किसी भी ATM मशीन से पैसे निकालना सीखे ATM Se Paise Kaise Nikale

Atm Card Se Paise Kaise Nikale:- क्या आप भी अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकलना चाहते हैं, लेकिन आपको पता नहीं हैं। Atm Se Paise Kaise Nikale एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते हैं ? तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकिं आज के इस आर्टिकल में हम आपको एटीएम से पैसे निकलने के बारे में सारी जानकरी बतायेंगे। जिससे आप किसी भी बैंक के एटीएम मशीन में जाकर के पैसे निकाल सकते हैं।

आजकल हर किसी व्यक्ति का बैंक में अकाउंट जरुर होता हैं, और हम जब भी बैंक में अपना नया अकाउंट खुलाते हैं, तो बैंक हमें एटीएम कार्ड जरुर देता हैं। जिसका इस्तेमाल करके हम एटीएम मशीन से पैसे कभी भी और कही पर भी निकाल सकते हैं। वो भी कुछ ही समय के अंदर।

अगर अपने भी किसी भी बैंक में अकाउंट खुलाया हैं, और आपको भी एटीएम मिला हैं या आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकलना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं ATM Se Paise Kaise Nikale या एटीएम मशीन से पैसे निकलना सीखना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करे।

ATM क्या हैं ? ( What Is ATM )

एटीएम (Automatic Teller Machine) होती हैं। यह एक विशेष प्रकार की मशीन है, जो आपको आपके बैंक खाते से पैसे निकालने की सुविधा देती है। और अपने खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। जब हमें पैसों की जरूरत होती है, तब हम एटीएम के पास जाते हैं और अपने कार्ड को मशीन में डालते हैं। और एटीएम मशीन की स्क्रीन पर हमें कितने पैसे निकलना चाहते हैं उसके बारे में बताते हैं। और फिर हमें अपना पिन नंबर डालना पड़ता है, और हमारे अकाउंट से पैसे निकल जाते है।

ATM Full Form

ATM Full Form In English “Automatic Teller Machine” होता हैं।

एटीएम फुल फॉर्म इन हिंदी

एटीएम का फुल फॉर्म हिंदी में “स्वचालित बोलने वाला यंत्र” होता हैं।

एटीएम से पैसा निकालने के लिए आवश्यक चीजे

एटीएम मशीन से पैसे निकलने के लिए आपके पास आपका एटीएम कार्ड और एटीएम पिन होना बहुत जरुरी हैं। क्योकिं एटीएम मशीन से पैसे निकलने के लिए आपको एटीएम कार्ड को मशीन के अंदर डालना होगा और बाद में एटीएम पिन को एटीएम मशीन में लिखना होगा। इसलिए इन दोनों का होना आपके लिए जरुरी हैं।

एटीएम से पैसे निकालने ( ATM Se Paise Kaise Nikale )

हमने निचे की तरफ ATM Card से पैसे निकालने के बारे में स्टेप बाय स्टेप बताया हैं। आप उन स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

Find Nearest ATM

  • सबसे पहले अपने नजदीक वाले एटीएम का पता लगाये और एटीएम में जाये।

Insert Your ATM Card

आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। पैसे निकलने के लिए आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डाले ATM Card में जिस तरफ चीफ लगी होती हैं। वह आगे की तरफ रखे मतलब की उपर की तरफ रखे।

नोट:- किसी किसी एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने के तुरंत बाद उस कार्ड को आप निकाल सकते हैं और कुछ एटीएम मशीन में पैसे निकलने के बाद ही आप एटीएम कार्ड को बाहर निकाल सकते हैं।

Select Your Language

  • अब आपको एटीएम मशीन में Please Select Your Language लिखा हुआ मिलेगा और उसके निचे दो ओपसन मिलेंगे।
    1. English
    2. Hindi
  • आपको इनमे से आपके अनुसार अपनी भाषा को चुनना हैं।

