एआई से फोटो कैसे बनाये 2023 AI Se Photo Kaise Banaye

AI Se Photo Kaise Banaye:- क्या आप भी अपनी फोटो को अच्छी बनाना चाहते हैं? क्या आपको भी फोटो एडिटिंग में दिलचस्पी है। अगर हां, तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। क्योकिं आज के इस लेख में, हम आपको एआई फोटो कैसे बनाएं, यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी भी फोटो को एआई में कैसे बनाये या अच्छी कैसे बनाये।

अगर आपको फोटो एडिटिंग का शौक हैं या आपको फोटो एडिटिंग नहीं भी आती हैं तो आप AI Photo Editing App की मदद से बहुत शान्दार फोटो बना सकते हैं। इन्टरनेट पर बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन हैं जो एआई बेस्ड हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपनी फोटो को एडिट कर सकते हैं और उस फोटो को एआई में भी बदल सकते हैं।

आजकल हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर पोपुलर होना चाहता हैं तो आपको AI Avatar Photo And Video को उपलोड करना चाहिए, क्योकिं यह ट्रेंड चल रहा हैं। अगर आपको एआई अवतार फोटो कैसे बनाते हैं ? के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आपको उदास होने की कोई जरूरत नहीं हैं। आज हम आपको AI Se Photo Kaise Banaye ? और AI Image Genrate, Ai Photo Editor APK की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी फोटो विडियो कैसे बनाये के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

AI क्या है ?

एआई (AI) का पूरा नाम “Artificial Intelligence” होता है। एआई कम्प्यूटर विज्ञान और मशीन लर्निंग का ही पार्ट होता हैं। जिसमे मनुष्य की जैसे सोचने, समझने, सीखने और समस्याओं का समाधान करने की क्षमता होती हैं। आसान शब्दों में कहें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसा मशीन सिस्टम है। जिसमे सोचने और समझने की शक्ति बिल्कुल इंसानों की तरह से होती है।

एआई के पास सारी जानकारी होती है एआई से आप कुछ भी पूछ सकते हैं उसका आपको सही जवाब मिलेगा। आपने अपने फ़ोन में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल जरुर किया होगा वह भी एआई ही हैं। गूगल असिस्टेंट से आप कुछ भी पूछ सकते हैं बाते कर सकते है उसके पास हर चीज का जवाब होता ही हैं।

AI Photo Editor क्या है ?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से फोटो एडिटिंग करना बहुत ही आसान होता है। एआई फोटो एडिटर ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को नया लुक दे सकते हैं। जो दिखने में काफी अच्छी होती हैं एआई फोटो एडिटर एप्लीकेशन में विभिन्न फ़ीचर्स, टूल्स और एल्गोरिदम्स का उपयोग होता है जिसके कारण फोटो सुंदर और आकर्षित बनती हैं।

AI Photo Editor किसी भी फोटो को अपने आप समझ लेता है जैसे कि रंग, कंट्रास्ट, स्केच इफ़ेक्ट्स, फ़िल्टर्स, टेक्स्ट जोड़ना आदि के बारे में खुद ही पता लगा लेता हैं और उसके अनुसार वह शान्दार फोटो बना कर के देता हैं।

AI Se Photo Kaise Banaye

एआई से फोटो आप AI App और A I Website इन दो तरीको से बना सकते हैं आज हम आपको इन दोनों तरीको के बारे में बतायेंगे सबसे पहले हम एआई वेबसाइट से एआई फोटो कैसे बनाये के बारे में जानेंगे हमने निचे की तरफ एआई वेबसाइट के बारे में बाताया हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो को एआई में कन्वर्ट कर सकते हैं

उसके अलवा आप किसी भी फोटो को एआई में भी डाउनलोड कर सकते हैं एआई वेबसाइट से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं ओर किसी भी फोटो पर टेक्स्ट लिखा हुआ भी साफ़ कर सकते हैं तो चलिए अब जानते हैं AI Image Generetor Website कौन कौन सी हैं

AI Websites

इन्टरनेट पर आपको A I Website बहुत सारी मिल जायेंगी जिनकी मदद से आप किसी भी फोटो को एआई में कन्वर्ट ओर डाउनलोड कर सकते हैं। हमने कुछ AI Website के बारे में निचे की तरफ बताया हैं। जिनकी मदद से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। इसके अलावा अपनी फोटो को अलग ही लुक दे सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को खोलना हैं।
  • खोलने के बाद Clipdrop.Co लिखाकर के सर्च करना हैं।
  • अब आपको इस वेबसाइट में Sign In या Try For Free में से किसी भी एक पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपके सामने बहुत सारे Tools आ जायेंगे उनमे से आपको Stable Diffusion Xl पर क्लिक करना हैं।

  • इतना करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जिसकी भी AI Image Download करना चाहते हैं उसका नाम लिखकर के Generate पर करना हैं।

  • क्लिक करने के बाद में आपके सामने A I Image Generate होकर के आपके सामने आ जाएगी आप चाहो तो इन इमेज को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते हैं

  • अगर आपको AI Photo अच्छी नहीं लगी तो आप इन्हें बदल भी सकते है उसके लिए आपको Search Box के पास No Style का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं।

