एस्ट्रोटॉक ऐप क्या हैं ? यूज़ कैसे करें ? Astrotalk App Kya Hai

Astrotalk App Kya Hai दोस्तों आपने कभी ना कभी तो Astrotalk App के बारे में जरुर सुना या फिर देखा होगा। क्या आपको पता हैं Astrotalk App Kya Hai, Astrology App Kaise Use Kare या फिर Astrology Apps Download कैसे करें ? अगर आपको इनके बारे में पता नहीं हैं और आप आस्ट्रोटॉक ऐप के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं, तो आप एक दम सही जगह पर आये हैं।

क्योकिं आज हम आपको Astrotalk App Kya Hai और Astrotalk App के बारे में सारी जानकारी आजके इस लेख के माध्यम से आपको बतायेंगे। जिससे आपके मन में जितने भी प्रश्न हैं वह सब दूर हो जायेंगे।

दोस्तों हम सभी जानते ही हैं की हमारे जीवन में ग्रहों, तारो और ज्योतिष का हमेशा से ही विशेष महत्व रहा हैं। जब भी लोगो के जीवन में समस्या आती हैं या कोई काम बन नहीं रहा होता हैं, तो वह सबसे पहले ज्योतिष के पास जाते हैं और अपना हाथ या जन्मकुंडली दिखाते हैं। फिर अपनी समस्या का समाधान करने के बारे में पूछकर के आते हैं।

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास समय या कोई ज्योतिष नहीं होते हैं। उनको अपनी समस्या का समाधान मिल नहीं पाता हैं इसलिए आज हम उनके लिए Astrology Apps लेकर आये हैं। यह Astrology App Download करने के बाद में आप अपनी समस्याओ का समाधान आसानी से कर सकते हैं, तो चलिए अब जानते हैं Astrotalk App Kya Hai और Astrology App Kaise Use Kare के बारे में।

Astrotalk App Kya Hai ?

Astrotalk App एक ज्योतिष ऐप हैं, जो की भारतीय एप्लीकेशन हैं। इस ऐप में आपको 500 से भी ज्यादा ज्योतिष मिलेंगे। जिनसे आप बात करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी कुंडली मिलान, दैनिक राशिफल, लाइफ की समस्या और वास्तु टिप्स आदि के बारे में पूछ सकते हैं।

Astrotalk App में आप ज्योतिष से विडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं और उनसे मैसेज में भी बात कर सकते हैं। Astrotalk App में जो भी ज्योतिष होते हैं वह Best Astrology होते हैं। जो आपका भविष्य बता देते हैं और आपकी लाइफ में कोई समस्या हैं तो उसे ठीक करने के बारे में भी बताते हैं।

इसके अलावा आप एस्ट्रोलॉजी क्वे साथ लाइव सेशन भी कर सकते हैं Astrotalk App में सभी Verified Astrologer है, इसलिए आप उन सभी पर आँख बंद करके भरोसा कर सकते हैं। ज्योतिष में 9 ग्रह हैं सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, और केतु।

इन ग्रहों में से कुछ ग्रहों को मित्र ग्रह कहा जाता है जैसे मित्र कभी भी हमारा बुरा नहीं कर सकता वैसे ही कुछ ग्रह ऐसे होते हैं जो हमारा कभी भी बुरा नहीं कर सकते हैं। वह ग्रह हमारे लिए सकारात्मक होते हैं और कुछ ग्रह ऐसे भी होते हैं जो मनुष्य के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

एस्ट्रोटॉक ऐप कैसे काम करता है ?

एस्ट्रोटॉक ऐप एक ऑनलाइन ज्योतिष सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को उनकी जन्मकुंडली के आधार पर अपनी सेवाये प्रदान करता हैं। इस एप्लीकेशन में 500 से अधिक ज्योतिष रहते हैं आप अपनी समस्या किसी से भी पूछ सकते हैं। वह ज्योतिष आपकी कुंडली और आपके ग्रह देखकर के आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देता हैं और आपकी समस्या का समाधान करने के लिए आपको उपाय बताते हैं।

Astrotalk App Download Kaise Kare ?

