क्रेडिट कार्ड क्या होता है? Credit Card कितने प्रकार के होते हैं Credit Card Kya Hota Hai

Credit Card Kya Hota Hai:- आपने भी कभी ना कभी Credit Card का नाम जरुर सुना होगा। और देखा भी होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं Credit Card Kya Hota Hai ?, क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता हैं ?, क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या होता हैं?, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं ? अगर आप इन सभी के बारे में जानना चाहते हैं, तो मेरे दोस्त आज की ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली हैं। इस लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े।

आजकल हर कोई बड़ी दुकान, मॉल में शॉपिंग करते समय क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उनके पास नकद पैसे नहीं होते हैं और ना ही बैंक अकाउंट में फिर भी वह सामान के पैसे कैसे दे देते हैं। कुछ लोग गूगल पर Redit Card Kya Hota Hai, Credit Card Kya Hota Hai In Hindi, Credit Card Se Kya Hota Hai, Visa Credit Card Kya Hota Hai, Credit Card Kaisa Hota Hai, How Many Credit Card आदि के बारे में सर्च करते रहते हैं।

लेकिन उनको सही जानकारी मिल नहीं पाती हैं। आज हम आपको क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं। इसके बारे में सारी जानकारी निचे उपलब्ध करवाए हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? Credit Card Kya Hota Hai

क्रेडिट कार्ड हर बैंक के द्वारा अपन ग्राहकों को दिया जाता हैं। क्रेडिट कार्ड एक तरह का भुगतान कार्ड हैं। जिसके द्वाराआप एक निश्चित मात्र में पैसे या खरीदारी कर सकते हैं। आसान भषा में समझे हैं अगर आपको सामान खरीदना हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अपना सामान खरीद सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से आप सामान ही नहीं बल्की पैसे भी निकाल सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड दिखने में साधारण कार्ड की जैसे ही होता हैं। जिससे आप बिजली का पेमेंट, पानी का भुगतान, घर का सामान, लोन, घर की Imi आदि का भुगतान भी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से आप एक महीने में जीतने का सामान खरीदोगे उसका भुगतान क्रेडिट कार्ड ( बैंक ) द्वारा कर दिया जायेगा। लेकिन एक महीने बाद में जितना आपने क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाले हैं। उनका भुगतान एक साथ आपको बैंक को करना पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक द्वारा निश्चित की जाती हैं। जितना अच्छा आपका क्रेडिट स्कोर होगा। उतनी ज्यादा आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट होगी। क्रेडिट कार्ड का इस्लेमाल करके आप जो सामान खरीदते हैं या फिर जो पैसे निकालते हैं। वह पैसे आप को एक निचित समय के बाद में बैंक को देना होगा। आगर आप वह पैसे देने में लेट हो जाते हैं, तो आपको उन पैसों का बैंक द्वारा निचित दर से ब्याज भी देना होगा।

Visa Credit Card Kya Hota Hai ?

Visa Credit Card Kya Hota Hai:– Visa Credit Card का आप विश्व में कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वीज़ा क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है जो एक वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया जाता है, जैसे कि बैंक, और वीज़ा नेटवर्क पर संसाधित होता है।

जब आप वीज़ा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप वीसा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से कुछ पैसे उधार ले रहे होते हैं, और आपको बाद की निचित तारीख में किसी भी ब्याज और शुल्क के साथ वह पैसे चुकाने होते हैं। वीज़ा क्रेडिट कार्ड में आम तौर पर एक क्रेडिट सीमा होती है, आप इस सीमा तक खरीदारी कर सकते हैं या नकद निकाल सकते हैं। Visa Credit Card का बुद्धिमानी से उपयोग करें।

Credit Card किस-किस Bank द्वारा दिया जाता हैं ?

क्रेडिट कार्ड आमतौर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी किए जाते हैं। ये संस्थाए अपने ग्राहकों को Credit Card की सुविधा उपलब्ध करवाती हैं।

  • SBI Card
  • RBI Bank
  • CITI Bank
  • YES Bank
  • AXIS Bank
  • ICICI Bank
  • SBBJ Bank
  • HDFC Bank
  • American Express
  • Bank Of Maharashtra
  • Punjab National Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Standard Chartered Bank

ये बैंक और वित्तीय संस्थान कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड देते हैं, जिनमें से प्रत्येक की अपनी विशेषताएं, लाभ और शर्तें हैं। उनमे से आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार क्रेडिट कार्ड लेना हैं।

Credit Card कितने प्रकार के होते हैं ?

Credit Card कई तरह के होते हैं। सभी की अपनी अपनी विशेषता होती हैं।

  • Standard Credit Cards
  • Rewards Credit Cards
  • Travel Credit Cards
  • Cashback Credit Cards
  • Visa Credit Card
  • Balance Transfer Credit Cards
  • Secured Credit Cards
  • Business Credit Cards
  • Shopping Credit Card

क्रेडिट कार्ड का आविष्कार किस ने किया ?

क्रेडिट कार्ड का आविष्कार डायनर्स क्लब द्वारा 1950 में किया गया था। डायनर्स क्लब ने 1950 में कुछ ग्राहकों को अपना पहले क्रेडिट कार्ड दिया था जो काफी फायदेमंद साबित हुआ और लोगो को अच्छा लगा फिर उन्होंने अपनी एक कंपनी बना ली।

What Is Credit Card?

निष्कर्ष:-

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Credit Card Kya Hota Hai पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Credit Card Kya Hota Hai In Hindi के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट What Is Credit Card, Credit Card Kya Hota Hai In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment