एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करे ? Mobile Number Se ATM Card Number Kaise Pata Kare:- जैसा की हम सभी जानते हैं, की एटीएम कार्ड बैंक द्वारा दी जाने वाली बेहतरीन सुविधा में से हैं। जिसका इस्तेमाल आजकल हर कोई करता हैं। एटीएम से हम कभी भी और कही पर भी पैसे निकलवा सकते हैं और आजकल तो मोबाइल फ़ोन में भी एटीएम कार्ड का काफी इस्तेमाल होने लग गया हैं। मोबाइल फ़ोन में एटीएम कार्ड नंबर डालने से आपका बैंक अकाउंट आपके फ़ोन से लिंक हो जाता हैं और आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं।
कई बार हमें एटीएम कार्ड की जरूरत पडती हैं। लेकिन हम एटीएम कार्ड नंबर भूल जाते हैं या फिर हमारा एटीएम कही पर गिर गया या खो गया हैं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। क्योकिं आज के इस आर्टिकल में हम आपको ATM Card Number Kaise Pata Kare या Debit Card Number Kaise Pata Kare के बारे में अच्छे से और विस्तार से बतायेंगे।
ATM कार्ड क्या होता है ?
एटीएम कार्ड नंबर पता करने से पहले हम एटीएम कार्ड क्या होता हैं। इसके बारे में जानेंगे ATM कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है। जिसका पूरा नाम (Automated Teller Machine) होता हैं। जिसे बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दिया जाता है। इसका उपयोग ग्राहक बैंक के ATM मशीन से पैसे निकालने के लिए कर सकते हैं। यह कार्ड दो प्रकार के होते हैं।
- डेबिट कार्ड
- क्रेडिट कार्ड
डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड का उपयोग सीधे खाते से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। जब आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके अकाउंट से पैसे डायरेक्ट कट जाते हैं।
क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड का उपयोग बैंक से उधार पैसे लेने के लिए किया जाता है। इसमें आपको बाद में पैसे वापस करने होते हैं।
एटीएम कार्ड नंबर क्या होता है ?
एटीएम कार्ड नंबर एक अद्वितीय नंबर होता है जो आपके एटीएम कार्ड पर लिखा होता है। यह नंबर आपके बैंक अकाउंट की पहचान करता है।
Atm Card Number Kaise Pata Kare
अगर आप अपने मोबाइल नंबर से अपना एटीएम कार्ड नंबर पता करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको अपने फ़ोन में बैंक की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। अपने बैंकिंग ऐप (ATM Card App) को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंकिंग एप को डाउनलोड करें।
Google Play Store से आप अपना बैंक एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। यहाँ पर आपको हर बैंक के ऐप मिल जायेंगे। आपको सिर्फ अपने बैंक का नाम लिखकर के डाउनलोड करना हैं। मान लीजिये आपका SBI बैंक में अकाउंट हैं, तो आप SBI Bank App को डाउनलोड करें।
बैंकिंग एप में लॉगिन करें।
अपने बैंक की ऐप को डाउनलोड करने के बाद में उस ऐप को ओपन करें। अब आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। जो भी बैंकिंग ऐप में मांग रहा हैं जैसे की इंटरनेट बैंकिंग का यूज़रनेम, और पासवर्ड डालकर के Submit बटन पर क्लिक करें।
OTP डाले
अब आपके नंबर पर एक 6 अंको का OTP आया होगा वह डाले।
Set MPIN
अब आपको 6 अंको का MPIN दर्ज करना होगा मतलब की 6 अंक का पासवर्ड डालकर के Next बटन पर क्लिक करना हैं। यह पासवर्ड आपको याद होना चाहिए। क्योकिं जब भी आप SBI Yono App को खोलोगे तब यह MPIN आपको डालना होगा।
थ्री डॉट पर क्लिक करें।
अब आपको उपर की तरफ थ्री डॉट दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Service Request
थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद में आपको कई सारे ओपसन दिखाई देंगे। उनमे से Service Request पर क्लिक करना हैं।
View Linked ATM Card
- अब आपके सामने छ ओपसन आयेंगे।
- Block ATM Card
- ATM Pin Generation
- Request/Track Debit Card
- ATM Card Limit/Channel/Usage Change
- New ATM Card Activation
- View Linked ATM Cards
- इनमे से आपको View Linked Atm Cards बटन पर क्लिक करना हैं।
एटीएम कार्ड डिटेल्स
अब आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की सारी डिटेल्स आ जाएगी आपके पास कितने एटीएम कार्ड हैं। कौन सा एटीएम कार्ड आपका ब्लाक हो गया हैं और कौन सा एटीएम अभी एक्टिव हैं। इसके अवाला आपको अपने एटीएम कार्ड के नंबर भी मिल जायेंगे।
इस तरह से आप अपने एटीएम कार्ड के नंबर देख सकते हैं।
नेट बैंकिंग से एटीएम नंबर पता कैसे करे ?
