एंड टू एंड एन्क्रिप्शन क्या होता हैं ? कैसे काम करता है End To End Encrypted Meaning In Hindi

अगर आप End To End Encrypted Meaning In Hindi के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। आज के समय में व्यक्ति अपना अधिकांश समय फ़ोन, कंप्यूटर और इन्टरनेट पर ही बिताते हैं। आपने भी End To End Encrypted का नाम देखा या सुना होगा जैसे की इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प, ट्विटर, या कही पर भी आपने देखा होगा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन डाटा चोरी रोकने का एक तरीका हैं। एंड टू एंड एन्क्रिप्शन से पहले हेकर्स आपके डाटा चोरी कर लिया करते थे।

पहले चोर चोरी करने के लिए घरो में आते थे। लेकिन अब चोर फ्रोड और स्कैम करते हैं जिससे आपका डाटा चोरी करके आपके डाटा का गलत इस्तेमाल करते हैं या आपको ब्लैकमेल भी करते हैं। इसलिए इस चोरी को रोकने के लिए एंड टू एंड एन्क्रिप्शन को लाया गया हैं जिससे फ्रोड को रोका जा सके।

अगर आपको End To End Encrypted का मतलब पता नहीं हैं और आप End To End Encrypted के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज हम आपको End To End Encrypted On Whatsapp, End To End Encryption Android, End To End Encrypted Meaning In Hindi के बारे में सारी जानकारी बतायेंगे इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

Table of Contents

एंड टू-एंड एन्क्रिप्शन की खोज किसने की थी ?

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की खोज, व्हिटफील्ड डिफ़ी और मार्टिन हेलमन द्वारा सन 1970 में की गई थी। यह तकनीक सुरक्षित तरीके से मैसेज और फाइल्स को प्राप्तकर्ता तक सुरक्षित रूप से पहुचने के लिए की गयी थी जिससे उन दोनों की बात चित को कोई तीसरा पक्ष सुन या देख ना सके।

End To End Encrypted Meaning In Hindi

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का मतलब यह हैं की आपके द्वारा भेजे गए मैसेज, फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रूप से अगले व्यक्ति के पास भेजना और उसे हमेशा सुरक्षित रहना ही एंड टू एंड एन्क्रिप्शन काम होता हैं। आपके द्वारा भेजे गए फाइल्स को आप दोनों के अलावा कोई भी तीसरा व्यक्ति देख नहीं सकता हैं चाहे वह चोर हो या फिर किसी भी एप्लीकेशन का ओनर हो कोई भी आपके मैसेज को देख नहीं सकता हैं इस सुरक्षा को ही एंड टू एंड एन्क्रिप्शन कहते हैं।

End To End Encrypted क्या होता हैं ?

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन एक विशेष प्रकार का एन्क्रिप्शन है जो डेटा को सुरक्षित बनाता हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक विशेष प्रकार की तकनीक हैं जो आपके द्वारा सर्च किये गए, आपके द्वारा भेजे गए मैसेज, विडियो कॉल, फोटोज, डॉक्यूमेंट आदि को सुरक्षा देता हैं। जब भी आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से किसी को मैसेज या फोटेस भेजते हैं तो आपके द्वारा भेजे गए मैसेज पर एक लॉक लग जाता हैं। उस लॉक की चाबी जिसको आप मैसेज भेजे हैं उसके पास होती हैं सिर्फ वही आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को पढ़ सकता हैं।

उसके अलावा आपके मैसेज को कोई भी देख या पढ़ नहीं सकता हैं। यहाँ तक की आप जिस एप्लीकेशन से मैसेज या फोटोज भेज रहे हैं वह भी देख नहीं सकता हैं और ना ही थर्ड पार्टी देख सकती हैं। क्योकिं आपके द्वारा भेजे गए डॉक्यूमेंट, मैसेज, वीडियोस पर एंड टू एंड एन्क्रिप्शन लॉक लग जाता हैं जो आपके डाटा को सुरक्षा देता हैं।