Slect Banking

  • अब आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको कुछ ओपसन देखने को मिलेंगे।
    • Banking
    • Balance Inq
    • Transfer
    • Pin Generation
  • इनमे से आपको बैंकिंग वाले ओपसन पर क्लिक करना हैं।

Enter Your Pin

अब आपको एटीएम मशीन में अपना 4 अंको का Pin डालना होगा।

Cash Withdrawal

अब आपके सामने कुछ ओपसन आयेगे उनमे से आपको Cash Withdrawal वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

From Current & From Saving

  • अब आपके सामने दो ओपसन आयेगे।
    1. Form Current Account
    2. Form Saving Account
  • आपका अकाउंट इन दोनों में से कौन सा हैं उसको सलेक्ट करें (लगभग सभी लोगो का Saving अकाउंट होता हैं। )

Enter Your Amount

अब आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं। उतने पैसे अंको में लिखे और फिर Yes बटन पर क्लिक करें।

Withdraw Money

आपके द्वारा लिखे गए पैसो के बाद, एटीएम मशीन पैसे देने के लिए तैयार होगी। और कुछ सेकंड के बाद आप पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

PNB ATM मशीन से पैसा कैसे निकाले ?

  • सबसे पहले अपने नजदीकी PNB एटीएम मशीन में जाये।
  • अब अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाले।
  • अब एटीएम मशीन में भाषा को सिलेक्ट करे English या हिंदी में से।
  • भाषा सेलेक्ट करने के बाद एटीएम मशीन में अपना ATM Pin इंटर करे।
  • अब Cash Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना बैंक टाइप सेलेक्ट करना है। Saving Account या Current Account में से।
  • अब आपके सामने Please Enter Amount का Option आएगा, यहा पर आप एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है उसे इंटर करके Yes बटन को प्रेस करे।
  • इतना करने के बाद आखिर में आपको “Your Transaction Is Being Process, Please Wait” का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही प्रोसेसिंग पूरी हो जाएगी एटीएम मशीन से पैसा बाहर निकल जायेगे।

ध्यान दे:- हर राज्य और शहर में एटीएम मशीन की अलग अलग प्रोसेश होती हैं लेकिन आपको इन सभी स्टेप से होकर गुजरना पड़ेगा

State Bank Of India ATM Se Paise Kaise Nikale

  • सबसे पहले अपने नजदीकी SBI एटीएम मशीन में जाये।
  • अब अपना एटीएम कार्ड मशीन में डाले।
  • अब एटीएम मशीन में भाषा को सिलेक्ट करे English या हिंदी में से।
  • भाषा सेलेक्ट करने के बाद एटीएम मशीन में अपना ATM Pin इंटर करे।
  • अब Cash Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपना बैंक टाइप सेलेक्ट करना है। Saving Account या Current Account में से।
  • अब आपके सामने Please Enter Amount का Option आएगा, यहा पर आप एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है उसे इंटर करके Yes बटन को प्रेस करे।
  • इतना करने के बाद आखिर में आपको “Your Transaction Is Being Process, Please Wait” का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही प्रोसेसिंग पूरी हो जाएगी एटीएम मशीन से पैसा बाहर निकल जायेगे।

FAQS

एटीएम नंबर कैसे देखे ?

एटीएम नंबर को देखने के लिये आपको अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट या बैंक के ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा।

एटीएम पिन क्या होता हैं ?

एटीएम पिन (ATM PIN) का मतलब होता है “एटीएम पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर”। यह एक चार अंकों का संख्यात्मक कोड होता है जिसे एक व्यक्ति अपने बैंक के एटीएम कार्ड के साथ जोड़ता है। एटीएम पिन का उपयोग करके व्यक्ति अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है।

एटीएम फुल फॉर्म क्या हैं ?

एटीएम फुल फॉर्म का मतलब “Automatic Teller Machine” होता हैं।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट ATM Se Paise Kaise Nikale पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको ATM Card Se Paise Kaise Nikale के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट ATM Se Paise Kaise Nikale के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। और आपके लिए नया नाम बातएंगे।

Leave a Comment