आजकल सभी बैंक अपने ग्राहक की सुविधा के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देती है। इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपने खाते को ऑनलाइन मैनेज भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास नेट बैंकिंग अकाउंट है, तो आप अपने इन्टरनेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगिन करके अपना एटीएम नंबर पता कर सकते है। या डेबिट कार्ड का नंबर पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउजर को खोले।
- अब अपने बैंक की नेट बैंकिंग को खोलने के लिए Online के आगे अपने बैंक का नाम लिखे (जैसे की Onlinesbi, Onlinehdfc लिखे )
- अब आप लॉगिन पर क्लिक करके यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके अपना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे।
- नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको डेबिट कार्ड सेक्शन में जाना होगा।
- अब आपके सामने आपके एटीएम कार्ड की सारी डिटेल्स आ जाएगी आपके पास कितने एटीएम कार्ड हैं कौन सा एटीएम कार्ड आपका ब्लाक हो गया हैं और कौन सा एटीएम अभी एक्टिव हैं। इसके अवाला आपको अपने एटीएम कार्ड के नंबर भी मिल जायेंगे।
कस्टमर केयर को कॉल करके एटीएम नंबर कैसे निकालें ?
अगर आपका एटीएम कार्ड खो चूका है, तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके उनसे अपने एटीएम कार्ड का नंबर पूछ सकते हैं। कस्टमर केयर आपसे आपके बैंक अकाउंट की कुछ जानकारी मांगेंगे और जानकारी को वेरीफाई करेंगे। जो मोबाईल नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड है उससे अगर आप कॉल करें और सही रीज़न आप बताएं तो आपके एटीएम नंबर की जानकारी आपको जरूर बता देंगे।
Note:- एटीएम कार्ड खो जाने पर आपको सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाना चाहिए और अपने इन्टरनेट बैंकिंग के पासवर्ड भी बदल लेने चाहिए। क्योकिं अगर आपका एटीएम कार्ड किसी गलत व्यक्ति के पास चला जाता हैं या मिल जाता हैं, तो वह आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाल सकता हैं।
बैंक का नाम | कस्टमर केयर नंबर |
---|---|
एक्सिस बैंक | 1800-419-5959 |
हाउसिंग विकास फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) | 1800-22-4060 |
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) | 1800-425-3800 |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा | 1800-223-466 |
कैनरा बैंक | 1800-425-1906 |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | 1800-180-2222 |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) | 1800-22-2244 |
इंडियन बैंक | 1800-425-4422 |
कर्नाटक बैंक | 1800-425-1444 |
इंडसइंड बैंक | 1860-500-5004 |
कोर्पोरेशन बैंक | 1800-425-3555 |
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र | 1800-233-4526 |
करूर व्यापार बैंक | 1800-425-2905 |
ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स | 1800-180-1235 |
इंडसइंड बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1860-500-5004 |
सिटी बैंक | 1800-266-2400 |
कोटक महिंद्रा बैंक | 1860-266-2666 |
येस बैंक | 1800-103-6000 |
देना बैंक | 1800-233-6427 |
एक्सचेंज बैंक | 1800-3000-9009 |
एक्सिस बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1860-419-5555 |
करूर व्यापार बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1800-419-8332 |
रत्नाकर बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1800-123-8040 |
सिटी बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1800-103-1242 |
येस बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1800-103-1212 |
आईसीआईसीआई बैंक | 1800-103-0123 |
एचडीएफसी बैंक | 1800-209-3333 |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (खुदरा बैंकिंग) | 1800-208-2244 |
आईडीबीआई बैंक | 1800-200-1947 |
डब्ल्यूएफसी बैंक | 1800-425-8777 |
विजया बैंक | 1800-425-5885 |
कर्नाटक महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक | 1800-425-1444 |
भारतीय अडाणी बैंक | 1800-572-2121 |
संचयिका सहकारी बैंक लिमिटेड | 1800-22-1111 |
बैंक ऑफ़ इंडिया (खुदरा बैंकिंग) | 1800-103-1906 |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (खुदरा बैंकिंग) | 1800-103-4567 |
आईसीआईआई बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1800-103-0123 |
एचडीएफसी बैंक (खुदरा बैंकिंग) | 1800-209-3333 |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (खुदरा बैंकिंग) | 1800-208-2244 |
संचयिका सहकारी बैंक लिमिटेड (खुदरा बैंकिंग) | 1800-22-1111 |
ATM कार्ड नंबर की सुरक्षा कैसे करें ?
अपने एटीएम कार्ड नंबर की सुरक्षा के लिए, आपको इसे किसी भी व्यक्ति को नहीं देना चाहिए। और इसे सुरक्षित स्थान पर रखें।
एटीएम कार्ड कैसे पता करे के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर
एटीएम कार्ड नंबर क्या होता है?
एटीएम कार्ड नंबर एक अद्वितीय नंबर होता है जो आपके एटीएम कार्ड पर लिखा हुआ होता है।
एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?
आप ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने एटीएम कार्ड नंबर का पता कर सकते हैं।
क्या मैं अपना एटीएम कार्ड नंबर को बदल सकता हूँ?
जी नहीं, आप अपना एटीएम कार्ड नंबर को बदल नहीं सकते। यह एक अद्वितीय नंबर होता है जो आपके अकाउंट की पहचान होती है।
निष्कर्ष
एटीएम कार्ड नंबर का पता लगाना आसान है। आप अपने बैंक से संपर्क करके, ऑनलाइन बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके अपने एटीएम नंबर का पता कर सकते हैं।
हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट ATM Card Number Kaise Pata Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको ATM नंबर कैसे पता करें के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।
अगर आपको हमारी पोस्ट ATM Card Number Kaise Pata Kare In Hindi के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। और आपके लिए नया नाम बातएंगे।