Call Aane Par Naam Batane Wala Apps Download:- आजकल भारत देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत अधिक होने लग गया हैं और लोग स्मार्टफोन के माध्यम से एक दुसरे से आसानी से कॉल पर बात कर सकते हैं। लेकिन कई बार हमारे मोबाइल में किसी अंजान का कॉल आता हैं तो हमारे मन में सबसे पहले यह सवाल आता हैं, की यह कॉल किसका आया होगा ? किसने कॉल किया हैं ?
लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकिं जैसे-जैसे तकनिकी का आविष्कार हो रहा हैं वैसे-वैसे इंसानों की सुविधा भी बढ़ रही हैं। Call Aane Par Naam Batane Wala App Download करके आप अपनी इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।
जब भी अननोन नंबर से कॉल आता हैं तो सबसे बड़ी समस्या लडकियों को होती हैं। क्योकिं वह अंजान नंबर से आया हुआ फ़ोन को उठा नहीं पाती हैं। वह मन ही मन में सोचती हैं की यह कॉल किसका होगा ?, किसने कॉल किया हैं ?, बाते दिमाग में चलती रहती हैं इसलिए आज हम आपकी समस्या का सॉल्यूशन लेकर आये हैं। आप अपने फ़ोन में कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप डाउनलोड करके अपनी समस्या का सॉल्यूशन कर सकते हैं।
अगर आपको कॉल आने पर नाम बताने वाल ऐप्स के बारे में पता नहीं हैं और आप कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े। ताकि आप अपने मोबाइल फ़ोन में कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स डाउनलोड कर सके जिससे की आपको भी मालूम चल सके की किसने कॉल किया हैं।
कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स क्या हैं ?
कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स एक साधारण एप्लीकेशन हैं। जो आपको इनकमिंग कॉल आने पर तुरंत फ़ोन की स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम बता देता हैं जो आपको कॉल कर रहा हैं। जिससे आप तुरंत पहचान सकते हैं कि आपको किससे कॉल आ रही है। चाहे आपके पास उस व्यक्ति का नंबर सेव हो या ना हो कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स आपको उस इन्सान का सही नाम बतायेगा।
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स कौन से हैं ?
आज हम आपको बेस्ट तीन फ़ोन आने पर नाम बताने वाले ऐप्स के बारे में बताएँगे। जो एकदम फ्री हैं, जिनके नाम निचे बताये गए हैं। उन ऐप्स को आप अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर के इस्तेमाल कर सकते हैं।
1. | Caller Name Announcer Pro |
2. | Truecaller Caller ID & Block |
3. | Eyecon Caller ID & Spam Block |
Call Aane Par Naam Batane Wala Apps Download
इन्टरनेट पर आपको कॉल आने पर नाम बताने वाला एप्स बहुत सारे मिल जायेंगे जिनकी सहायता से आप मालूम कर सकते हैं की किसने कॉल किया हैं कॉल करने वाले का क्या नाम हैं ? लेकिन इन्टरनेट पर कुछ ऐसे भी ऐप्स होते हैं। जिनको डाउनलोड कर लेने के बाद वह आपकी पर्सनल जानकारी को ले लेते हैं।
इसलिए आज हम आपके लिये बेस्ट एप्लीकेशन लेकर आये हैं जिनको अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेने के बाद जब भी आपके पास किसी अनजान नंबर से फ़ोन आएगा तो वह उस इन्सान का नाम बतायेगा जिसने कॉल किया हैं।
Caller Name Announcer Pro
Caller Name Announcer Pro एक ऐप हैं, जो कॉल आपने पर नाम बोलकर के बताता हैं। इस एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करके इसका लाभ उठा सकते हैं। यह ऐप आपके फोन के कॉल लॉग से नाम को ट्रैक करता है और उसके बाद कॉल आने पर खुद बोलकर आपको बताता है कि किसका कॉल आ रहा हैं जैसे की मम्मी, पापा, भाई, बहन, दोस्त, या अन्य किसी का नंबर आपके मोबाइल में सेव हैं।
उसका नाम बोलकर के बताता है। अगर आपके पास किसी के नंबर सेव नहीं हैं तो यह ऐप आपको उसके नंबर बोलकर के बतायेगा इस एप्लीकेशन की मदद से आप कॉलर का नाम कितनी भी बार बुला सकते हैं। इसके अलावा जब भी आपके पास किसी का मैसेज आएगा उसका भी नाम बोलेगा मान लीजिये की आपके पास आकाश का मैसेज आया हैं तो यह बोलेगा की आकाश का मैसेज आ रहा हैं यह ऐप बहुत ही फायदेमंद हैं।
कॉलर नेम एनाउंसर प्रो ऐप के फायदे
- यह एप्लीकेशन आपको कॉल आने या मैसेज आपने पर उनका नाम बोलकर बताती हैं। जिनके नंबर आपके पास सेव हैं।
- यदि आपके पास किसी के नंबर सेव नहीं हैं और उनका कॉल या मैसेज आता हैं तो यह एप्लीकेशन उनका मोबाइल नंबर बोलकर के बताती हैं।
