Bank Atm Ke Liye Application:- कब भी कोई व्यक्ति किसी भी बैंक में हम नया खाता खुलता हैं, तो बैंक उन्हें बहुत सी सुविधाये देता हैं जैसे की नेट बैंकिंग, ड्राफ्ट सर्विस, चेक बुक, बैंक ड़्रोवर और सबसे महत्वपूर्ण एटीएम की सुविधाये देता हैं। इन सुविधाओ को एक्टिव कराने के लिए बैंक को एक एप्लीकेशन लिखकर के देना पड़ता हैं। अगर आप अपने बैंक से अपने लिए New Atm Ke Liye Application लिखना चाहते हैं, तो आज के इस लेख में आपको बताएँगे कि एटीएम के लिए एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखे।
एटीएम कार्ड से आप बैंक में जाये बिना ही पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम कार्ड होने से हमे बैंक की लम्भी लाइनों में लगना नहीं पड़ता हैं और एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके आप कभी भी और किसी भी जगह से पैसे निकाल सकते हैं। आजकल हर व्यक्ति के पास एटीएम कार्ड जरुर होता हैं जिसका इस्तेमाल करके समय की बचत करता हैं और अपने पैसे कभी भी निकाल सकता हैं।
ATM क्या हैं ?
ATM कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है। जिसका पूरा नाम (Automated Teller Machine) होता हैं। जिसे बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। इसका उपयोग ग्राहक बैंक के Atm मशीन से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं। यह कार्ड दो प्रकार के होते हैं।
- डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड का उपयोग सीधे खाते से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। जब आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके अकाउंट से पैसे डायरेक्ट कट जाते हैं।
क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक से उधार पैसे लेने के लिए किया जाता है। इसमें आपको बाद में पैसे वापस करने होते हैं।
- ATM Se Paise Kaise Nikale
- ATM Se Paise Kaise Nikale
- Bank Balance Check Number
- Bank Statement Application In Hindi
- Kisi Bhi Bank Me Online Khata Kaise Khole
Bank ATM Ke Liye Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
जयपुर, राजस्थान
विषय – एटीएम बनवाने के लिए आवेदन पत्र।
सर/मोहदय,
नम्र निवेदन है कि मैं पंकज शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारक हु, मेरा बैंक अकाउंट नंबर 1364644600 है मुझे एटीएम कार्ड की जरूरत हैं जिससे मैं एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकूं। एटीएम कार्ड ना होने की वजह से मुझे बहुत-सी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हु कि मुझे एटीएम कार्ड देने की कृपा करें। धन्यवाद !
खाता धारक का नाम –
खाता संख्या –
मोबाइल नंबर –
आधार नंबर – हस्ताक्षर
Bank ATM Ke Liye Application
सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक आफ इंडिया
विषय :- ए. टी. एम. के लिए आवेदन
महोदय,
सविनय नम्र निवेदन है की मैं आपके बैंक का खाताधारी हूँ। मुझे पैसों की लेन देन मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। इस कारण मैं अपने खाते के लिए ए टी एम चाहता हूँ।
अत: श्रीमान से निवेदन है की मुझे ए टी एम कार्ड देने की कृपा करें ।
धन्यवाद ।
दिनांक :-
नाम :-
अकाउंट नंबर :-
मोबाइल नंबर :-
New ATM Ke Liye Application
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
जयपुर, राजस्थान
विषय – एटीएम बनवाने के लिए आवेदन पत्र।
महोदय,
नम्र निवेदन है कि मैं आपके बैंक का एक खाताधारक हु, मेरा बैंक अकाउंट नंबर 1234644609 है। मेरा पेहले का एटीएम कार्ड कही पर खो गया था। इस लिए मुझे नया एटीएम कार्ड की जरूरत हैं जिससे मैं एटीएम कार्ड की सुविधा का लाभ ले सकूं। एटीएम कार्ड ना होने की वजह से मुझे बहुत-सी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
अतः मैं आपसे निवेदन करता हु कि मुझे एटीएम कार्ड देने की कृपा करें। धन्यवाद !
खाता धारक का नाम –
खाता संख्या –
मोबाइल नंबर –
आधार नंबर –
हस्ताक्षर-
ATM Card Application In Hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक आफ इंडिया,
भोपाल, मध्यप्रदेश
विषय :- ए. टी. एम. कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन
महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं अजय कुमार आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ मेरा खाता नंबर 405572XXX है। मुझे पैसों की लेन देन में काफी कठिनाई होती है। इस कारण मैं अपने खाते के लिए ए. टी. एम. कार्ड चाहता हूँ ।
निवेदन है की मुझे ए. टी. एम. कार्ड देने की कृपा करें इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। धन्यवाद।
आपका विश्वासी
नाम :- अनुज कुमार
पता :- …….
मोबाइल नंबर :- …..
एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन
निष्कर्ष
हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट ATM Ke Liye Application In Hindi पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको ATM Card Se Paise Kaise Nikale के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट ATM Ke Liye Application In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। और आपके लिए नया नाम बातएंगे।