अगर आप अपनी समस्या का समाधान ऑनलाइन करना चाहते हैं, तो आपको एस्ट्रोटॉक ऐप डाउनलोड करना होगा। तब ही जाकर के आप ज्योतिष से अपनी समस्या के बारे में बात कर सकते हैं। हमने निचे की तरफ Astrotalk App Download Kaise Kare के बारे में बताया हैं आप वहां से देख सकते हैं की मोबाइल में एस्ट्रोटॉक ऐप डाउनलोड कैसे करें।

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको मोबाइल में प्ले स्टोर खोलना हैं।
  • स्टेप 2. उसके बाद आपको उपर की तरफ सर्च बॉक्स में Astrotalk App लिखकर के सर्च करना हैं।

  • स्टेप 3. अब आपके सामने Astrotalk App आ जायेगा आपको Install बटन पर क्लिक करना हैं।

  • स्टेप 4. इतना करने के बाद कुछ समय के बाद Astrotalk App आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

इस तरह से आप कुछ ही समय के अंदर Astrotalk App डाउनलोड कर सकते हैं अब आप एस्ट्रोटॉक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी आसानी से।

एस्ट्रोटॉक ऐप में अकाउंट कैसे बनाये ?

Astrotalk App Download करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम एस्ट्रोटॉक ऐप में अकाउंट बनाना होता हैं। बिना अकाउंट बनाये बिना आप एस्ट्रोटॉक ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसलिए हमने निचे की तरफ एस्ट्रोटॉक ऐप में अकाउंट कैसे बनाये के बारे में बताया हैं आप उन सभी स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एस्ट्रोटॉक ऐप को ओपन करना हैं।
  • स्टेप 2. अब आपको अपना मोबाइल नंबर लिखकर के Send OTP बटन पर क्लिक करना हैं।

  • स्टेप 3. इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वह डालकर के Submit बटन पर क्लिक करें।

  • स्टेप 4. अब आपको अपना नाम डालकर के नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना हैं।

  • स्टेप 5. फिर आपको आपकी Date Of Birth डालनी हैं।

  • स्टेप 6. अब आपको आपकी भाषा सलेक्ट करनी हैं और फिर Submit बटन पर क्लिक करना हैं।

अब आपका एस्ट्रोटॉक ऐप पर अकाउंट बनकर के तैयार हो जायेगा इस तरफ से आप कुछ ही समय के अंदर एस्ट्रोटॉक ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Astrology App Kaise Use Kare

अभी हमने एस्ट्रोटॉक ऐप डाउनलोड कैसे करें ?, एस्ट्रोटॉक ऐप पर अकाउंट कैसे बनाये ?, अब हम एस्ट्रोटॉक ऐप का इस्तेमाल कैसे करें ? के बारे में सीखेंगे। हमने निचे की तरफ एस्ट्रोटॉक ऐप कैसे यूज करें के बारे में बाताया हैं।

  • Home:- आपको एस्ट्रोटॉक ऐप के होम पेज पर बहुत सारे ओपसन दिखाई देंगे जैसे की विडियो, चैट का ओपसन, Call With Astrologer, E Pooja, Spell, Exclusive E Pooja, Reiki Healing Kawach, Trending Wears आदि। आप इन सभी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • Chat:- Astrology App पर दूसरा ओपसन आपको चैट का मिलेगा। इसमें आपको Astrologers की लिस्ट दिखाई देगी। आप उन सभी Astrologers से फ्री में बात कर सकते हैं। लेकिन कुछ जोतिष्य ऐसे भी मिलेंगे तो आपसे फीस लेंगे आप उन सभी जोतिष्य से मैसेज में बात कर सकते हैं।

  • Live:- लाइव के के ऑप्शन में आपको Astrologers Live नजर आयेंगे आप उनको देख सकते हैं और आप उनको Comment करके बात भी कर सकते हैं और वो जो भी बात करेंगे या जिस भी समस्या का समाधान बतायेंगे आप उनकी बात सुन सकते हैं।
  • Call:- कॉल के ओपसन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Astrologers की लिस्ट आ जाएँगी आप उन सभी Astrologers से कॉल करके बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
  • Pooja:- पूजा के ओपसन पर क्लिक करने बाद आपके सामने बहुत सारी पूजा आ जाएगी आप जो भी पूजा करवाना चाहते हैं। वहां पर Astrologers की प्राइस और Book Now का ओपसन मिलेगा आप Astrologers को बुक बुक कर सकते हैं।

इस तरह से आप Astrology App Ka Use कर सकते हैं हमें उम्मीद हैं, की आपको Astrology App Kya Hai और Astrology App Download कैसे करें के बारे में सारी जानकारी मिल गयी होगी।

Best Astrology App In India Free

Leave a Comment