- इस एप्लीकेशन में आप कॉलर का नाम जितनी भी बार बुलाना चाहते हैं वह भी सेट कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन से आपको बार बार कॉल आने पर नाम देखना नहीं पड़ेगा। आप सुनकर के भी पता लगा सकते हैं किसका कॉल आ रहा हैं।
- इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप व्हाट्सप्प मैसेज का भी पता लगा सकते हैं किसने मैसेज किया हैं।
App Name | Caller Name Announcer Pro |
Rating | 4.2* |
MB | 13 |
Downloads | 1Cr+ |
Truecaller Caller ID & Block
आप सभी Truecaller App के बारे में तो जानते ही होंगे अगर आपको पता नहीं हैं तो हम आपको बता दे की Truecaller सबसे पोपुलर एप्लीकेशन हैं जो आपको कॉलर का नाम आपके मोबाइल की स्क्रीन पर बताता हैं। इतना ही नहीं Truecaller App आपको उस व्यक्ति का लोकेशन भी बताता हैं वह व्यक्ति कहाँ का हैं किस राज्य, शहर का हैं।
Truecaller एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं जैसे की मैसेज, कालिंग, स्पैम, हाइलाइट्स आदि। आप इस एप्लीकेशन की मदद से अंजान नंबर से आये हुए नंबर को सर्च करके भी पता कर सकते हैं की किसने कॉल किया हैं और इतना ही नहीं आप किसी व्यक्ति को Block भी कर सकते हैं।
Truecaller बहुत ही पोपुलर एप्लीकेशन में से एक हैं इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं या निचे दी गयी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
App Name | Truecaller Caller ID & Block |
Rating | 4.0* |
MB | 50 |
Downloads | 100Cr+ |
Eyecon Caller ID & Spam Block
“Eyecon” एक ऐप है जो आपके स्मार्टफोन पर कॉलर का नाम और फोटो बताता है। यह ऐप आपके फोन के कॉल लॉग और कॉल लिस्ट से नाम और फोटो को ट्रैक करता है और फिर आपके फोन पर आने वाले कॉल के नाम बताता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अनजान नंबर से आये हुए कॉल के बारे में भी पता कर सकते हैं की किसका कॉल आ रहा हैं और किसी भी नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल का डाटा गूगल ड्राइव पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं जिससे की आपके डाटा का बैकअप बना रहे इस एप्लीकेशन में आप बाते भी कर सकते हैं और स्पैम कॉल का भी पता कर सकते हैं आप किसी भी नंबर को सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
हमें उम्मीद हैं की आपको आपके प्रश्न Call Aane Par Naam Batane Wala Apps के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी अगर फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न या आपको कोई समस्या आती हैं तो आप हमें अपनी समस्या कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। जिससे हम आपकी समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करेंगे।
App Name | Eyecon Caller |
Rating | 4.4* |
MB | 31 |
Downloads | 5Cr+ |
Call Aane Par Naam Bole
अगर आप एक ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं जो आपको कॉल आपने पर नाम बोलकर के बताये तो आप एक दम सही जगह पर हैं। कॉल आपने पर नाम बोलकर बताने वाले ऐप्स का इस्तेमाल किये बिना भी आप इस फीचर का इस्तेमाल अपने एंड्राइड मोबाइल में कर सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में पता नहीं हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के डायलर में जाना हैं।
- अब आपको थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग बटन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्सन आ जायेंगे अब आपको निचे की तरफ Caller Id Announcement बटन पर क्लिक करना हैं।
- इतना करने के बाद आपको Announce Caller ID पर क्लिक करके Always बटन पर क्लिक करना हैं।
अब जब भी आपके पास कॉल आएगा तब आपको उस व्यक्ति का नाम भी सुनाई देगा। जिसे की आप पता कर सकते हैं की किसका कॉल आ रहा हैं। इस तरह से आप फ़ोन Call Aane Par Naam Bole को एक्टिव कर सकते हैं।
Call Aane Par Naam Batane Wala App
Call Aane Par Naam Batane Wala App FAQS:-
कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप्स को कहाँ से डाउनलोड करें ?
कॉल आने पर नाम बताने वाले ऐप्स को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। या गूगल पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या कॉल आने पर नाम बताने वाला ऐप फ्री हैं ?
कॉल आने पर नाम बोलने वाला ऐप पैसे वाले भी हैं और कुछ ऐप फ्री वाले भी हैं। वह आप पर डिपेंड करता हैं की आप कौन सा ऐप डाउनलोड करते हैं।