अगर सरल भाषा में बात करें तो जो व्यक्ति मैसेज भेजता है और जिस व्यक्ति के पास वह मैसेज या फाइल पहुंचती है। सिर्फ वह दोनों उस मैसेज को पढ़ सकते हैं और देख सकते है। बीच में कोई भी उस मैसेज को नहीं पढ़ सकता इस सुरक्षा को ही End To End Encrypted कहते हैं।

End To End Encrypted On Whatsapp

Whatsapp एक मैसेंजिंग ऐप्लिकेशन है जिसका उपयोग आजकल हर कोई करता हैं। Whatsapp से हम किसी को भी मैसेज, फोटोज, विडियो कॉल, डॉक्यूमेंट, कॉल, लाइव लोकेशन आदि शेयर कर सकते हैं। व्हाट्सएप्प से हम इन सभी फाइल्स को किसी को भी शेयर कर सकते हैं आपने कभी देखा होगा की जब हम किसी व्हाट्सएप्प यूजर को मैसेज या कोई फाइल्स शेयर करते हैं तो उपर की तरफ पीले रंग में छोटे अक्षरों में End To End Encrypted In Whatsapp लिखा हुआ होता हैं।

आजकल व्हाट्सएप्प में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन होता हैं। जो हमारी प्राइवेसी की सुरक्षा करता हैं Whatsapp पर दोनों पक्षों के बिच की गयी बाते या फाइल्स को कोई भी तीसरा व्यक्ति पढ़ और देख नहीं सकता हैं। चाहे वह व्हाट्सएप हो या कोई हैकर उन मैसेज या फाइल्स को देख नहीं सकता हैं।

क्योकिं एंड टू एंड एन्क्रिप्शन एक तकनीक हैं। जिसके कारण शेयर की गयी फाइल्स एक कोड में बदल जाती हैं उस कोड को कोई तीसरा व्यक्ति देख नहीं सकता हैं। जब भी कोई व्यक्ति किसी दुसरे व्यक्ति को मैसेज करता हैं तो उस मैसेज पर एक लॉक लग जाता हैं उस लॉक की चाबी दोनों पक्षों के पास होती हैं सिर्फ वही उस मैसेज को देख सकते हैं।

आसान शब्दों में बात करें तो आपके द्वारा शेयर की गयी फाइल्स या मैसेज End To End Encrypted के कारण सुरक्षित होती हैं। आपके द्वारा शेयर की गयी फाइल्स को कोई तीसरा पक्ष देख नहीं सकता हैं और ना ही कोई हैकर कर सकता हैं एंड टू एंड एन्क्रिप्शन आपकी प्राइवेसी को गोपनीय बनाता हैं।

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन बैकअप क्या हैं ? End To End Encrypted Backup

बैकअप के माध्यम से आप अपने कंप्यूटर, मोबाइल में जितना भी डाटा हैं जैसे फोटोज, फाइल, वीडियोस, डाक्यूमेंट्स, मैसेज आदि का बैकअप बना सकते हैं। बैकअप बनाने से कभी आपके डिवाइस में कोई खराबी आ जाती हैं तो आप उस डाटा को वापस ला सकते हैं इसलिए बैकअप बनाया जाता हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बैकअप का मतलब यह हैं की जब भी आप अपने डाटा का बैकअप बनाते हैं तो वह बैकअप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन हो जाता हैं। उस बैकअप को उपयोगकर्ता के अलावा और कोई भी देख नहीं सकता हैं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की मदद से आपके डाटा के बैकअप को सुरक्षित रखा जाता हैं।

End To End Encrypted Backup को वही लोग देख सकते हैं जिनके पास उसका एक्सेस हैं। उनके अलवा कोई भी तीसरा पक्ष आपके बैकअप को देख नहीं सकता हैं और ना ही उसे प्राप्त कर सकता हैं।

End To End Encryption Android

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन एक ऐसी तकनीक हैं जो आपके डाटा की चोरी होने से सुरक्षा करती हैं और यह विशेष रूप से एंड्रॉयड डिवाइस्स पर उपयोग होती है। जब कोई दो व्यक्ति अपने डिवाइस में आपस में बाते करते हैं, तो उनके मैसेज और डेटा को एक ऐसे तरीके से एन्क्रिप्ट किया जाता है की कोई तीसरा व्यक्ति उनके मैसेज को पढ़ ना सकते और ना ही हैक कर सके।

आसन शब्दों में समझे तो कोई भी तीसरा व्यक्ति या थर्ड पार्टी एप्लिकेशन इंटरसेप्ट करने की कोशिश करता है, तो उन्हें सिर्फ एन्क्रिप्टेड डेटा ही प्राप्त होता है, जिसे वह नहीं पढ़ सकता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एंड्रॉयड डिवाइस्स पर व्हाट्सएप, सिग्नल, और अन्य कई सोशल ऐप्स में उपयोग होता है, जिससे उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी और मैसेजेस सुरक्षित रहते हैं।

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के फायदे क्या हैं ?

व्यक्तिगत और सुरक्षित मैसेज

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड तकनीक से तीसरे पक्ष को इंटरफेर करने से रोकता हैं सिर्फ मैसेज करने वाला व्यक्ति और मैसेज प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही आपस में उन मैसेज और फाइल्स को देख सकता हैं कोई तीसरा व्यक्ति उनको देख नहीं सकता हैं एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन व्यक्तिगत और गोपनीयता की सुरक्षा करता है।

ऑनलाइन गोपनीयता की सुरक्षा

एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड ऑनलाइन व्यक्ति की सुरक्षा करता हैं। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड व्यक्ति को बिना किसी चिंता के ऑनलाइन अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करने की स्वतंत्रता देता हैं।

सुरक्षित वीडियो और वॉयस कॉल

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड आपको विडियो कॉल और वॉयस कॉल भी सुरक्षा करता हैं। यह आपके द्वारा किये गए विडियो कॉल और वॉयस कॉल को गोपनीय रखता हैं कोई भी तीसरा पक्ष आपकी बाते सुन नहीं सकता हैं।

सुरक्षित डेटा शेयरिंग

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड आपके डाटा को सुरक्षित शेयर करता हैं आप जिसको आपका डाटा शेयर कर रहे हैं। सिर्फ वही ही आपके डाटा को देख सकता हैं। कोई भी तीसरा व्यक्ति या थर्ड पार्टी एप्लीकेशन आपके डाटा को चुरा नहीं सकती हैं।

साइबर अपराध से सुरक्षा

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड आपके डाटा को साइबर क्राइम से बचाती हैं जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहता हैं।

How To Turn On End To End Encryption Backup In Whatsapp

अगर आप अपने व्हाट्सएप्प का बैकअप सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सएप्प में जाकर के End To End Encryption Backup को On करना होगा तब भी आपका बैकअप सुरक्षित होगा। आपके बैकअप को आपके अलावा कोई भी दूसरा व्यक्ति देख नहीं सकेगा यहाँ तक की व्हाट्सएप्प भी आपके बैकअप को देख नहीं पायेगा। आपने किसका बैकअप बनाया हैं और आपके बैकअप में क्या क्या फाइल, मैसेज, फोटोज और वीडियोस हैं आदि देख नहीं सकता।

End To End Encryption Backup On कर देने से आपकी गोपनीयता सुरक्षित रहती हैं। यह गोपनीयता आपके अवाला किसी को भी पता नहीं रहती हैं। End To End Encryption Backup बनाने के लिए आपको एक पासवर्ड डालना होगा वह पासवर्ड डालकर के ही आप अपने बैकअप को देख सकते हैं या बैकअप को ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप गलती से बैकअप का पासवर्ड बहुल जाते हैं तो इसमें आपको सहायता व्हाट्सएप्प खुद भी नहीं कर सकता हैं।