  • क्लिक करने के बाद में आपके सामने बहुत सारे ओप्सन आ जायेंगे उनमे से आप किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं और A I Website आपको उस तरह की फोटो Generateकरके देगी।

इस तरह से आप A I Websites की मदद से एआई फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं।

AI Photo Editor Online Free

अगर आप अपनी फोटो को A I की मदद से फोटो एडिट करना चाहते है तो हमने आपके लिए निचे एआई वेबसाइट के बारे में बताया हैं। उस एआई वेबसाइट की मदद से आप अपनी फोटो को कुछ ही समय में Edit कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में ब्राउज़र को खोलना है।
  • फिर आपको Www.Befunky.Com लिखाकर के सर्च करना हैं।

अब आपको Get Started बटन पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपके सामने तिन ओपसन आयेंगे Photo, Collage, Desingn इनमे से आपको अपने अनुसार किसी भी एक पर क्लिक करना हैं अगर आप फोटो को Edit करना चाहते हैं तो Edit A Photo बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपको इमेज बटन पर क्लिक करके अपनी इमेज को सलेक्ट करना हैं।

  • अब आपको Artsy बटन पर क्लिक करके आपके पास AI Convert के बहुत सरे ओप्सन आ जायेंगे करना हैं उनमे से आप किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं।

  • क्लिक करने के बाद आपकी फोटो में परिवर्तन होने लगेगा।

  • अगर आप इसके अलवा और भी एडिटिंग करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं।
  • एआई फोटो को Save करने के लिए आपको उपर की तरफ Save बटन मिलेगा उस पर क्लिक करना हैं।

इस तरह से आप AI Photo Editor Website की मदद से एआई फोटो बना सकते हैं।

AI Background Remover

क्या आपको पता हैं आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड एआई की मदद से रिमूव कर सकते हैं। अगर आप भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं, तो निचे बताई गयी स्टेप को ध्यान से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने फ़ोन या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को खोलना हैं।
  • खोलने के बाद Clipdrop.Co लिखाकर के सर्च करना हैं।
  • अब आपको Try For Free बटन पर क्लिक करना हैं।

  • अब आपको Remove Background बटन पर क्लिक करना हैं।

  • क्लिक करने के बाद में आपको एक इमेज सलेक्ट करनी हैं।

  • इमेज सलेक्ट करने के बाद में आपकी फोटो का AI Background Remover कर देगा अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फोटो को डाउनलोड या सेव कर सकते हैं।

इस तरह से आप AI की मदद से बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं।

Ai Photo Editor Apk

अब हम AI Photo App की मदद से AI Photo Kaise Banaye के बारे में सिखने हमने निचे की तरफ AI Photo Editor Apps के बारे में बताया हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटोज को एआई में कन्वर्ट कर सकते हैं।

Ramini App Se AI Photo Kaise Banaye

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Ramini App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद Get Started बटन पर क्लिक करके Accept All And Continue बटन पर क्लिक करें।

अब आपको निचे की तरफ तिन ओप्सन मिलेंगे उनमे से आपको AI Photos पर क्लिक करके Lets Do It बटन पर करना है।

  • अब आपको अपना जेंडर सलेक्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना हैं।

  • इसके बाद आपको 8 फोटोज को सलेक्ट करके Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Generate AI Photo बटन पर क्लिक करके अपनी फोटो को एआई में कन्वर्ट कर सकते हैं।

AI Se Photo Kaise Banaye FAQS:-

क्या AI से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप AI की मदद से कोई भी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या एआई फोटो बनाने के लिए एआई ऐप्स की जरीरत होती हैं ?

जी हाँ, एआई फोटो बनाने के लिए आप एआई ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। एआई ऐप की मदद से आप जल्दी से फोटो को एडिट कर सकते हैं।

क्या एआई वेबसाइट से फोटो को डाउनलोड कर सकते हैं ?

जी हाँ, आप एआई वेबसाइट से किसी भी इमेज को एआई में कन्वर्ट करके उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या एआई की मदद से किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं ?

हाँ, आप एआई टूल्स की सहायता से किसी भी इमेज का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। इसके अलावा आप एआई की मदद से फोटो का बैकग्राउंड चेंज भी कर सकते हैं।

क्या एआई की मदद से एआई वीडियो बनाया जा सकता है ?

जी हाँ, आप एआई की मदद से किसी भी वीडियो को एआई में कन्वर्ट कर सकते हैं।

क्या मैं एआई की मदद से फोटो क्लिक कर सकता हूँ ?

हाँ, आप एआई की मदद से लाइव फोटो क्लिक कर सकते हैं।

क्या मैं एआई का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर सकता हूँ ?

जी हाँ, आप एआई का इस्तेमाल आपके फ़ोन और कंप्यूटर में भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस लेख में हमने सीखा कि AI Se Photo Kaise Banaye और अपनी तस्वीरों को कैसे बेहतर बना सकते हैं। एआई फोटो एडिटिंग का इस्तेमाल करके आप अपनी तस्वीरों को एक नया रूप दे सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को निखार सकते हैं।

Leave a Comment