सिर्फ 1 मिनट में Airtel Balance और Data चेक करें – Airtel Ka Data Kaise Check Kare

Airtel Ka Data Kaise Check Kare:- अगर आप एयरटेल सिम का यूज करते हैं, और आप अपनी Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare के बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं हैं। एयरटेल सिम में बैलेंस कैसे चेक करते हैं, तो आपको घबराने की कोई बात नहीं हैं। क्योकिं आज हम आपको Airtel Ka Net Balance Kaise Check Kare और Airtel Balance Kaise Check Kare के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

आजकल हम सभी इन्टरनेट का इस्तेमाल करते रहते हैं। जैसे की सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेम्स और इंटरनेट ब्राउज़िंग इन सभी कार्यों के लिए हमें डाटा जरूरत होती है। और जब हम अपने मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते हैं, तो हमें अपने डाटा बैलेंस की जानकारी होना आवश्यक होती हैं। ऐसे में हमारे लिए एयरटेल बैलेंस जी जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता हैं।

Airtel Ka Data Kaise Check Kare

एयरटेल सीम में मोबाइल डेटा चेक करने के कई तरीके हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से एयरटेल सिम का नेट बैलेंस चेक कर सकते हैं। आज हम आपको चार तरह से Airtel Data चेक करने के तरीके बतायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप सरता से Airtel Balance देख सकते हैं।

  • Airtel Ussd Code
  • My Airtel App
  • Message App
  • Customer Support Helpline Number

उपर बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके आप आसानी से डेटा कितना बचा हुआ है, आपका बैलेंस कब पूरा होगा या कब आपको नया डेटा पैक खरीदने की आवश्यकता होगी। इन सभी का पता आप आसानी से लगा सकते हैं वो भी एक दम फ्री में।

USSD कोड का उपयोग करके Airtel Ka Data Kaise Check Kare

Airtel USSD Code का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने डाटा का पता लगा सकते हैं। यह बहुत आसन तरीका हैं। इसमें आपको Airtel द्वारा दिया गया एक कोड को डायल करना हैं। फिर आपके सामने आपका डाटा बैलेंस आ जायेगा।

  • पहले आपको अपने मोबाइल में डायलर खोलना होगा।
  • अब आपको अपने डायलर में *121# या *123# Ussd कोड लिखर के कॉल करना हैं।
  • अब आपको एक मेनू मिलेगा जिसमें विभिन्न विकल्प होंगे, जैसे डाटा बैलेंस की जानकारी, उपयोगिता या डेटा पैक की विवरण, और अन्य सेवाओं की जानकारी।

इस तरह से आप USSD कोड का इस्तेमाल करके कुछ ही सेकंड के अंदर अपना बैलेंस देख सकते हैं।

My Airtel App डाउनलोड करके

My Airtel App बैलेंस देखने का दूसरा तरीका हैं। माध्यम से आप एयरटेल सिम का बैलेंस चेक कर सकते हैं। वो भी बिल्कुल आसानी से हमने My Airtel App से डाटा चेक करने की स्टेप निचे बताई हैं। जिसे आप फॉलो कर के अपना डाटा देख सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन के स्टोर या गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर ले।
  • अब Search Box में My Airtel App लिख कर के Search कर दे।
  • अब My Airtel App को इनस्टॉल या डाउनलोड कर ले।
  • आपको ऐप को खोलना है। आपको अपनी एयरटेल सिम के साथ साइन इन करना होगा।
  • जब आप ऐप में साइन इन कर लेंगे , तो आपको एयरटेल एप की होमस्क्रीन दिखाई देगी जहाँ पर आपको बहुत सरे ओपसन दिखाई देंगे।
  • इतना करने के बाद में आपको Services सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबसे ऊपर ही आपको आपका कितना Data बचा हुआ है, पता चल जायेगा।

ग्राहक सहायता हेल्पलाइन पर कॉल करके

यदि आप इन तरीकों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं या आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप एयरटेल के ग्राहक सहायता हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। आप उन्हें अपनी समस्या बता सकते हैं और अपने मोबाइल डेटा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ग्राहक सहायता टीम आपकी समस्या को समझेगी और उचित दिशा-निर्देशन प्रदान करेगी ताकि आप अपने डेटा का उपयोग सही ढंग से कर सकें।

Message से Airtel Ka Data Kaise Check Kare

  • मैसेज से एयरटेल का बैलेंस चैक करने के लिए आपको सबसे पहले Sms/Message को ओपन करे।
  • अब “Data” लिखें और इसे 121 पर भेजें।
  • इतना करने के बाद में आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके एयरटेल मोबाइल डेटा की सारी जानकारी होगी।

इस तरफ से आप माय एयरटेल एप के माध्यम से अपना डाटा पता कर सकते हैं।

Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kare

  • पहले आपको अपने मोबाइल में डायलर खोलना होगा।
  • अब आपको अपने डायलर में *121# लिखर के कॉल करना हैं।
  • इतना करने के बाद आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर डाटा बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
  • जिसमें विभिन्न विकल्प होंगे, जैसे आपका बैलेंस कितना हैं, कितने मैसेज हैं, डाटा बैलेंस की जानकारी, उपयोगिता या डेटा पैक की विवरण, और अन्य सेवाओं की जानकारी।

इस तरह से आप Airtel Sim Ka Balance Kaise Check Kar सकते हैं।

How To Check Mobile Data In Airtel

निष्कर्ष

हमने आपके चार तरीके बताये हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप Airtel Ka Data Check Kar सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हैं, तो आप इसे अपने दोस्तों या परिवार वालो के साथ जरुर शेयर करें जिनसे उनको भी इस जानकारी के बारे में पता लग सके।

हमें उम्मीद हैं, की आपको हमारी पोस्ट Airtel Ka Data Kaise Check Kare पसंद आयी होगी। और साथ ही आज की इस Post में आपको Airtel Ka Data Kaise Check Kare के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवायी हैं वह सब 100% Real हैं।

अगर आपको हमारी पोस्ट Airtel Ka Data Kaise Check Kare & Airtel Me Net Balance Kaise Check Kare के बारे में कोई भी परेशानी हैं, तो आप हमे Comment करके ज़रूर बताएं। जिससे की हम आपकी समस्या को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि वे भी इस जानकारी को प्राप्त कर सके।

Leave a Comment