वह पासवर्ड आपको याद रखना ही होगा पासवर्ड भूल या खो जाने पर आप अपने बैकअप को वापस नहीं ला सकते हैं अगर Whatsapp Encrypted Backups On कैसे करे के बारे में जानना चाहते हैं तो निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में या कंप्यूटर में व्हाट्सएप्प को खोलना हैं।
  • अब आपको उपर की तरफ थ्री डॉट बटन पर क्लिक करके Settings बटन पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपको Chats बटन पर क्लिक करके Chat Backup पर क्लिक करना हैं।

  • इतना करने के बाद आपको End To End Encryption Backup लिखा हुआ मिलेगा। उस पर क्लिक करके Turn On बटन पर करना हैं।

  • अब आपको दो ओपसन मिलेगे Create Password और Use 64 Digit Encryption Key Instead अगर आप खुद का पासवर्ड डालना चाहते हैं तो क्रिएट पासवर्ड पर क्लिक करे और अगर आप अपने बैकअप को खोलने के लिए 64 अंको की Key चाहते हैं तो दूसरे बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपको क्रिएट बटन पर क्लिक करके 6 अंको का पासवर्ड लिखना हैं और फिर Next बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपके मैसेज का बैकअप बनना शुरू हो जायेगा इस तरफ से आप End To End Encryption Backup बना सकते हैं।

End To End Encrypted Meaning In Hindi FAQS:-

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन क्या है?

एंड टू एंड एन्क्रिप्श एक प्रकार की तकनीक हैं जो आपकी जानकारी को सुरक्षित रखती हैं।

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग कहाँ पर होता हैं ?

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग व्यापर, बैंकिंग, एप्लीकेशन, सोशल मिडिया आदि में होता हैं जो आपके डाटा की चोरी होने से रोकती हैं।

क्या व्हाट्सएप कॉल एन्क्रिप्टेड हैं?

जी हाँ, व्हाट्सएप्प पर मैसेज, विडियो कॉल, ऑडियो कॉल, डॉक्यूमेंट आदि एन्क्रिप्टेड हैं कोई भी थर्ड पार्टी आपके मैसेज, कॉल्स को देख और सुन नहीं सकते हैं।

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन कब शुरू हुआ?

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड का उपयोग सुरक्षित तकनीक के रूप में पहली बार 1990 के दशक में हुआ था।

क्या एंड टू एंड एन्क्रिप्शन केवल मैसेज के लिए ही हैं ?

जी नहीं, एंड टू एंड एन्क्रिप्शन किसी भी प्रकार के ऑनलाइन डाटा को सुरक्षित रखने में मदद करता हैं जैसे की फोटोज, वीडियोस, विडियो कॉल, लोकेशन, डाक्यूमेंट्स, हिस्ट्री आदि की सुरक्षा करता हैं।

क्या एंड टू एंड एन्क्रिप्शन कोई पासवर्ड हैं ?

हीं, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के लिए एक स्पेशल डीक्रिप्शन चाबी होती है जो केवल प्राप्तकर्ता के पास होती है।

क्या एंड टू एंड एन्क्रिप्शन वायरस को रोकता हैं ?

जी नहीं, एंड टू एंड एन्क्रिप्शन किसी भी प्रकार के वायरस को नहीं रोकता हैं यह सिर्फ डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता की रक्षा करता है।

क्या मैं एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल अपने एंड्राइड मोबाइल में कर सकता हूँ ?

जी हाँ आप एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल आपके स्मार्टफोन में कर सकते हैं बहुत सारी एप्लीकेशन ऐसी हैं जो एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करती हैं जिससे आपकी सुरक्षा बनी रहे।

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की खोज किस देश ने की थी

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की खोज अमेरिका द्वारा की गई थी।

Leave a Comment