसे आप अपने FasTag में रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • आपको अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान को चुनना हैं।
  • पेमेंट करने पर राशि आपके FasTag खाते में सफलतापूर्वक आ जाएगी।

ICICI बैंक से फास्टैग रिचार्ज कैसे करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ICICI बैंक के FasTag पेज पर जाये या इस लिख पर क्लिक करके भी आप इसे खोल सकते हैं।
  • अब आपको दो ओपसन मिलेंगे।
    1. Individual Login
    2. Corporate Login
  • अगर आप चार फहियो वाली गाडी में FasTag लगाना या बैलेंस करना चाहते हैं, तो Individual Login पर क्लिक करें यदि आप बस या ट्रक जैसे वहन का FasTag बैलेंस करना चाहते हैं, तो Corporate Login बटन पर क्लिक करें।
  • अब Login Via Username और Login Via Mobile Number के द्वारा लॉग इन कर सकते हैं।
  • अगर आपने यूजरनेम के जरिए लॉगिन करना चाहते है, तो आपको पासवर्ड डालना होगा। और अगर आपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करना चाहते है, तो आपको वन टाइम पासवर्ड के डालना होगा।
  • अब अमाउंट या राशि लिखें जिसे आप अपने FasTag में रिचार्ज करना चाहते हैं।
  • आपको अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान को चुनना हैं।

पेमेंट करने पर राशि आपके Fastag खाते में सफलतापूर्वक आ जाएगी।

Axis Bank से रिचार्ज कैसे करें ?

  • सबसे पहले Axis बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। या निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी आप एक्सिस बैंक के फास्टैग रिचार्ज पर पहुंच सकते हैं।
  • अब आपको Usename और password डालकर के Verification Code डालना हैं उसके बाद Log In बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। उनमे से आपको रिचार्ज बटन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको अपने FASTag की wallet id पर click करें। click करने के बाद Amount Enter करें।
  • Recharge Now पर click करें। फिर Yes पर क्लिक करें।
  • आपको अपनी इच्छानुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई से भुगतान को चुनना हैं।
  • पेमेंट करने पर राशि आपके FASTag खाते में सफलतापूर्वक आ जाएगी।

Fastag Recharge में पैसे ऐड नहीं होने पर क्या करना चाहिए ?

कभी-कभी Fastag Recharge करते समय कुछ समस्याएं आ सकती हैं। जैसे की आपका रिचार्ज सफल होने के बावजूद आपके फास्टैग बैलेंस में पैसे ऐड नहीं हो सकते है। ऐसे में, आपको फास्टैग कस्टमर केयर से बात करनी चाहिए।

How To Recharge My Fastag

FasTag Recharge Kaise Kare से संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर

क्या मैं अपने मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

जी हां, आप अपने मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या मैं ऑफलाइन फास्टैग रिचार्ज कर सकता हूं?

हां, आप ऑफलाइन भी फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

फास्टैग रिचार्ज करने के लिए मुझे क्या करना होगा?

आपको अपने मोबाइल में फास्टैग एप को डाउनलोड करना होगा। या फिर बैंक की वेबसाइट पर जाकार फास्टैग रिचार्ज करना होगा।

अगर मेरा फास्टैग रिचार्ज नहीं हो रहा है, तो मैं क्या करूं?

अगर आपका फास्टैग रिचार्ज नहीं हो रहा है, तो आपको अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए।

ऑफलाइन फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?

ऑफलाइन फास्टैग रिचार्ज करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा या टोल प्लाजा पर जाना होगा।

फास्टैग रिचार्ज के बाद क्या करें ?

फास्टैग रिचार्ज करने के बाद आपका चार्ज कन्फर्मेशन चेक करना चाहिए।

मैं Fastag को किस ऐप से रिचार्ज कर सकता हूं?

आप Fastag को Paytm, Google Pay, PhonePe ऐप्स के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।

Fastag को रिचार्ज करने में कितना समय लगता है?

Fastag रिचार्ज करने में कुछ ही मिंट का समय लगता है, परंतु इसमें बैंक के नेटवर्क और सर्वर की स्थिति पर भी निर्भर करता है।

निष्कर्ष

फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही सरल और आसान है और इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। फास्टैग का उपयोग करना आपके लिए समय बचाने और आसानी से टोल प्लाजा पार करने में मदद करता है। हमेशा याद रखें कि अपने Fastag को समय-समय पर रिचार्ज करना और उसका बैलेंस चेक करना बहुत जरुरी है।

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट FasTag Recharge Kaise Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको FasTag Recharge Kaise Kare के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट FasTag Recharge Kaise Kare In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। और आपके लिए नया नाम बातएंगे।

Leave a Comment